the kalamkar logo

The Kerala Story Box Office Day 8: द केरल स्टोरी ने तोड़ डाला सलमान की इस फिल्म का रिकॉर्ड, 90 करोड़ से हुई पार

The Kerala Story Box Office Day 8:द केरल स्टोरी फिल्म का जल्वा सात दिन के बाद भी देखने को मिल रहा है। हाल ही में बॉक्स ऑफिस की तरफ से 8वें दिन का आंकड़ा भी आ गया है। लेकिन खबर मिली है कि सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को इस फिल्म ने पछाड़ दिया है। 

 | 
द केरल स्टोरी का बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन

The Kalamkar, Viral Desk The Kerala Story Box Office Day 8: द केरल स्टोरी विवादित फिल्मों की सूची में शामिल की जा रही है। लेकिन फिर भी फैंस इस  फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं। रिलीज से पहले ही यह फिल्म चर्चा में बनी हुई थी। लेकिन अब लगातार बॉक्स (the kerala story box office collection day 8) ऑफिस पर फिल्म का जल्वा देखने को मिल रहा है। 

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ औऱ ही कह रहा है, जिससे ये पता लगा रहा है कि फिल्म फैंस के दिल में जगह बना रही है। सोशल मीडिया पर लगातार फिल्म के चर्चे हो रहे हैं। लेकिन फैंस को एक बात की निराशा लगातार खा रही है। 

जो हैं किसी की भाई किसी  की जान फिल्म का पीछे रह जाना है। जी हीं, सलमान की इस फिल्म को केरल स्टोरी ने पिछे छोड़ दिया है। इसी को देखते हुए सलमान के फैंस की और से दुखी वाला रिएक्शन देखने को मिल रहा है। इस फिल्म ने आठवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. 

मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म ने आठवें दिन 12.50 करोड़ की कमाई की है, जिसे मिलाकर फिल्म की कुल कमाई 93.86 के पास चली गई है। आप इस आंकड़े से पता लगा सकते हैं कि फिल्म को फैंस द्वारा किस प्रकार से पसंद किया जा रहा है. 

किसी का भाई किसी की जान रह गई पीछे 

वहीं अब बात करें सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान की तो, फिल्म ने पहले हफ्ते में जहां 90 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं आठवें दिन फिल्म ने 2.35 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद फिल्म की कमाई 92 करोड़  के आंकड़े को पार नहीं कर पाई थी। फिल्म द केरल स्टोरी एक नये रिकॉर्ड की ओर जा रही है। 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो द केरल स्टोरी की फर्स्ट वीक की कमाई से ही पता किया जा सकता है। क्योंकि यह फिल्म फैंस के दिल को छू रही है. हर फैंस पहले वीक की कमाई से अंदाजा लगा रहा है कि यह फिल्म 250 करोड़ की कमाई कर सकती है। गौरतलब है कि फिल्म को 12 मई को 37 देशों में रिलीज करने का निर्णय लिया है। लेकिन विवादों में भरी ये फिल्म लगातार बैन की जा रही है। जी हां मिली जानकारी से पता लगा है कि इस फिल्म को 11 राज्यों में बैन कर दिया (the kerala story box office collection day 8) था। 

फिल्म में दिखे ये कलाकार 

बता दें, फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी मुख्य भूमिका के रूप में काम किया है. फिल्म में सभी सितारों की एक्टिंग लाजवाब रही है. साथ ही दर्शकों के द्वारा भी फिल्म को अच्छा रिसपोंस मिल रहा है।