The Kapil Sharma Show: एक बार फिर बंद होने जा रहे हैं ''द कपिल शर्मा शो'', जानें क्या है इसके पीछे का कारण
छोटे पर्दे का मशहूर टीवी शो The Kapil Sharma शो (The Kapil Sharma Show) फिर के बार बंद होने जा रहे हैं. हर फैंस इस खबर सुनने के बाद खुद को निराश महसुस कर रहे हैं.

The Kalamkar, Viral Desk रिपोर्ट के मुताबिक जून में इसका आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट होगा। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से शो के बंद होने के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं.
'The Kapil Sharma शो' (The Kapil Sharma Show) का नाम आज देश के चर्चित शो की सूची में शामिल किया जाता है. लेकिन एक बार फिर शो के दर्शकों के लिए निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. बता दें कि कपिल शर्मा शो एक बार फिर से बंद होने जा रहा है.
एक ओर जहां शो में खूब कॉमेडी होती है तो दूसरी ओर सेलेब्स भी शो पर उनकी फिल्म- वेब सीरीज को प्रमोट करने आते रहते हैं, जहां भरपूर मस्ती देखने को मिलती है। इस बीच कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो की मिली इस खबर ने हर फैंस को दुविधा में डाल दिया है. किसी को समझ नहीं आ रहा है कि इतना पॉपुलर शो एकदम से कैसे बंद होने जा रहा है.
ऑफ एयर होने जा रहा है हंसी का ये शो
The Kapil Sharma शो एक बार फिर से ऑफ एयर होने जा रहा है। दरअसल इन ब्रेक्स के दौरान एक ओर जहां सेलेब्स को अपनी पर्सनल लाइफ के लिए टाइम मिल जाता है तो दूसरी ओर मेकर्स को भी शो में कुछ नये बदलाव लाने के लिए कुछ समय की आवश्यकता होती है.
ऐसे में बिना ब्रेक के ये सारे काम एकसाथ पूरे नहीं हो सकते हैं. इसी को देखते हुए कपिल शर्मा और मेकर्स ने शो को एक बार विराम देने का फैसला किया है. फैंस को बता दें कि ये पूरी तरह से बंद नहीं होने जा रहा है. यह केवल कुछ ही समय के लिए बंद होने वाला है. मिली जानकारी के मुताबिक शो का आखिरी एपिसोड जून में टेलीकास्ट होगा।
कंटेंट और कास्ट को ज्यादा बेहतर करने के लिए लिया ब्रेक
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस शो को ज्यादा समय के लिए नहीं बद किया जाना है. क्योकिं शो में कुछ एक बदलवा ऐसे हैं जो एक समय के बाद करने जरुरी होते हैं. 'द इंडियन एक्सप्रेस' से मिली जानकारी के अनुसार, 'सीजनल ब्रेक्स से मेकर्स को टाइम मिलता है कि वो कंटेंट और कास्ट को और बेहतर करने के बारे में सोच सकें। कॉमेडी करना आसान नहीं है, और एक्टर्स को भी अपनी पर्सनल लाइफ जीने के लिए कुछ समय का ब्रेक देना जरुरी होता है. हर कोई नई एनर्जी के साथ आने के लिए कुछ समय का ब्रेक लेता है. सूत्र ने ये भी बताया कि शूट मई में खत्म हो जाएगा और आखिरी एपिसोड जून में आने वाला है.
कितने समय के लिए बंद होने वाला है शो
सूत्र ने आगे कहा, 'कपिल शर्मा के कुछ इंटरनेशनल टूर भी हैं इस दौरान, तो ऐसे में ब्रेक का फैसला शो के सभी किरदार और मेकर्स ने मिलकर लिया है. टीम कोशिश कर रही है कि जल्द ही नई एनर्जी के साथ सो को दोबारा शुरु किया जाना है. टीम के सदस्यों ने नए एपिसोड को भी प्लान किया है.
जल्द ही शो को बदोबारा शुरु किया जाना है ताकि फैंस इसे ज्यादा समय के लिए मिस ना करें. लेकिन इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है कि यह ब्रेक कितने समय के लिए होने वाला है. याद दिला दें कि साल 2021 और 2022 में भी ऐसा ही ब्रेक लिया गया था और उस समय शो पूरे एक साल के लिए बंद रहा था. उस समय फैंस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.