Nora Fatehi को प्यार के जाल की फ़साने कोशिश कर रहा है Sukesh Chandrasekhar, इस लिस्ट में सैफ अलि खान की बेटी का नाम भी है शामिल
Bollywood की मशहूर आइटम नंबर एक्ट्रेस Nora Fatehi का नाम तो आपने सुना ही होगा. फिश की तरह अपनी कमर को हिलाने वाली एक्ट्रेस नोरा को ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपने जाल में फंसाने की कोशिश की है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

The Kalamkar, Viral Desk सुकेश ठग ने अपनी इस कला को और ज्यादा वितरित करना शुरु कर दिया है. खबर मिली है कि इस ठग की नजर अब आइटम सॉन्ग में डांस का जल्वा बिखरने वाली नोरा पर भी पड़ गई है. पटियाला कोर्ट में मंगलवार को नोरा और जैकलीन के ब्यान को दर्ज किया है. इस ब्यान में नोरा को सुकेश ठग द्वारा दिये गये ऑफर के बारें में जानकारी दी गई है. दोनों अभीनेत्रियों ने ब्यान में कहा है कि पैसे की लालच देकर सुकेश महिलाओं का यूज कर रहा है. सुकेश पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Nora Fatehi ने इंटरव्यू में क्या बोला
India Today चैनल से मिली जानकारी के मुताबकि नोरा ने कहा है कि सुकेश पिंकी ईरानी नाम की एक दोस्त को बीच में लेकर नोरा को ऑफर कर रहा है. नोरा ने कहा कि सुकेश ने ऑफर में एक बड़ा घर और विलासिता रहने की बात कही है. साथ ही सुकेश ने नोरा का प्रपोज भी किया है. वह उन्हें अपनी प्रेमिका बनाना चाहते हैं. पिंकी नोरा को सुकेश की तरफ से चिढा रही थी कि वह सुकेश का ऑफर स्वीकार करे. नोरा ने ये भी कहा कि सुकेश का कहना है कि आप जैकलीन का लाइन में ही है.
Nora ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि सुकेश के फ्रॉड आदमी है. नोरा ने यही भी दावा किया है कि उनका सुकेश के साथ कोई सीधा लिंक नहीं है. पिंकी के जरिए सुकेश उससे बात करता था. यही नहीं नोरा ने ये भी कहा कि सुकेश ने उन्हें पुछताछ के लिए ईडी ऑफिस में आंमत्रित किया गया था. नोरा ने कहा कि पहली बार वहीं ही सुकेश के साथ उनकी पहली मुलाकात हुई थी. इससे पहले नोरा को सुकेश के ठगी के मामलों के बारे में पता नहीं था.
Jacqueline Fernandez ने भी सुकेश पर गंभीर आरोप लगाए हैं
Jacqueline Fernandez ने भी सुकेश पर गंभीर आरोप दागे हैं. जैकलीन ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा है कि उन्हें सुकेश ने पैसों को ऐसो आराम की जिंदगी के नाम पर ठगा है. जैकलीन को पिंकी ने सुकेश के बारे में बताया था। पिंकी ने सुकेश को गृह मंत्रालय का अधिकारी बताकर जैकलीन के साथ मुलाकात करवाई थी.
पिंकी ने इस बात पर भी तंज कसा कि सुकेश जयललिता के परिवार से संबंध रखता है. सुकेश सन टीवी के मालिक होने के कारण बड़ी बड़ी बातें जैकलीन पर थोप रही है. साथ ही सुकेश ने कहा कि वह जैकलीन को लेना चाहते हैं। जैकलीन से कई बार वीडियो कॉल पर बात हुई, इस दौरान जैकलीन को ठगी के बारे में बिल्कुल भी नहीं पता था. लेकिन अभी सुकेश की ठगी का पता पूरे देश की लग गया है.
सुकेश फिलहाल तिहाड़ जेल में सजा काट रहे है। उसके खिलाफ 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। उन्होंने जैकलीन, नोरा जैसी कई अभिनेत्रियों को महंगे तोहफे देकर अपने जाल में फंसाकर उनके साथ गलत काम किया है. इसी बीच पुलिस ने पिंकी के खिलाफ भी ठगी में साथ देने का मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि ठगी की लिस्ट में मसारा अली खान, चाहत खन्ना का नाम भी जुड़ा है। सुकेश ने फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कई महिलाओं को अपनी ठगी का शिकार किया है.