Sooraj Pancholi News: जिया खान के साथ रिलेशन को लेकर सूरज पंचोली ने किया खुलासा, बोले- हमारी बीच नहीं हुआ है...
Sooraj Pancholi talks about his relationship with Jiah Khan:अभिनेत्री जिया खान सुसाइड केस में जांच के 10 साल के बाद सीबीआई का फैसला जारी हुआ है. टीम का ये फैसला हर फैंस को हैरान कर रहा है. इस मामले में मुख्य आरोपी रहे अभिनेता सूरज पंचोली को अदालत से बरी कर दिया गया है. आरोप मुक्त होने के बाद अभीनेता ने जिया और अपने प्यार के बारें में कुछ जानकारियां दी है.

The Kalamkar, Viral Desk एक इंटरव्यू के दौरान सूरज ने कहा कि मैं जिया को केवल पिछले पाचं महीनों से ही जानता था. इतने कम समय में मेरे लिए यह समझना बेहद मुश्किल था कि जिया डिप्रेशन की बीमारी से जुझ रही है। अभिनेता ने कहा, ''आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि मैं उसे केवल पांच महीने से जानता था, यह रिश्ता कोई ज्यादा लंबा नहीं था. बहुत कम समय के लिए ये रिश्ता चला था।
Sooraj Pancholi talks about his relationship with Jiah Khan Said he knew her only for five months
मैं उसे शायद छह महीने से पूरी तरह से जानता था, उनमें से पांच महीने तक हम रिलेशन में रहे थे। यह जानना बहुत मुश्किल हो सकता है कि कोई व्यकित पिछले पांच महीनों में किसी बीमारी से जुझ रहा है और मझे भी ऐसी कोई प्रतिक्रिया जिया खान में नहीं नजर आई थी. उस उम्र में, मैं उस स्थिति को समझने के लिए भी थोड़ा बहुत अपरिपक्व भी था कि इन चीजों से ये काम भी हो सकता है।
परिवार को देना चाहिए था एक्ट्रेस का साथ
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने जिया के परिवार को इस बात की खबर भी दी थी कि आपके बेटी डिप्रेशन जैसी भयानक बीमारी का शिकार हो गई है. जिया के इस समय में उसका मैनें बहुत साथ दिया था. मुझसे जितना हो सकता था मैंने किया था. लेकिन मैं एक बार फिर से ये याद दिलाना चाहुंगा कि उस समय मैं सिर्फ 20 साल का था। उस उम्र में मैं अपना ख्याल ठीक से रखना किसी के बस के नहीं था। ये उम्र ही ऐसी होती है. लेकिन फिर भी मैनें इतनी छोटी उम्र में भी जिया का ख्याल रखने के की कोशिश की थी।
Sooraj Pancholi talks about his relationship with Jiah Khan Said he knew her only for five months
उस समय परिवार की थी जरुरत
अभिनेता ने कहा कि उसे मेरी नहीं, उसके परिवार की जरूरत थी जिसे उसका साथ देना चाहिए था. दुखद सच्चाई यह है कि उसका परिवार और उसकी मां जिया की जिंदगी में तभी मौजूद थे, उस समय उन्हें आर्थिक मदद करने की जरुरत थी। जिया खान के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में केवल तीन ही फिल्मों में काम किया था.
Delhi Metro में लड़की के बगल में बैठ लड़का निकाल लगा हिलाने, वायरल हुआ वीडियो
Sooraj Pancholi talks about his relationship with Jiah Khan Said he knew her only for five months
जिया खान ने अमिताभ बच्चन के साथ की थी करियर की शुरुआत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेत्री ने 2007 में निशब्द में अमिताभ बच्चन के साथ अपनी शुरुआत की थी। साल 2008 में वह गजनी में आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई दिखाई दे रही थी। इसके बाद वह साल 2010 में मल्टीस्टारर सुपरहिट फिल्म काफी हिट रही थी।