Smriti Irani Sushant: सुशांत को याद कर रो पड़ीं स्मृति ईरानी- मैंने उससे कहा था कि तुम कभी ना करना ये काम
Smriti Irani Sushant:स्मृति ईरानी के द्वारा हाल ही में एक इंटरव्यू दिया गया है. जिसमें वह सुशांत की बात करते करते रोने लग जाती है. जिसके बाद वह कहती है कि जब उन्हें सुशांत की मौत की खबर मिली तो क्या रिएक्शन था। स्मृति ने बताया कि उन्होंने सुशांत की वह जिंदगी में ऐसा काम कभी ना करें. लेकिन फिर भी वह नहीं रुका.

The Kalamkar, Viral Desk सुशांत सिंह राजपूत की 2020 में हुई मौत ने हर किसी को सदमा दे दिया था। वह सदमा और जख्म आज भी लोगों को रुला देता है. परिवार हर पल ही बेटे के जाने का गम झेल रहा है, फैन्स भी एक्टर को याद कर रोने लग जाते हैं. लेकिन फिर भी सुशांत की मौत का इंसाफ नहीं दिया जा रहा है.
इसी बीच Smriti Irani ने सुशांत सिंह राजपूत के द्वारा एक बार फिर सुशांत को सुर्खियों में ला दिया है. वह उन्हें याद कर रोने लग जाती है. स्मृति ईरानी ने बताया कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत से कहा था कि वह कभी खुद को मारें ना. लेकिन पता नहीं ऐसा क्या दिन आ गया कि उसे इस हद तक जाना पड़ा.
केंद्रीय मंत्री और पूर्व एक्ट्रेस Smriti Irani ने यह बात हाल ही नीलेश मिश्रा को दिए इंटरव्यू में कहा गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Sushant Singh Rajput 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। दावा किया गया कि सुशांत ने आत्महत्या की है. ऐसे में आप सोच सकते है कि इतना बड़ा स्टार ऐसा काम क्यों कर सकता है.
Fashion Style: Urfi Javed ने टॉयलेट पेपर से ढ़का बदन, फैंस बोले- इससे तो साफ करते हैं...
लेकिन एक्टर की मौत की गुत्थी आज तक अनसुलझी है। कोर्ट ने भी यह साबित किया है कि सुशांत ने सुसाइड किया है. लेकिन फैंस को ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सुशांत को मारा गया है. बता दें कि जिस हॉस्पिटल में सुशांत का पोस्टमॉर्टम किया गया था, वहां के एक मोर्चरी स्टाफ मेंबर ने दावा किया था कि सुशांत की हत्या की गई थी। सुशांत की मौत की जांच अभी भी की जा रही है, लेकिन इस बात का कोई सुबूत नहीं मिला है कि सुशांत को जान से मारा गया है.
'सुशांत से कहा था अपने आप को मारना मत'
जिस दिन सुशांत की मौत हुई, उस दिन की घटना का जिक्र करते हुए Smriti Irani ने कहा, 'जिस दिन सुशांत की मौत हुई तब उन दोनों के बीच एक वीडियो कॉन्फ्रेंस हुई थी. जिसमें ईरानी ने कहा था कि वह ऐसा काम कभी ना करे जिससे उसके परिवार को दुख लगे.
Fashion Style: Urfi Javed ने टॉयलेट पेपर से ढ़का बदन, फैंस बोले- इससे तो साफ करते हैं...
जिसके बाद वह कहती है कि मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रहा था तो मैंने कहा कि प्लीज बंद कर दो। मुझे लगा कि उसने मुझे फोन क्यों नहीं किया? वह मुझे एक बार तो कॉल करना था. मैंने उस लड़के से कहा था कि तुम यार मारना मत. लेकिन शायद सुशांत को मेरी यह बात अच्छी ना लगी हो.
सुशांत को याद कर रो पड़ीं स्मृति ईरानी
Smriti Irani ने बताया कि वह सुशांत को जानती थीं क्योंकि उन दोनों के सेट मुंबई में एक-दूसरे के पास ही थे. दोनों के बीच काफी बोडिंग हो गई थी. उन्होंने कई बार सुशांत को सेट पर काम करते हुए देखा था। यही नहीं, स्मृति ईरानी जब सूचना और प्रसारण मंत्री थीं तो उन्होंने सुशांत को IFFI के स्टेज पर मास्टरक्लास के लिए भी आमंत्रित किया था. लेकिन सुशांत की मौत की खबर मिलने के बाद से ही स्मृति ईरानी का बुरा हाल हो गया था।
अमित साध को किया था फोन
Smriti Irani को लगा कि कहीं अमित साध किसी तरह की कोई 'बेवकूफी' वाला काम ना कर दे. वह कभी कोई गलत कदम ना उठा ले. इसलिए वह उसी समय सुशांत को कॉल करती है. स्मृति ईरानी इस दौरान रो पड़ीं और फिर बोलीं, 'मैं अमित साध के लिए सहम गई थी. मैनें तुरंत ही उन्हें फोन किया और उसका हालचाल पूछा। मुझे पता था कि कुछ गड़बड़ करेगा बच्चा। उसने मुझे कहा कि मुझे अब यहां नहीं रहना है. इतना कहने के बाद वह कॉल काट देता है.
Fashion Style: Urfi Javed ने टॉयलेट पेपर से ढ़का बदन, फैंस बोले- इससे तो साफ करते हैं...
क्या किया इस बेवकूफ ने। मुझे महसूस हुआ कि कुछ तो गलत होने वाला है. पब्लिसिस्ट रोहिनी अय्यर ने मुझसे कहा था कि मैं बिल्कुल डरी हुई हूं। प्लीज कोई उसके बारे में एक बार तो पता करो यार. तब उसने अमित को कॉल किया और बात की।
फिर अमित ने मुझसे पूछा कि आपके पास कुछ काम है क्या. जिसके बाद मैनें कहा कि हां सर है मेरे पास काम, लेकिन फिर भी बात करते हैं।' स्मृति ईरानी के मुताबिक, उन्होंने अमित साथ से 2 घंटे तक बातें की थी. ईरानी जब भी उस पल को याद करती है तो उसकी आखों में पानी आ जाता है.