the kalamkar logo

Sidhu Moosewala Song 2023| Sidhu Moosewala Song Mera Na Full Hd Video|यहां देखें सिद्धू मुसेवाला का पूरा गाना ''मेरा नां''

Sidhu Moosewala New Song: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का नया गाना 'मेरा ना' सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है. जानकारी मिली है कि इस गाने के लोगों द्वारा बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है. 

 | 
Sidhu Moose Wala का नया गाना Mera Na रिलीज

The Kalamkar, Viral Desk Sidhu Moosewala New Song: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने अपनी आवाज से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. मौत के बाद आज भी फैंस सिद्धू के गानों पर जिंदा है. हर फैंस उन्हें गानों के माध्यम से उन्हें याद करते हैं. वहीं आज यानी 7 अप्रैल को उनका एक नया गाना रिलीज किया गया है, जिसका टाइटल है ‘मेरा ना’.

बीते साल सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और इस हत्या का सारा जिम्मा बिश्नोई गैंग ने लिया था. सिद्धू की मौत ने हर फैंस की आखों में आसूं लगा दिये थे. लेकिन आज भी फैस Sidhu Moosewala को बहुत प्यार देते हैं. 

Sidhu Moosewala की मौत ने परिवार के साथ-साथ उनके चाहने वालों को भी झकझोर कर रख दिया था. वहीं उनके पिता बलकौर सिंह ने आने वाले 7-8 सालों तक अपने बेटे Sidhu Moosewala के गाने रिलीज करते रहने का ऐलान किया था.

Sidhu Moosewala का तीसरा गाना है ‘मेरा ना’

सिद्धू मूसेवाला के रिलीज हुए इस नए गाने यानी ‘मेरा ना’ को फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. यदि आप भी इस गाने को देखना चाहते हैं तो नीचे युट्यूब वीडिय का लिंक दिया है जहां से आप इस गाने को  को सुन सकते हैं. 

10 मिनट में 1 मिलियन व्यूज

गौरतलब है कि Sidhu Moosewala की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग थी. उनके गाने लोगों को खूब पसंद आते थे. वहीं ये सिलसिला उनके गुजर जाने के बाद भी जारी है. उनके इस गाने पर भी लोग खूब प्यार देखने को मिल रहा है. हाल ही में रिलीज हुए गाने मेरा नां ने  फैंस के प्यार को और ज्यादा कर दिया है. Sidhu Moosewala उपर आसमान से देख खुश हो रहे हैं कि आज भी लोगों के दिल में उनके लिए प्यार जिंदा है. हर फैंस आज इस गाने को बड़े प्यार से सुन रहे हैं. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिलीज होने के 10 मिनट के अंदर ही इस गाने को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बता दें, जहां इस गाने में आवाज सिद्धू मूसेवाला की है तो वहीं इसके लिरिक्स बरना बॉय ने लिखे हैं और म्यूजिक स्टील बंग्लेज ने दिए हैं. उनके हर सॉन्ग की तरह ये गाना भी सुनने में काफी शानदार लग रहा है.

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

इस गाने को सुनने के बाद सिद्धू मूसेवाला के चाहने वाले इमोशनल नजर आ रहे हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी दिल की बात लिखकर सिंगर को याद कर रहे हैं. चलिए आपको कुछ लोगों के रिएक्शन्स दिखाते हैं.

Sidhu Moosewala के गाने पर फैंस ने दिये ऐसे रिएक्शन 

इस वीडियो के नीचे ज्यादातर फैंस “लेजेंड्स कभी मरते नहीं” लिख कर कमेंट कर रहे हैं. एक दूसरे फैन ने लिखा, “तुम्हें याद कर रहा हूं ब्रो, आप हमेशा टॉप पर.” एक और दूसरे फैन ने लिखा, “आत्मा को शांति मिले. लेजेंड्स तब तक नहीं मरते जबतक उन्हें भुलाया ना जाए.” वहीं एक यूजर ने इस गाने को शानदार बताया. इन टिप्पणियों से देख लगता है फैंस के दिल में आज भी Sidhu Moosewala के लिए प्यार जिंदा है. उम्मीद करते हैं कि हमारी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी.