the kalamkar logo

Shweta Tiwari की बिटिया Palak Tiwari ने Aryan Khan से जुड़े खोले कई राज, बोलीं- काफी शांत होकर करता है काम

पलक तिवारी का नाम आज के दिन देश की जानी मानी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल किया जाता है. हाल ही में एक्ट्रेस ने शाहरुख के बेटे के बारे में कुछ ब्यान जारी किया है. जो सिधा उसकी निजी जींदगी पर जाकर लगता है. जानें श्वेता तिवारी की बिटिया शाहरुख के बेटे के कौन से राज खोले हैं.

 | 
Palak Tiwari ने Aryan Khan से जुड़े खोले कई राज

The Kalamkar, Viral Desk Shweta Tiwari की बिटिया Palak Tiwari की आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान बेहद दिलचस्प रहने वाली है. फिल्म में बहुत ही खास किरदार रहने वाले हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म में सलमान भाई हिरो का लीड रोल करने वाले हैं. फिल्म का इंतजार फैंस बेस्ब्री से कर रहे हैं. 

इसी के साथ फिल्म के प्रमोशन के दौरान वह बॉलीवुड सितारों से जुड़े कई दिलचस्प राज सामने ला रही हैं. पहले यह बताया कि सलमान खान ने किस तरह किसी का भाई किसी की जान के सेट पर लड़कियों की ड्रेसेस को लेकर रूल बना रखे थे तो अब पलक तिवारी ने शाहरुख खान के बेटे Aryan Khan को लेकर ऐसी बातें शेयर की हैं, जो देश के बहुत ही कम लोगों को पता है. 

हाल में एक इवेंट के दौरान पलक तिवारी ने बताया है कि शाहरुख खान का बेटा कैसा है और किस तरह से काम करता है. पलक तिवारी सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान से उनकी रिलेशनशिप की अफवाहें अकसर सुर्खियां बनती रहती हैं. आर्यन खान को अकसर मीडिया में काफी गंभीर अंदाज में नजर आई हैं.

पलक तिवारी ने कही ये बातें 

हाल ही में जब सिद्धार्थ कन्नन ने Palak Tiwari से आर्यन खान को लेकर सवाल पूछा तो एक्ट्रेस ने बताया, 'वह बिल्कुल वैसा ही है, जैसा दिखता है, क्योंकि वह बहुत ही शांत पर्सन है. वह बहुत कम बात करता है लेकिन जो भी कहता है बहुत ही काम का कहता है और फिर वापिस अपने काम में लग जाता है. 

ना ही आर्यन को ज्यादा किसी से बोलने की आदत हैं. वह ऐसा ही है. वह बहुत ही प्यारा है और शांत रहने वाला लड़का है. वह पार्टियों में ज्यादा रहता है. ना हीं ज्यादा किसी से बात करता है ना ही किसी को तंग करता है. वह एक प्रफेक्ट मैन है. अगर आप उससे किसी भी प्रकार की बात शेयर करते हैं तो वह ज्यादा बोलता नहीं है ज्यादातर खामोश ही रहता है. 

इस गाने को लेकर सुर्खियों में है पलक तिवारी 

टीवी स्टार Shweta Tiwari की बिटिया Palak Tiwari ने हार्डी संधू के गाने बिजली से जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं. इस गाने को खूब पसंद भी किया गया था. लेकिन अब वह अपने करियर की एक बड़ी फिल्म में नजर आने जा रही हैं. 

पलक तिवारी और आर्यन खान

सलमान खान, शहनाज गिल, पूजा हेगड़े के साथ उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को बड़े पर्दे पर दिखने वाली है. फिल्म को फरदाद सामजी के द्वारा डायरेक्ट किया गया है.  फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म वीरम का हिंदी का रीमेक है. इस तरह भाईजान लंबे समय बाद बॉक्स ऑफिस पर सोलो फिल्म को लेकर आर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म को ईद पर रिलीज किया जाना है.

पलक और आर्यन के बारे में चली ये अफवाह 

हाल ही में पलक के दिये गये इस ब्यान के कारण लोग दोनों के रिलेशन के बारे में चर्चा कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि दोनों के बीच कुछ ना कुछ चल रहा है. क्योंकि इससे पहले आर्यन खान से जुड़ी ऐसी निजी बातें किसी एक्ट्रेस ने  शेयर  नहीं की है. ऐसा पहली बार देखा जा रहा है. लेकिन इस बात में किसी  भी प्रकार की सच्चाई नहीं है. क्योंकि यह फैंस के द्वारा चलाई गई अफवाह है.