the kalamkar logo

Shahrukh khan की बेटी Suhana Khan बनी ब्यूटी ब्रांड की एम्बैसेडर, फैंस बोले- पापा इतना तो कर ही सकते हैं

शाहरुख खान की बेटी को हाल ही में ब्यूटी ब्रांड की एम्बैसेडर का दर्जा दिया गया है. लेकिन फैंस इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं है. फैंस का कहना है कि ये सही नहीं है कि किसी स्टार की बेटी को इस तरह से बिना किसी अनुभव के इतनी बड़ी उपाधी दी जा रही है.

 | 
Shahrukh khan की बेटी Suhana Khan बनी ब्यूटी ब्रांड की एम्बैसेडर

The Kalamkar, New Delhi Shahrukh Khan की बेटी हैं Suhana Khan का नाम आज के दिन देश के सबसे चर्चित स्टार किड्स की लिस्ट में लिया जाता है. लेकिन अब सुहाना खान का नाम स्टारकिड्स में नहीं बल्कि स्टार में लिया जाने लगा है. उनकी पहली फिल्म The Archies आने वाली है. 

मगर उससे पहले ही सुहाना को मशहूर मेक-अप ब्रैंड Maybelline ने अपना ब्रैंड एम्बैसेडर की उपाधी मिल गई है. 11 अप्रैल को इस इवेंट के दौरान सुहाना ने करियर में पहली बार मीडिया से जमकर गपें मारी है और अपने दिल की कई बातें फैंस से शेयर की है. मगर पब्लिक को मेबलिन का यह काम बिल्कुल भी सही नहीं लगा है. फैंस का मानना है कि बिना किसी खुबी के इस तरह से किसी को इतनी बड़ी उपाधी नहीं दी जा सकती है.

क्योंकि सुहाना ने अपने करियर में (प्रोफेशनली) अब तक कुछ ऐसा नहीं किया है कि जिस वजह से उन्हें इस तरह से सम्मानित किया जाए. फैंस का मानना है कि ये सब पिता की रहमत के कारण ही संभव हो पाया है. उनकी इकलौती अचीवमेंट ये है कि वो एक सुपरस्टार की पुत्री है. ऐसा हर फैंस के जहन में बैठ गया है. लेकिन ऐसा करना नियम के खिलाफ है.

इवेंट में सुहाना खान ने जीता फैंस का दिल 

बीते दिनों NMACC लॉन्च के दौरान गौरी खान ने सुहाना को होस्ट VJ अनुषा से बात करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. वो नहीं चाहती है कि सुहाना खान का पहला मीडिया इंटरैक्शन ऐसे किसी इवेंट में हो. 11 अप्रैल को मुंबई में मेबलिन का जो इवेंट हुआ, उसे बहुत ही मजेदार बना दिया गया है. क्योंकि सुहाना खान ने पब्लिक के सामने बहुत ही अच्छी अच्छी बातें कही है जो हर नागरिक को मोटिवेट करती है. बता दें कि उन्होंने मेबलिन से अपने जुड़ने पर बात करते हुए कहा-

''हाय एवरीवन. मैं आप लोगों से दोबारा मिलने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. इस ऐड को शूट करते वक्त हमें बहुत मज़ा आया था. इसलिए मैं बहुत उत्साहित हूं, आप लोगों को वो दिखाने के लिए जो हमने फिल्माया है. मैंने मेबलिन के बहुत सारे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए और अपने पास जमा किए थे. उनका उनके मस्कारा बहुत कमाल हैं. ऐसे में मेबलिन का ब्रैंड एम्बैसेडर बनना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं इस ब्रैंड का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं.''

फैंस ने पापा के नाम पर किया ट्रोल 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुहाना के अलावा मेबलिन ने नेशनल बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु, सिंगर अनन्या बिड़ला और मॉडल एक्क्षा गुरंग को भी अपने ब्रैंड के साथ भी जोड़ा गया है. इस बात से जनता को बिल्कुल भी खुशी नहीं है. जब से शाहरुख की बेटी सुहाना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. तब से फैंस ने बाप बेटी को ट्रोल करना शुरु कर दिया है. लोग प्रिविलेज की रट लगाए बैठे हैं. हम आपको सुहाना के वीडियो पर की गई टिप्पणियों के बारे में जानकारी देते हैं:-

पहले यूज़र ने लिखा:-

''पीवी सिंधु के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. जिस महिला ने अपना पूरा जीवन वहां पहुंचने में लगा दिया, जहां वो आज हैं. जो अपने जीवन के अधिकतर दिन बैडमिंटन कोर्ट पर प्रैक्टिस करने में बिताती हैं. सुहाना उनकी बराबरी में सिर्फ इसलिए खड़ी होंगी क्योंकि वो किसी बेटी हैं. वाह.''

वहीं दूसरी यूज़र लिखती हैं:-

''एक स्टार किड को किसी फिल्म या गाने की रिलीज़ से पहले ही इतना बड़ा ब्रैंड एंडॉर्समेंट मिल गया. अब इससे ज़्यादा और क्या प्रूफ चाहिए कि एक्टर्स जो बाहर से बिना किसी फिल्मी फैमिली से आते हैं, उन्हें कितना स्ट्रगल करना पड़ता है.''

अन्य यूज़र ने लिखा:-  

''अगर प्रिविलेज शब्द की शक्ल होती, तो वो सुहाना जैसी दिखती. उन्होंने ऐसा कौन सा मेहनत का काम किया है, जो उन्हें एक ब्यूटी प्रोडक्ट का एम्बैसेडर बना दिया गया. ऐसा लग रहा है कि शाहरुख खान मेबलिन के एम्बैसेडर बने हैं. न उनकी कोई मूवी रिलीज़ हुई है, न कोई गाना. मगर अचानक से वो एक ब्यूटी प्रोडक्ट का चेहरा बन जाती हैं. ये बहुत बायस्ड तरीका है.''  

सुहाना खान इसी साल ज़ोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज़' से अपना हिंदी सिनेमा में अपना कदम रखने जा रही है. फैंस को स्टारकिड्स की बेटी की इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से है. फैंस काफी समय से सुहाना खान को फिल्मों में देखने के लिए इंतजार कर रहे थे. लेकिन  फैंस का सपना अब जाकर पूरा हो पाया है. 

इस फिल्म से डेब्यू करने जा रही है सुहाना खान 

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जैसे बड़े सितारे दिखने वाले हैं. फिल्म का इंतजार फैंस को काफी समय से है. अब देखना ये अहम होगा कि सुहाना खान का फिल्मी दुनिया में डेब्यू कैसा होता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म को सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाना है. ये फिल्म कब रिलीज़ होगी, इसके बारे में कोई पुखता रिपोर्ट नहीं मिली है.