the kalamkar logo

Shah Rukh Khan ने mannat के बाहर जाली पर खड़ें होकर फैंस की दी ईद की बधाई, देखें कुछ वायरल तस्वीरें

Shah Rukh Khan extends wishes to fans on EID 2023: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का नाम आज के दिन देश के प्रसिद्ध कलाकारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है. हाल ही में ईदी के महोत्सव पर मन्नत के बाहर सुपरस्टार को स्पॉट किया गया है।

 | 
शाहरुख खान ने मन्नत के बाहर फैंस को दी ईदी

The Kalamkar, Viral Desk Shah Rukh Khan extends wishes to fans on EID 2023: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने हर साल की तरह इस साल भी मन्नत के बाहर खड़े होकर फैंस को ईद मुबारक कहा है। फैंस ने भी शाहरुख  खान का जोरों शोरों से स्वागत किया है. 

सुपरस्टार शाहरुख खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे अभीनेता मन्नत के बाहर खड़े होकर फैंस को ईदी दे रहे हैं. इन तस्वीरों में सुपरस्टार शाहरुख खान व्हाइट कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं. सुपरस्टार की ये तस्वीरें शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गई है. आइए देखते हैं सुपरस्टार की वायरल तस्वीरें...

शाहरुख खान ने मन्नत के बाहर खड़े होकर फैंस को दी ईदी 

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने घर मन्नत से बाहर निकलकर फैंस को ईद के त्यौहार की बधाई दी है. साथ ही फैंस का मन्नत के बाहर पहुंचने पर थैंक्यु भी कहा है. सोशल मीडिया पर Shah Rukh Khan's Eid style की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है. 

शाहरुख खान की फोटो

शाहरुख खान ने मन्नत की छत से फैंस किया हाय...

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने मन्नत से बाहर निकलकर फैंस को ईद के इस मौके पर बधाई दी है और फैंस के प्रति ढेर सारा प्यार स्टार की आखों में देखने को मिला है. 

शाहरुख खान 7

शाहरुख खान ने फैंस को किया नमस्ते 

ताजा तस्वीरों में सुपरस्टार शाहरुख खान अपने फैंस को देसी अंदाज में नमस्कार कर रेह हैं। इन तस्वीरों को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. 

शाहरुख खान6

किंग खान ने अपने फैंस को किया सलाम

सुपरस्टार शाहरुख खान इस वक्त अपनी फिल्म पठान की बंपर सक्सेस के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं और हर बार की तरह ईद के इस अवसर पर फैंस के उपस्थिति पर शु्क्रिया अदा भी किया है. 

शाहरुख खान5

शाहरुख खान का बेटा अबराम नहीं आये साथ 

इस बार की ईद पर एक चीज खास देखने वाली मिली है कि हर बार शाहरुख खान के साथ उनका छोटा बेटा अबराम भी साथ आता है, लेकिन देखा गया है कि इसबार शाहरुख अकेले ही फैंस को ईदी देने आए हैं. हर फैंस की नजर शाहरुख के बेटे की तलाश कर रही थी. लेकिन चारों तरफ देखने के बाद पता लगा कि इस बार शाहरुख अकेले ही आए हैं. 

शाहरुख खान4

काफी खुश नजर आ रहे हैं सुपरस्टार शाहरुख खान

सुपरस्टार शाहरुख खान इस दौरान काफी खुश नजर आए थे। किंग खान की ये वायरल तस्वीरें हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. 

Shahrukh khan

शाहरुख खान ने फैंस को दिखाया प्यार 

बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के फैंस उनके दीवाने हैं। खुद किंग खान भी हर ईद  मौके पर फैंस से मुलाकात करना नहीं भूलते हैं. हर बार की तरह इस बार भी फैंस के लिए अभीनेता हाजिर हुए हैं. देखा गया है कि शाहरुख खान के इंतजार में हर बार मन्नत के सामने इतनी ही भीड़ जमा होती है. 

शाहरुख खान2

शाहरुख खान की वायरल तस्वीरों पर फैंस ने दिये रिएक्शन 

किंग खान की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा हैं. शाहरुख की ये दिवानगी भरी तस्वीरें हर फैंस को अपना दिवाना बना रही है. देखें तस्वीरें...

सभी अभीनेताओं से अलग है शाहरुख खान का स्वैग 

सुपरस्टार शाहरुख खान का स्वैग तो हर फैंस को पता ही है. इन जैसा इंडस्ट्री मे और कोई दुसरा नहीं है. किंग खान की हर तस्वीर सोशल मीडिया का ट्रेंड बन जाती है. 

Janhvi Kapoor अपनी इन अदाओं के कारण वायरल है इंटरनेट पर, देखें एक्ट्रेस के Curvi फीगर की एक झलक