Shah Rukh Khan House Mannat Navpreet Kaur: "शाहरुख ने घर बुलाया, खुद पिज़्ज़ा बनाकर खिलाया", इस हॉट एक्ट्रेस ने दिया एक अनसुना ब्यान
Shah Rukh Khan का घर Mannat अदंर से काफी सुदंर है. यह किसी लग्जरी स्थान से कम नहीं है. लोग अक्सर शाहरुख के घर के बाहर रहते हैं और देखते है कि कब अभीनेता बाहर आएं और हम उनके साथ तस्वीर क्लिक करें.

The Kalamkar, Viral Desk देखा गया है कि शाहरुख खान के घर जो भी आता तो वह उसे खाने के लिए जरुर ऑफर करते हैं. ऐसे में कई उदहारण ऐसे ही देखने को मिल रहे हैं. ऐसे लोग शाहरुख की शख्सियत का ब्यौरा दे रहे होते हैं जो उनसे एक बार भी नहीं मिले हैं. हाल ही में एक कम उम्र की मॉडल का एक ब्यान तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के द्वारा बताया है कि शाहरुख खान ने उन्हें अपने घर में कैसे होस्ट किया है।
नवप्रीत कौर ने शाहरुख के साथ फोटो शेयर करते हुए एक बहुत बड़ा पोस्ट शेयर किया है. जिसमे वह शाहरुख के साथ अपने फर्स्ट एक्सपीरियेंस के बारे में जानकारी दी है। नवप्रीत ने लिखा कि पहले वो इस अनुभव को साझा नहीं करने वाली थीं. लेकिन ये मेमरी सिर्फ खुद के पास रखने के लिए मेरे मन में एक अलग ही जगह है. इसके बाद में नवप्रीत लिखती है...
अभीनेता ने खुद के हाथों से तैयार किया पिज़्ज़ा
शाहरुख खान ने मेरे लिए पिज़्ज़ा बेक किया. और वो भी वेजिटेरीयन क्योंकि कुछ पंजाबी वेज भी ऐसे होते हैं। जब मैं पहली बार शाहरुख खान के घर गई तो मुझे ऐसा लगा रहा था कि मैं कोई सपना देख रही हूं. और कोई आकर मुझे इस सपने से जगाने का काम ना कर दें. अगर मैं इस सपने में उठ भी जाती हूं तो मुझे दोबारा सोकर इस सपने को देखने की कोशिश करूंगा.
मैं शांत चित्त बने रहने की कोशिश कर रही थी कि मैं कहीं शाहरुख खान के सामने जाने के बाद नर्वस ना हो जाउं. जब डिनर टेबल पर उनकी फैमिली और पूजा (शाहरुख की मैनेजर) के साथ बैठने का उत्साह बढ़ रहा था, तब मैंने वॉशरूम के बारे में पुछा. अभीनेता मेरे सामने कुर्सी पर बैठे हुए थे, फिर वह उठते हैं और एक वॉर्म होस्ट की तरह मुझे वॉशरूम के पास छोड़कर आते हैं. मुझे उनकी ये रिस्पेक्ट बहुत ही पसंद आई।
A post shared by Navpreet Kaur (@navpreetkaur01)
Anjali Arora New Video: बंद कमरे में जवान लड़के के साथ अंजलि अरोड़ा, फैंस बोले- फिर कर डाला टापाटप
नवप्रीत आगे लिखती हैं कि उन्हें भरोसा नहीं हो रहा था कि उनके साथ ये कैसा हो रहा है. उन्होंने शाहरुख की फैमिली के बारे में भी बहुत कुछ लिखा है।
उनके साथ ये सब हो रहा है. उन्होंने शाहरुख की फैमिली के लिए लिखा,
सबसे पहले ये बता दूं कि गौरी डार्लिंग हैं. अबराम मेरे नए बेस्ट फ्रेंड बने हैं. हालांकि कुछ दिन बाद वो मुझे भूल जाने वाले हैं. आर्यन अपने ऐंग्री यंग मैन लुक से विपरीत वॉर्म इंसान दिखाई देता है और ये अहसास मुझे रियल में ही मिला है. सुहाना कमाल हैं. पूजा बेहतरीन इंसान हैं. और मुझे अभी तक भरोसा नहीं हो रहा कि मेरे साथ ये कैसे हुआ था।
नवप्रीत ने बताया कि अलविदा कहने के बाद शाहरुख उन्हें छोड़ने बाहर दरवाजे तक आए थे. उनही का ही एक ड्राइवर कार से मेरा इंतजार कर रहा था. उन्होंने भी शाहरुख के साथ एक फोटो ली. मैनें शाहरुख खान के बारे में लोगों से बहुत बार सुना था कि वह घर में आए मेहमान की कद्र एक भगवान की तरह करते हैं. कुछ दिन पहले तापसी पन्नू द लल्लनटॉप के न्यूज़रूम में आकर शाहरुख खान की इन आदतों के बारे में जिक्र किया था और बताया था कि ये अभीनेता अदंर से कैसे नर्म है और घर आए मेहमान के साथ कैसे पेश आते हैं.
इस अभीनेता ने भी शाहरुख खान की तारिफ
बीते साल विनीत कुमार सिंह ने भी इंटरव्यू में शाहरुख से जुड़ी कुछ बातों को शेयर किया है. इसमें उन्होनें बताय कि वह कमाल के इंसान है. बिल्कुल ग्राउंडेड आदमी हैं. उनसे मिलकर ये नहीं लगेगा कि आप किसी बड़े सितारे से मिल रहे हो. बता दें कि विनीत ने शाहरुख के बैनर रेड चिलीज़ के तले बनी सीरीज़ ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ में भी अभिनय किया है।