Selfiee Review Kangana Ranaut: कंगना ने अक्षय की नई फिल्म सेल्फी को किया ट्रोल- कहा ज्यादा से ज्यादा 10 लाख
Kangana Ranaut: अक्षय कुमार की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'सेल्फी' की ओपनिंग बहुत ही कमजोर हुई है, पहले दिन भी बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का असर फिका रहा है. देखें आगे की रिपॉर्ट

The Kalamkar, Viral Desk Kangana Ranaut Called Akshay Kumar Selfiee Flop Targeted Karan Johar Kangana Ranaut ने अक्षय कुमार की 'सेल्फी' के 'फ्लॉप' होने पर करण जौहर को लगातार ट्रोल करती दिख रही है. हर बार कंगना यही कह रही है कि यह फिल्म दस लाख भी नहीं कमाने वाली है.
Kangana Ranaut On Selfiee: अक्षय कुमार की साल 2023 की पहली रिलीज फिल्म 'सेल्फी' का जल्वा देखने को नहीं मिल रहा है तो वहं सितारे एक दुसरे का साथ देने की बजाय टांग खींच रहे हैं. हाल ही में एक पोस्ट से पता लगा है कि सेल्फी फिल्म के उपर कंगना ने बहुत ही मजाकिया ब्यान दिया है. किसी को समय नहीं आ रहा है कि आखिर कंगान ऐसा क्यों कर रही है
10 लाख से ज्यादा नहीं
फिल्म की ओपनिंग तो बेहद ठंडी ही रही है. लेकिन ये नहीं है कि फिल्म दस लाख भी नहीं काम सकती है. फिल्म के रिलीज होने के बाद दुसरे दिन कंगना ने ब्यान देते हुए अक्षय पर तंज कसा है और कहा है कि फिल्म सेल्फी तो 10 लाख भी नहीं कमा पा रही है. कंगना ने इस फिल्म को पहले की फ्लॉप करार कर दिया है.
कंगना ने 'सेल्फी' को किया ट्रोल
बता दें कि कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के बारे में बहुत कुछ शेयर कर रही है. फैंस कंगना की हर एक्टिवीटि को नोट कर रहे हैं. हाल ही में कंगना ने करण जौहर को ट्रोल करते हुए फिल्म के बारे में बहुत कुछ कहा है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म में अक्षय और इमरान हाशमी लीड रोल करते नजर आए हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट राज मेहता ने किया है. कंगना ने सोशल मीडिया पर फिल्म का जमकर मजाक उड़ाया है.
'सेल्फी' ने पहले दिन मुश्किल से 10 लाख कमाए
अपनी लास्ट रिलीज फिल्म ‘धाकड़’ के पहले दिन के बिजनेस की इनडायरेक्टली ‘सेल्फी’ से तुलना करते हुए कंगना ने कहा है कि "करण जौहर की फिल्म 'सेल्फी' ने पहले दिन मुश्किल से 10 लाख कमाए हैं, मैं एक भी ट्रेडर या मीडियाकर्मी को इस बारे में जिक्र करते हुए नहीं देख रही हूं. अगर यही फिल्म किसी और की होती तो इसकी धज्जियां उड़ा दी जाती. आज भी लोग फिल्म का साथ दे रहे हैं. लेकिन फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है. जिसके कारण यह हिट जाए.
कंगना ने सेल्फी को बोला 'फ्लॉप'
अपनी अगली पोस्ट में कंगना ने एक आर्टिकल को दोबारा शेयर करते हुए लिखा है कि "कंगना रनौत का मेल वर्जन!' इसे लेते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "मैं सेल्फी फ्लॉप के बारे में न्यूज ढूंढ रही थी लेकिन मुझे अभी तक फिल्म के बारे में कुछ नहीं देखने को मिला है. मैनें देखा तो मुझे मिला की सभी न्यूज तो मेरे बारे में ही चल रही है. उन्होंने आगे लिखा, "वाह भाई करण जौहर वाह (बधाई हो)."
'सेल्फी' को लेकर हुआ ये कांड
कंगना ने आगे लिखा है, “ सेल्फी के फेलियर के लिए मुझे और अक्षय सर को टारगेट करते हुए पोस्ट भरे पड़े हैं. हर जगर अक्षय सर की बेइज्जत किया जा रहा है. कहीं भी करण जौहर का नाम दिखाई नहीं दे रहा है. इस तरह से एक बड़े आर्टिस्ट को बदनाम किया जा रहा है. लेकिन यह साफ तौर से सही नहीं है. जो सच है उसका प्रचार करो.
'सेल्फी' की ओपनिंग रही बेहद खराब
बता दें कि 'सेल्फी' मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक फिल्म बनाई गई है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म की ओपनिंग बिल्कुल भी सही नहीं रही है. फिल्म में देखने वाला कुछ नहीं है. फिल्म के रिव्यू में फैंस ने कहा है कि फिल्म की कहानी पर बिल्कुल भी काम नहीं किया गया है. किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि अक्षय ऐसी फिल्म में कैसे काम कर सकते हैं. पहले दिन भी सिनेमाघरों में बिल्कुल भी भीड़ नहीं दिखी है. ओपनिंग डे की कमाई भी बहुत फिकी रही है. फिल्म को लोगों द्वारा पूरी तरह से फ्लॉप बताया जा रहा है.