the kalamkar logo

Selfiee Film Totally Flop : Selfiee फ्लॉप होने पर देश छोड़कर जा रहे हैं डारेक्टर करण जौहर, देखें क्या है इस ट्वीट का राज

Selfiee Film Totally Flop: Director Karan Johar is leaving the country after Selfiee flopped, see what is the secret of this tweet
 | 
देश छोड़कर जा रहे हैं करण जौहर

The Kalamkar,Viral Desk Selfiee Film Totally Flop : खबर मिली है कि अक्षय की फिल्म फ्लॉप होने के बाद करण ने एक पोस्ट शेयर की है और कहा है कि वह देश छोड़कर बाहर जा रहे हैं. लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है वह नीचे लेख में दी गई है.

Selfiee Film Totally Flop: Director Karan Johar is leaving the country after Selfiee flopped, see what is the secret of this tweet

बॉलीवुड एक्टर और क्रिटिक कमाल आर. खान उर्फी केआरके आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। बॉलीवुड सितारों पर अपनी टिप्पणी को लेकर वो अक्सर चर्चा में रहते हैं। कभी उनके निशाने पर कोई फिल्म तो कभी कोई कलाकार और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर होते हैं।

सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से सुर्खियों में

इन्हीं ट्विट्स की वजह से कई बार वो मुश्किलों में घिर चुके है। केआरके एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से सुर्खियों में हैं। इस बार कमाल खान ने अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म सेल्फी के बहाने करण जौहर पर निशाना साधा और उन्हें देश छोड़कर जाने की सलाह दी।


 

केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा 

केआरके ने ट्वीट कर लिखा कि ‘फिल्म ‘सेल्फी’ का अधिकतम लाइफटाइम कलेक्शन 12 करोड़ रुपये होगा! मतलब करण जौहर को पांच करोड़ रुपये का शेयर मिलेगा!ऑफिस का एक महीने का खर्च निकालने के लिए यह धनराशि पर्याप्त है। मुझे लगता है कि करण जौहर को अब यूएसए भाग जाना चाहिए नहीं तो मुकेश अंबानी का कर्ज चुकाने के लिए उन्हें अपना घर बेचना पड़ेगा।

सबसे पहले सुशांत सिंह राजपूत को परेशान किया

वो यहीं नहीं रुके उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि ‘करण जौहर एक भले व्यक्ति थे जिन्होंने सबसे पहले सुशांत सिंह राजपूत को परेशान किया। फिल्म ड्राइव को सीधा ओटीटी पर रिलीज कर दिया। जिससे सुशांत खुश नहीं थे। उनकी मौत के बाद से ही करण की फिल्में फ्लॉप होती जा रही हैं।