the kalamkar logo

Sara Ali Khan Look In Cannes 2023: दादी शर्मिला टैगोर के पहनावे को फॉलो करती दिखी सारा, देखें इवेंट की वायरल तस्वीरें

सारा अली खान ने अब कान फिल्म फेस्टिवल से साड़ी में अपने हुस्न के जल्वे का प्रदर्शन किया है। फैंस एक्ट्रेस के इस लुक को देखने के बाद इनकी तुलना Grandmother Sharmila Tagoreसे कर रहे हैं। सारा ने इस बार ही कान में डेब्यू किया है। 

 | 
कान 2023 में सारा का लुक

The Kalamkar, Viral Desk कान फिल्म फेस्टिवल 2023 16 मई से शुरु हो गया है. वहीं इस बार के सीजन में सैफ अली खान की पु्त्री सारा ने कमाल ही कर दिया है। बीते 24 घंटों के अंदर ही सारा ने कान 2023 से अपने तीन लुक्स से हर किसी का दिल जीत रही है। 

सारा ने अपने फिल्म फेस्टिवल का डेब्यू दुल्हन के लुक से ही किया था। वहीं सारा ने फेस्टिवल के दूसरे दिन ब्लैक ड्रेस में धमाकेदार एंट्री दी है. लेकिन कुछ फैंस को सारा का ये लुक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है. लेकिन अब जब सारा साड़ी पहनकर रेट्रो अंदाज में नजर आईं, तो हर फैंस की नजर उनपर टिक गई है। 

जी हां, Sara Ali Khan ने Cannes Film Festival 2023 से अब क्रीम कलर की एक डेसिंग साड़ी के साथ दिखाई दी है। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में वह रेट्रो फील दे रही हैं। इन तस्वीरों में फैन्स सारा की तुलना दादी शर्मिला टैगोर से की जा रही है। वैसे सारा का ये लुक वाकई सराहनिय है। 

कान्स में साड़ी दिखा सारा का जल्वा 

सारा अली खान ने अबू जानी और संदीप खोसला के लेटेस्ट आउटफिट में कुछ हद ग्लैमरस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा की है। इन तस्वीरों में वह किसी हसीना से कम नहीं लग रही है। तस्वीरें शेयर कर सारा कैप्शन में लिखती है कि 'मेरा मानना है कि आप यह कर सकते हैं (I guess you Cannes do it again.) एक तस्वीर में सारा अली खान सीढ़ियों में खड़ी हैं और साड़ी के पल्लु को हवा में लहराती हुई दिखाई दे रही है. वहीं दुसरी तस्वीर में वह समंदर के किनारे पोज देती दिखाई दे रही है। 

सारा अलि खान कान 2023

Grandmother Sharmila Tagore से की सारा की तुलना 

इन तस्वीरों पर फैन्स ने तारिफों का ट्रक ही खाली कर दिया है। फैंस को सारा की ये लुक काफी लुभा रहा है। वहीं के फैंस सारा की तस्वीर पर कोमेंट करता है कि 'एकदम दादी शर्मिला टैगोर की कॉपी लग रही हैं। एकदम 60-70 दशका का ये लकु काफी अट्रेक्टिव है। पहली तस्वीर में तो वह एकदम परी लग रही है। 

सारा ने कान 2023 से किया डेब्यू

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार के फेस्टिवल से ही सारा ने अपने कान करियर की शुरुआत की है। मंगलवार यानी 16 मई को उन्होंने आइवरी कलर के लहंगे में रेड कार्पेट पर दिखाई दी है। सारा सबसे पहले वहीं मौजूदा दर्शकों को नमस्ते कहती है। इसके बाद सारा कान की एक पार्टी में ब्लैक कलर के आउटफिट में किलर पोज देती है। 

कान में दिखी ये एक्ट्रेस 

उर्वशी रौतेला और सारा अलि खान

सारा के अलावा इस साल जिन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है, उनमें अनुष्का शर्मा, ईशा गुप्ता, दीपिका पादुकोण और मृणाल ठाकुर भी है। उर्वशी रौतेला का लुक भी फैंस पर काफी असर डाल रहा है। पहले दिन के इस शो में भारत की अभिनेत्रियों ने खूब रौनक लगाई है।