the kalamkar logo

Sara Ali Khan in kedarnath: भोले की भक्ति में लीन सारा ने केदारनाथ में किए भगवान के दर्शन, तस्वीरें हुए वायरल

Sara Ali Khan Kedarnath Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का नाम आज  के दिन देश की जानी मानी एक्ट्रेस सूची में शामिल किया जाता है। हाल ही में एक्ट्रेस केदारनाथ में स्पॉट हुई है। फैंस के लिए शेयर की गई तस्वीरें आप नीचे देख सकते हैं। 

 | 
शिव भोले के दर्शन के लिए केदारनाथ गई सारा

The Kalamkar, Viral Desk सारा अली खान कुछ दिनों से अपने वैकेशन को एन्जॉय कर रही है। ऐसे में वह केदारनाथ में दिखाई दी है। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें एक्ट्रेस बाबा के धाम के आगे, तो कभी बर्फीली वादियों में रैड कोट में किलर (Sara Ali Khan in kedarnath) पोज देती हुई दिखाई दे रही है। 

sara ali khan2

इन तस्वीरों को सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि ''पहली बार जब मैं यहां आई थी तो मैंने कभी कैमरे का सामना नहीं किया था..”

sara Ali khan3

एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि, आज मैं कैमरे के बिना अपने जीवन के बारे में नहीं सोच सकती हूं। उसके बाद में एक्ट्रेस लिखती है कि थैंक्यू केदारनाथ बाबा आज मैं जो हूं, मुझे वो बनाने के लिए..." जो भी हूं केवल आप ही की वजह से हूं। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। 

sara ali khan 4

इस फोटो में सारा भारी बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम की बर्फ के साथ मस्ती करती हुई दिखाई दे रही है। एक्ट्रेस ने सर्दी से खुद को बचाने के लिए रैड कलर का कोट और पूरा फेस टोपी से ढका हुआ है.

sara ali khan 5

वहीं एक फोटो में सारा जमीन पर बैठकर चाय की चुस्की लेती हुई दिखाई दे रही है। वह इस तस्वीर में काफी (Sara Ali Khan in kedarnath images) खुश दिखाई दे रही है। 

sara ali khan5

सारा ने अपना करियर फिल्म ‘केदारनाथ’ से ही शुरु किया था। इसलिए वह कैप्शन में लिखती है कि वह जो भी है वह भगवान शिव भोले की वजह से है। जिसकी शूटिंग के लिए एक्ट्रेस 2 महीने तक केदारनाथ धाम पर रही थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने बहुत अच्छी स्किल का प्रदर्शन किया था। 

सारा अलि खान

बात करें सारा के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस जल्द ही आदित्य रॉय कपूर के साथ ‘मेट्रो इन दिनों’ में दिखाई देने वाली है। फिल्म काफी अलग होने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होगी.

सारा अलि खान1

इसके अलावा सारा विक्की कौशल के साथ 'लुका छुपी 2’ और फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में भी एक्ट्रेस (Sara Ali Khan Upcoming Film) के लीड रोल में दिखाई देने वाली है।