Sapna Choudhary Cannes Look 2023: ठूमकों से दिल जीतने वाली सपना ने कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जल्वा, देखें तस्वीरें
Sapna Chaudhary Red Carpet: हरियाणवी देसी क़्वीन सपना चौधरी का नाम देसी डांस में सबसे पहले आता है। आज के दिन इस डांसर की चर्चा किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। हाल ही में एक्ट्रेस ने कांस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया है.

The Kalamkar, Viral Desk सपना चौधरी बेहद खूबसूरत होने के साथ साथ बेहतरीन परफॉर्मर के रूप में भी जानी जाती है। सपना जो भी है वह अपने अकेली के दम पर ही है। देखा गया है कि सपना को बचपन से किसी का साथ नहीं मिला है। वर्तमान में सपना को लोग एक अभीनेत्री के रूप में संबोधित करते हैं। डांस के बाद सपना ने अपने Sapna Chaudhary Red Carpet लुक से हर फैंस को अपना दिवाना बना लिया है।
आज के समय में सपना को टक्कर देने के लिए अनेक डांसर सामने आ रही है। लेकिन सपना वाली पावर और अनुभव किसी के पास नहीं हैं. क्योंकि एक अकेल कैसे सबके सामने एक डांसर के रूप में सामने आती है और देखते ही देखते वह एक डांसिग क्वीन बन जाती है।
सपना जब पहले दिन रेड कारपेट पर नज़र आई तो वह बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थी। इसके साथ साथ आज सपना का रेड कारपेट पर दूसरा रूप सामने आ रहा है। जिसमे वह बेहद खूबसूरत लग रही है। आप नीचे सपना चौधरी का ये नया लुक देख सकते हैं। जिसमें वह व्हाइट कलर की ड्रेस में देसी बहु की तरह दिखाई दे रही है.
बता दें कि दूसरे दिन सपना पिंक कलर की वेस्ट्रन ऑउटफिट में नज़र आ रही है। उन्होंने बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है। सपना को देखते ही फैंस उनके दीवाने हो रहे हैं। द कलमकार सबसे फास्ट खबर देने के लिए जाना जाता है.