the kalamkar logo

चलते इवेंट में Salman Khan ने उतार दी अपनी Black शर्ट, अभीनेता पर नकली सिक्स पैक ट्रोलर्स को करारा जवाब

जहां फैंस सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी का जान के ट्रेलर को पंसद करते दिख रहे हैं वहीं अब उनके कई हैट्रस उन्हें सिक्स पैक को लेकर ट्रोल करते भी दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार भाइजान के मीम्स देखने को मिल रहे हैं. सलमान के एब्स के बारे में कह रहे हैं किय ह वीएफएक्स की ही देन है. 

 | 
नकली एब्स पर लगा फुल स्टॉप, सलमान ने इवेंट में उतारी अपनी शर्ट

The Kalamkar, Viral Desk सलमान खान का नाम आज के समय में इंडस्ट्री के टॉप अभीनेता की लिस्ट में शामिल किया जाता है. हाल ही में फिल्मी दुनिया में भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान का फिल्म की ट्रेलर किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुआ है. फैंस का इस ट्रेलर के रिलीज होने के बाद अच्छा रिसपोंस देखने कों मिल रहा है. फैंस द्वारा सलमान की इस फिल्म को रिलीज होने से पहले ही पसंद किया जा रहा है.

हालांकि तमाम अच्छे रिस्पॉन्स के बीच सलमान पर ये भी इल्जाम लग रहे हैं कि उन्होंने फिल्म के लिए असल में सिक्स पैक को नहीं दिखाया है इसपर सलमान ने लोगों को करारा जवाब दिया है.  फैंस का कहना है कि सलमान की बॉडी वीएफएक्स के द्वारा तैयार की गई है. एक्टर को ये बात रास नहीं आई, उन्होंने बीच इवेंट अपनी शर्ट उतार दी. 

सलमान फैंस के सामने उतारी शर्ट

हाल ही में सोशल मीडिया पर भाइजान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे देश के प्रसिद्ध अभीनेता अपने इल्जाम को सही करने के लिए अपनी शर्ट उतार रहे हैं. फैंस ने इस वायरल वीडियो पर माफी के साथ साथ अच्छे रिएक्शन दिये हैं. 

सोशल मीडिया पर कई मीम्स शेयर किए जा रहे हैं जहां, उनके बॉडी डबल परवेज की फोटो को प्रकाशित किया गया है. लेकिन हाल ही में सलमान की इस वीडियो ने फैंस के मन से ये संदेह साफ कर दिया है. आप देख सकते हैं कि कैसे भाइजान अपनी शर्ट उतार फैंस को अपने सीक्स एब्स दिखा रहे हैं. ये सब बॉडी डबल के द्वारा किया गया है इस बात को सलमान सीरियस ले लेते हैं और सबके सामने ब्लैक शर्ट उतार देते हैं. 

नकली एब्स के कारण सलमान हुए ट्रोल 

अब आखिर बॉलीवुड के दबंग खान अपने ऊपर ये इल्जाम कैसे ले सकते हैं और अगर सही हों तो भी फिर मान लिये जाते हैं. लेकिन सलमान ने बहुत मेहनत के बाद इस तरह की बॉडी तैयार की है. 

उन्होंने खुद को साबित किया और बीच इवेंट बटन खोल अपनी शर्ट उतार दी. एक्टर ने अपने एब्स शो किए और साबित किया कि फिल्म में दिख रहा उनका फिट फिजीक, VFX से नहीं बल्कि मेहनत और लग्न से तैयार किये गये हैं. फैंस को सलमान ने मुहं तोड़ जवाब दिया है आप नीचे सलमान की वायरल वीडियो देख सकते हैं. शर्ट उतार कर सलमान ने मीडिया को देखते हुए कहा- तुमको लगता है VFX से किया गया है कुछ बोलने से पहले सोच लेना बेहतर होता है.

अभीनेता है फिटनेस फ्रीक 

सलमान कितने फिटनेस फ्रीक हैं, इस बात के बारे में हर भारतीय को पता है लेकिन फिर भी कुछ हेट्रस ऐसे होते हैं जो अपनी गंदी बात कहे बिना नहीं रहते हैं. ऐसा ही सलमान के भी नफरतगार है जो अभीनेता को ट्रोल करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं. आप भी देख सकते हैं कि कैसे सलमान ने कितनी मेहनक बाद एब्स तैयार किये हैं. इस बात का सबूत उनके इंस्टाग्राम पोस्ट के द्वारा भी देख जा सकता है जिसमें वह अपनी शर्टलेस तस्वीर शेयर कर कह रहे हैं कि- मैं भले ही चिल करता दिख रहा हूं, लेकिन कर नहीं रहा हूं.

बुलेट प्रूफ गाड़ी में आये सलमान 

देखा गया है कि काफी समय से सलमान की धमकियां मिल रही हैं ऐसे में सलमान को अपनी चिंता रहती है. हाल ही में एक इवेंट में दिखे सलमान को देखा गया था कि वह एक बुलेट प्रूफ कार में पहुंचे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो, सलमान के लिए ये गाड़ी स्पेशली इम्पोर्ट की गई है. इसमें पूरी तरह से बुलेटप्रूफ सुविधाएं दी गई हैं. इसकी कीमत भी दो करोड़ बताई जा रही है. कार का नंबर भी सलमान की बर्थ डेट पर दिया गया है.   

जाहिर है, सलमान ने लगातार मिल रही धमकियों के बाद ये काम करना गलत नहीं कहा जा सकता है. किसी का कोई पता नहीं है कि कब कौन क्या कर जाए. ऐसें में पिछले समय से देखा जा रहा है कि सलमान की टक्कर लगातार आंतकवादी लॉरेंस बिश्नोई के साथ हो रही है. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान जिस कार में पहुंचे हैं. उसे साउथ एशिया बाजार में सबसे लोकप्रिय और मंहगी गाड़ियों में से एक एसयूवी माना जाता है. सलमान के आस पास भी आजकल सुरक्षा को ज्यादा ही देखा जा रहा है और खुद अभीनेता भी सहमे सहमे दिखते हैं.