Salman Khan in Aap Ki Adalat: कौन है सलमान की जान? कटघरे में खड़े होकर बताया सच
Salman Khan Relationship Status: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से 'आप की अदालत' में एक ऐसा सवाल कर लिया जाता है। जो हर फैंस का सवाल भी कहा जा सकता है। सवाल है कि - आप सिगंल है या नहीं?

The Kalamkar, Viral Desk Aap Ki Adalat: बॉलीवुड अभिनेता Salman Khan ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में ऐसा हिंट दिया है जो हर फैंस को समझ में आ रहा है। हाल ही में एक्टर आप की अदालत शो में दिखे हैं. जहां शो के होस्ट रजत शर्मा के द्वारा ऐसा मजेदार सवाल किया जाता है। जिसका जवाब केवल सलमान ही दे सकते हैं।
बता दें कि रजत शर्मा ने एक्टर से अपने लव लाइफ (Salman Khan Love Affair) के बारें में सवाल किया है। लेकिन सलमान ने शर्मा जी के इस सवाल का जवाब बहुत ही सरल भाषा में दिया है।
Salman Khan in Aap Ki Adalat: Who is Salman's life? Told the truth standing in the dock
देखे भाईजान का उतर
मेकर्स ने यूट्यूब पर 'आप की अदालत' का एक छोटी सा प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो की शुरुआत में सलमान का अंदाज काफी सोबर लगता है. सलमान हर बार की तरह अपने लुक में ही दिखाई देते हैं। जैसे ही सलमान खान कटघरे में पहुंचते हैं रजत शर्मा उनसे उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के ट्रेलर के बारे में जिक्र करते हैं. वह शुरुआत में ही ऐसा सवाल करते हैं कि उनके इस सवाल के जवाब देते हुए सलमान को हंसी आ जाती है।
रजत शर्मा ट्रेलर में लिए गये मूव ऑन (Salman Khan Affair) के बारे में पुछते हैं। सलमान हंसते हुए कहते हैं, "प्यार में काफी बदकिस्मत हूं, सर।" फिर रजत पूछते हैं, "तो आजकल कौन है जान? और किससे हिस्से में आपका प्यार आया है. शर्मा जी के सवाल के बाद सलमान के साथ साथ दर्शक भी हंसने लग जाते हैं। सलमान कहते हैं, "मैं सिर्फ भाई हूं आजकल! मैं जिन्हें चाहता था कि मुझे जान बनाएं वो मुझे भाई बुला रही है तो मैं क्या कर सकता हूं।
'किसी का भाई किसी की जान' का कलेक्शन?
सालों बाद आई सलमान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस (Salman Khan New Film kisi ka bhai kisi ki jaan) पर ज्यादा कुछ कर नहीं पाई है। जब सलमान अदालत में पेश हुए थे. इससे पहले अभिनेता साल 2012 में अपनी फिल्म 'दबंग 2' के प्रमोशन के दौरान शो में नजर आए थे। वहीं, इस बार सलमान खान अपनी नवीनतम रिलीज 'किसी का भाई किसी की जान' का प्रमोशन करते हुए दिखाई दे रहे थे.
याद दिला दें, सलमान खान और पूजा हेगड़े की यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। इस फिल्म में पलक तिवारी की एक्टिंग को सबसे ज्यादा शानदार बताया जा रहा है. बाकि आप Salman Khan New Film kisi ka bhai kisi ki jaan का Review भी देख सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 90.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।