the kalamkar logo

Shehnaaz Gill पर गुस्सा हुआ Salman Khan, बोले- क्या बार-बार सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेना

Salman Khan openly gave a warning to Shehnaaz Gill fans at the kapil sharma show

 | 
सलमान बोले- ''शहनाज यार क्यों बार बार सिद्धार्थ का नाम लेना''

The Kalamkar, Viral Desk Salman Khan On Shehnaaz Gill Fans द कपिल शर्मा शो पर अपनी पूरी स्टारकास्ट के साथ पहुंचे सलमान खान ने शहनाज गिल एक ऐसाी बात कही है जिसे सुनने के बाद हर फैंस के दिल पर गहरी चोट लगी है. सलमान ने कहा है कि बार बार सिद्धार्थ का नाम लेना बंद करो यार अब वो जा चुका है.

Salman Khan On Shehnaaz Gill Fans: सलमान खान अपनी पूरी स्टारकास्ट के साथ द कपिल शर्मा शो में किसी का भाई किसी की जान का प्रमोशन के लिए पहुंचहैं. इस दौरान शहनाज गिल के मुहं से अपने प्यार सिद्धार्थ को लेकर कुछ बातें निकल जाती है. जिसपर सलमान गुस्सा हो जाते हैं. शहनाज भी सलमान खान से सहमत नजर आईं और उन्होंने अपनी लव लाइफ को लेकर कई बातें कही है. 

सलमान खान ने गुस्से में कही ये बात 

पूजा हेगड़े, राघव जुआल, सिद्धार्थ, निगम, सहित अपनी पूरी टीम के साथ द कपिल शर्मा शो में सलमान खान के साथ मस्ती करते हुए नजर आए हैं. लेकिन शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सलमान खान और शहनाज गिल की एक छोटी सी जुगलबंदी देखने को मिल रही है. 

उन्होंने सबका इंट्रोडक्शन करवाया और जब बारी शहनाज की आई तो कहने लगे कि इसके फैंस तो इसे मूवऑन के लिए आगे नहीं जाने दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर हर दिन शहनाज अपने प्यार और जिंदगी सिद्धार्थ के लिए कुछ ना कुछ शेयर करती है. लेकिन जैसे ही वह लोगों के मुंह से बार बार सिद्धार्त का ना सुनती है तो वह दुखी हो जाती है. 

सिद्धार्थ शुक्ला के जिक्र पर बोले

सलमान खान ने कहा कि ये जो 'सिडनाज' करते हैं इन्हें सोचना चाहिए कि सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया से दूर हो गये हैं. अब बार बार आप उस शख्स का नाम लेकर उसे परेशान कर रहे हैं. इसके बाद में सलमान कहते हैं क्या इन्हें मूव ऑन करने का हक नहीं है? इस पर शहनाज जवाब देती है कि हां मैं तैयार हूं, अपनी लाइफ में प्यार करने के लिए, मूव ऑन करने के लिए। कपिल इस पर मजे लेते हुए कहते हैं कि ऐसा कहो कि कोई ऐसा मिल जाए जो तुम्हे खुद से ज्यादा प्यार करे. लेकिन इसके बाद शहनाज के फेश पर मीठी सी मुस्कूराहट दिखती है और वह कहती है कि "प्यार तो मैं करवा लूंगी"।

Shehnaaz Gill and Siddharth Shukla fans furious over Salman Khan warning

खुद मूव ऑन के लिए तैयार है Shehnaaz Gill 

आपको याद दिला दें कि 'किसी का भाई किसी की जान' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सलमान खान ने सबके सामने शहनाज को वॉर्निंग दी है. शहनाज गिल को सलमान कहते हैं कि अब आपको मुव ऑन करने की जरुरत है. क्योंकि अब सिद्धार्थ इस दुनिया से दूर जा चुका है. 

तुम अपना पास्ट भूल जाओ और अब मूव ऑन करो। इस पर शहनाज ने जवाब दिया था कि "मुझे समझ नहीं आ रहा कि आप क्या कहने कि कोशिश कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शहनाज के नाम आजकल उनके को-स्टार राघव जुआल के साथ जुड़ रहा है।