Salman Khan Familiy: सलमान खान की फैमिली संग तस्वीरें आईं सामने, क्या आपने देखा है भाईजान का खानदान
ईद के मौके पर जहां सलमान खान ने अपनी बालकनी में खड़े होकर फैंस का अभिवादन किया तो वहीं कुछ वायरल तस्वीरें सामने आ रही है जिसमें सलमान अपनी फैमिली के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है।

The Kalamkar, New Delhi Salman Khan Family Pics: ईद के मौके पर जहां सलमान खान ने फैंस को किसी का भाई किसी की जान फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज किया है. देखा गया है कि फिल्म पर फैंस का ज्यादा रिसपोंस नहीं मिल रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ वायरल तस्वीरों ने भाईजान को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है। वायरल तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सलमान अपनी फैमिली में भाई-बहन और पेरेंट्स के साथ नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उनके पूरे खान खानदान की एक प्यार सी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सलमान खान के भतीजे निर्वाण खान ने एक तस्वीर ईद के मौके पर इन फोटोज को शेयर किया है. इसमें सलीम खान उनकी वाइफ सलमा खान और हेलेन, बेटे अरबाज, सोहेल, अलवीरा और अर्पिता और सलमान खान दिखाई दे रहे हैं.
His Eid Mubarak From Entire @BeingSalmanKhan family. #SalmanKhan with the guardians of Galaxy apartment.! #EidMubarak #EidMubarak2023 #KisiKaBhaiKisiKiJaan #SalimKhan pic.twitter.com/74iaele1UR
— Salman Sajid Bhai Jaan (@SalmanSajidFans) April 23, 2023
इसके इलावा एक तस्वीर और भी वायरल हो रही है. जिसमें सलमान का पूरा खानदान देखने को मिल रहा है. जिस भी फैंस ने इस प्रिसद्ध सितारे के खानदान को नहीं देखा है तो वह आज देख सकता है।
सलमान अपनी सुरक्षा का रखे हुए हैं खास ध्यान
बीते दिनों सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बावजूद सलमान खान ईद के मौके पर अपने पिता सलीम खान संग फैंस का धन्यवाद करने के लिए आए हैं. देखा गया था कि सलमान ने अपनी सेफ्टि का खास ध्यान रखा हुआ था. सलमान को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड थे. वहीं इसके चलते सोशल मीडिया पर उनका काफी चर्चा की जा रही है।
Latest pic ig! post on Insta by #ArpitaKhanSharma Momma's Boy @BeingSalmanKhan for #Eid celebrations with family's. #SalmanKhan & @khanarpita #EidMubarak #KisiKaBhaiKisiKiJaan pic.twitter.com/xBsHx7jd46
— Salman Sajid Bhai Jaan (@SalmanSajidFans) April 23, 2023
नहीं दिखा फिल्म का जलवा
गौरतलब है कि ईद के मौके पर यानी 21 अप्रेल को किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई है, जिसे फरहाद सामजी के द्वारा डायरेक्ट किया गया है। फिल्म ज्यादा कमाई नहीं कर पाई है। बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के अलावा वेंकटेश दग्गुबती, पूजा हेगड़े, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल और पलक तिवारी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन भारत में सलमान खान स्टारर ने 15.81 करोड़ का व्यपार किया है. देखा गया है कि फिल्म फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आ रही है. वहीं दुसरे दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 24 से 25 करोड़ की कमाई का आंकड़ा ही कैच किया है।
ईद पर सलमान खान ने फैंस का किया खास स्वागत