57 की उम्र में Salman Khan बने फिटनेश फ्रीक, सोशल मीडिया पर शेयर की सीक्स एब्स की तस्वीरें
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बारे में आज के समय में कौन नहीं जानता है. आज उनका नाम देश के जाने माने अभीनेता की लिस्ट में लिया जाता हैय हाल ही में सलमान अपनी फिटनेश को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

The Kalamkar, Viral Desk शाहरुख खान ने चार साल बाद फिल्म पठान से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी। वही अब भाईजान चार साल बाद 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ फिल्मी दूनिया में एक नई पेशकस देने जा रहे हैं. हाल ही में सलमान ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें वह अपने एब्स को हाईलाइट करते नजर आ रहे हैं.
किसी का भाई किसी की जान के साथ दिखेगें सलमान
बता दें फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' अपनी रिलीज डेट के पास आ रही है. ऐसे में अभिनेता Salman Khan ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने सिग्नेचर वन-लाइन विजडम के साथ एक तस्वीर शेयर की। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है. अगर आपने भी भाईजान का नया लुक नहीं देखा है तो आप नीचे देख सकते हैं.
जिम से खुद की एक तस्वीर शेयर करते हुए, अभिनेता ने कैप्शन में लिखा: जिम और डाइनिंग टेबल, सबसे खूबसूरत जगहें। उसके लिए पावर नहीं विल पावर की जरुरती है. इससे पहले भी एक इवेंट मे सलमान ने कुछ प्रतिक्रिया फैंस के लिए दी है. बता दें कि कैप्शन का आखिरी हिस्सा फिल्म के एक डायलॉग से लिया गया है, जिसका इशारा दर्शक ट्रेलर में भी देखने को मिला है.
देखें फिल्म के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
सलमान की पोस्ट पर कई सितारों ने कोमेंट किये हैं. वहीं 'बिग बॉस' के प्रतियोगी अब्दु रोजि़क ने टिप्पणी की और लिखा: अरे यार मजा आ गया भाई। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान के साथ Venkatesh Daggubati, Pooja Hegde, Jagapati Babu, Bhumika Chawla, Vijender Singh, Abhimanyu Singh, Raghav Juyal, Siddharth Nigam, Jassi Gill जैसे कलाकारों की एक टोली फिल्म में दिखने वाली है. फिल्म का उत्साह फैंस में रीलिज होने से पहले ही नजर आ रहा है.
साथ ही फिल्म में Shahnaz Gill, Palak Tiwari और Vinali Bhatnagar भी दिखने वाले हैं. फिल्म बहुत ही अलग होने वाली है. फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा सलमान जल्द ही फिल्म 'टाइगर 3' में दिखने वाले हैं। सलमान ‘नो एंट्री 2’ में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह चिरंजीवी के 'गॉडफादर' में भी विशेष भूमिका सलमान ने दी थी. फिल्मी सितारों का कहना है कि सलमान की यह फिल्म बहुत ही हिट होने वाली है.
हाल ही में Salman ने खरीदी नई कार
हाल ही में सलमान खान ने एक नई बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी भी खरीदी है. कार (Salman Khan New Car) को लेकर भी भाईजान काफी चर्चा में रहे थे. वर्तमान में वाहन को भारतीय बाजार में लॉन्च भी नहीं किया गया है, लेकिन लगातार मौत की धमकियों के कारण, अभिनेता ने दक्षिण एशिया के बाजार में सबसे लोकप्रिय और महंगे वाहनों की खरीद की है.
लेकिन एक बात तो बार बार देखी जा रही है कि सलमान के चेहरे पर वो मुस्कान नहीं रही है. जैसे सलमान पहले दिख रहे थे जान से मारने की धमकियों की वजह से वह सहमे सहमे दिख रहे हैं. सलमान की इस seven seater suv की नंबर प्लेट 2727 है। यानी सलमान की बर्थ डेट पर इस कार के नंबर क खरीदा गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभीनेता सलमान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को हुआ था।