Salman Khan All hit movies: सलमान खान ने अपने करियर में दी है ये हिट फिल्में, काफी लंबी है लिस्ट
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का नाम आज भी देश की जाने माने अभीनेता की सूची में लिया जाता है. काफी समय से देखा गया है कि सलमान की एक भी फिल्म सही से नहीं चल रही है. ऐसे में सलमान को फैंस द्वारा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

The Kalamkar, Viral Desk बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों की सूची में शामिल किये जाते हैं. भले ही अभीनेता की काफी समय से कोई फिल्म हिट नहीं रही हो, लेकिन इससे पहले सलमान के नाम कई हिट फिल्में रही है. एक रिपोर्ट को देखने के बाद बड़ी सूची तैयार की गई है.
सुपरस्टार सलमान खान की जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तो ये उनके चाहनेवालों की एक लंबी लाइन सिनेमाघरों के समाने दिखाई देती है. आज भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोविंग है. सुपरस्टार सलमान खान जल्दी ही अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान के साथ थियेटर पहुंचने वाले हैं।
ये फिल्म 21 अप्रैल को बड़े पर्दे पर दिखने वाली है. फिल्म का इंतजार फैंस एक लंबे अर्शे से कर रहे हैं. इससे पहले आइए जानते हैं सुपरस्टार सलमान खान का अब तक का कैसा है बॉक्स ऑफिस पर सिक्का. ऐसा नहीं है कि भाईजान की हर फिल्म फ्लॉप रहती है. इससे पहले भी कई फिल्में ऐसी है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं.
अब तक भाई जान ने दी है इतनी फिल्में
सुपरस्टार सलमान खान ने साल 1988 में फिल्म बीवी हो तो ऐसी से अपने करियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म बहुत ही हिट रही थी. आज के समय में भी इस फिल्म को लोग देखना पसंद करते हैं. इसके बाद अब तक सलमान खान करीब 81 फिल्मों में अभिनय किया है. इसमें से कैमियो अपीरेंस की फिल्में भी शामिल की गई है।
सलमान खान ने कुल इतनी हिट फिल्में दी है
जबकि, सुपरस्टार सलमान खान अब तक अपने करियर में 4 बार ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है. यही नहीं है कि हर फिल्मी सलमान की हिट रही है. कुछ फिल्में ऐसी ही भी है जो बिल्कुल भी नहीं चल पाई है। हिट फिल्मों की लिस्ट में मैने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, बजरंगी भाईजान और कुछ-कुछ होता है जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।
सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्में
जबकि, सुपरस्टार सलमान खान के नाम एक-2 नहीं बल्कि 9 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. ये फिल्में आज भी सलमान के नाम पर देखी जा रही है. इस सूची में करण-अर्जुन, वॉन्टेड, दबंग, एक था टाइगर और सुल्तान जैसी कुल 9 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का नाम शामिल है.
सलमान खान की सुपरहिट फिल्में
यही नहीं, सुपरस्टार सलमान खान की झोली में आज तक करीब 22 सुपरहिट और हिट फिल्मों का रिकॉर्ड दर्ज है। जो बताता है कि सलमान खान की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कितनी तगड़ी है।
सलमान खान के नाम है औसतन ये फिल्में
इतना ही नहीं, उनकी औसत फिल्मों की लिस्ट ज्यादा लंबी नहीं है. सलमान खान की कुल औसत फिल्मों की बात करें तो 10 फिल्में दी है.
सलमान खान की ये फिल्में हुई पस्त
हिट फिल्मों के बाद फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट भी छोटी नहीं है. इतने बड़े स्टार की इतनी ज्यादा मात्रा में फिल्में फ्लॉप होना किसी अनहोनी से कम नहीं है। बॉलीवुड के भाईजान ने अभी तक अपने फिल्मी करियर में कुल 35 फ्लॉप फिल्मों का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.
कितना है सलमान खान का सक्सेस रेश्यो
एक मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक सुपरस्टार सलमान खान की फिल्मों का सक्सेस रेश्यो 56% है। किसी का भाई किसी की जान अगर बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाती है तो यह रैश्यो कुछ हद तक अप हो सकता है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर है सलमान की एक फिल्म
कोरोना काल के दिनों में सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म राधे को सीधा ओटीटी पर पेश किया था. सलमान खान की यह फिल्म काफी हिट रही थी. फैंस ने इस फिल्म को बहुत ज्यादा पसंद किया था.
नई फिल्म पर है फैंस की नजर
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अगर सलमान की यह फिल्म हिट जाती है तो सलमान की हिट फिल्मों की सूची में एक अंक और बढ़ जायेगा. लेकिन जिस तरह से ए़़डवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आ रहे हैं, उससे तो ये लग रहा है कि फिल्म ज्यादा हिट नहीं रहने वाली है।