Sai Pallavi Birthday Special: डॉक्टर का सपना...बनी एक्ट्रेस, देखें साउथ की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी के बारें कुछ दिलचस्प बातें
Sai Pallavi Birthday Special Know Unknown Facts About Actress life and Career:साउथ सिनेमा का नाम आज देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया मं गूंज रहा है. आपको पता ही होगा कि यहां से लेकर बाहर भी इनकी फिल्मी को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।

The Kalamkar, Viral Desk सफलता का परचम पूरी दुनिया में लहराने वाली साउथ इंडस्ट्री अब बॉलीवुड के बराबर आ गई है। साउथ के एक्टर और एक्ट्रेस की हर तरफ तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इसी इंडस्ट्री की एक खूबसूरत अभिनेत्री साई पल्लवी आज के समय में लड़कियों के लिए एक प्रेरणा बनकर सामने आई है।
जी हां, अपनी नेचूरल ब्यूटी से सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस फेशन सैंस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है। आज साई पल्लवी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। तो आज हम आपको इस खुबसूरत मौके पर एक्ट्रेस के जीवन में आई मुश्किलों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं और यह भी बतायेंगे कि कैसे साई पल्लवी एक टैलेंटिड अभीनेत्री के रूप में सामने आई...
Sai Pallavi का जन्म:-
बता दें कि Sai Pallavi का जन्म नौ मई 1992 में तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में हुआ था। अभिनेत्री ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म प्रेमम से की थी, लेकिन सबसे खास बता ये थी कि यह फिल्म फैंस के दिल पर आज भी राज करती है। इस फिल्म को रिलीज के समय फैंस ने बहुत ज्यादा पसंद किया था। उनकी एक्टिंग और लुक आज भी फैंस के दिल की धड़कन बनी हुई है। अक्सर देखा गया है कि Sai Pallavi सोशल मीडिया पर भी बनी रहती है।
डॉक्टर का सपना और बनी एक्ट्रेस:-
साई के बारे में यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वह अभिनेत्री नहीं डॉक्टर बनने का सपना (Sai Pallavi Success Story in hindi) देख रही थी। लेकिन किसी वजह से एक्ट्रेस का ये सपना पूरा नहीं हो सका था।अभिनेत्री के पास मेडिकल की डिग्री भी है। अगर वह एक्टिंग में नहीं आती तो साई एक कार्डियोलॉजिस्ट की नौकरी कर रही होती. लेकिन किसी महापुरुष ने कहा है कि, समय से पहले और भाग्य से ज्यादा कुछ नहीं मिलता है। साल 2014 में जब वह पढ़ाई कर रही थी, तब ही उन्हें फिल्म 'प्रेमम' में 'मलार' का किरदार करने का ऑफर मिला था। बता दें कि इस किरदार के लिए Sai Pallavi को फिल्मफेयर पुरुस्कार भी दिया गया था। आलम यह है कि आज साई ने करोड़ों दिलों में अपनी जगह बना रखी है।
Chanakya Niti: शादीशुदा जीवन में चार चांद लगाने में सक्षम होती है ऐसी महिलाएं, उपर बैठकर करती है...
मेकअप नहीं है पसंद:- (Sai Pallavi Biography in hindi)
अभिनेत्री के बारे में ये भी बहुत बार सुनने को मिला है कि वह मेकअप से बहुत ज्यादा नफरत करती है। वह अपनी फिल्मों में मेकअप नहीं करती हैं और चेहरे पर बिना कुछ लगाए ही स्क्रीन पर आ जाती है. लेकिन अन्य एक्ट्रेस को ये सुनने को मिलता है तो वह सभी हैरान होती है। लेकिन अब सभी को पता लग गया है कि एक्ट्रेस के पास जो नेचूरल ब्यूटी है वो इंडस्ट्री में किसी के पास नहीं है।
एक बात और भी है अपनी पहली फिल्म में हिट होने के बाद एक्ट्रेस को अवार्ड फंक्शन में आमंत्रित किया गया था. जिसमें भी वह बिना मेकअफ के दिखाई दी थी। अभिनेत्री ने फेयरनेस क्रीम का एड करने से भी इंकार कर दिया था.
आपको बता दें कि Sai Pallavi ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अपने लुक को लेकर बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनकी लाइफ में ये दिन भी आने वाला है, कि उन्हें फिल्म प्रेमम के लिए अप्रोच किया गया तो वह अपने चेहरे की स्किन को लेकर काफी नर्वस हो गई थी, वह ये नहीं चाह रही थी उन्हें वहां फिल्म में मेकअप करना पड़े। लेकिन फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें कॉन्फिडेंस दिया और इस फिल्म में बेहतर प्रफॉर्मेंस देने का काम किया. तो ये थी Sai Pallavi के जीवन के बारे में कुछ जरुर फेक्ट. उम्मीद है द कलमकार की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।