the kalamkar logo

Saba Ibrahim miscarriage News: 'इश्क में मरजावां' फेम शोएब इब्राहिम की बहन का मां बनने का सपना टूटा, हो गया मिसकैरिज

Saba Ibrahim miscarriage:'इश्क में मरजावां' फेम एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन ने कुछ दिन पहले अपने मां बनने के बारे में कुछ जानकारियां शेयर की थी। एक्ट्रेस ने कहा था कि वह जल्द ही मां बनने वाली है. लेकिन मिसकैरिज की खबर ने फैंस को दुखी कर दिया है।

 | 
Saba Ibrahim miscarriage News

The Kalamkar, Viral Desk खुशी कब गम में बदल जाए कोई पता नहीं है. ठीक ऐसा ही 'इश्क में मरजावां' और 'ससुराल सिमर का' जैसे शोज का हिस्सा रहे एक्टर शोएब इब्राहिम के साथ हुआ है. मिले सुत्रों से पता लगा है कि एक्ट्रेस का किसी वजह से मिसकैरिज (Saba Ibrahim miscarriage) हो गया है। 

कपल ने कुछ ही वक्त पहले एक व्लॉग बनाकर फैंस के साथ मां बनने की खबर को शेयर किया था. लेकिन अब ये खुशी गम में बदल गयी है क्योंकि हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट के जरीए बताया है उन्होनें नन्हे मेहमान को जन्म देने से पहले ही खो दिया है। 

सबा को कुछ हेल्थ इश्यूज हो रहे थे जिसके चलते बच्चे के दिल ने काम करना बंद कर दिया था. वह पूरी तरह से मूमेंट में नहीं था. वह काफी समय से रेस्ट कर रही थी। लेकिन जैसे ही वह डॉक्टर के पास जाते हैं तो उन्हें पता लगता है कि उनका बच्चा अब नहीं रहा है. बात अबॉर्शन पर आकर रुकती है। 

डॉक्टर ने बताया बच्चे ने खो दी अपनी हार्टबीट 

सनी ने अपने व्लॉग में बताया, "जब सब अंदर डॉक्टर के पास गई तो उसके बाद उनका नंबर आता है। एक्ट्रेस कहती है कि फिर मुझे बताया गया है कि बच्चे के दिल की धड़कन बिल्कुल भी नहीं चल रही है। ये मेरी लाइफ का सबसे भयानक पल था. 

अगले दिन सुबह ही सबा को आईसीयू में लेजाया जाता है और डॉक्टर कहती है कि आपको हिम्मत बनाए रखनी होगी। हॉस्पिटल में जब सबा गई थी तो उस वक्त की कुछ झलकियां भी उन्हें देखने को मिल रही थी। इसके बाद सबा अपने दिल पर लगी चोट के बारे में बताती है। 

'OT में जाना किसी जेल से कम नहीं है'

सबा ने बताया, "पता नहीं ये दुख में कैसे अपने जहन से निकाल पाऊंगी। सनी ने भी हिम्मत बनाए रखी, बावजूद इसके कि उसके लिए भी इस मुश्किल घड़ी गुजरना नहीं जा रहा था। लेकिन जो होना था वह अल्लाह के हाथ में था। बच्चे के साथ एक मां का संयोग लिखा ही नहीं था. 

मैं अब ठीक हूं। हालांकि जैसा आशीर्वाद आप लोगों ने हमें दिया था चीजें उस तरह से नहीं हो सकीं, उम्मीद है कि जल्द ही सबकुछ ठीक हो जायेगा. ऑपरेशन थिएटर में जाने वाले दिन मुझे बता था कि कुछ भी नहीं बदलेगा, लेकिन मेरे लिए ऑपरेशन थयेटर एक जेल के समान थी।

'अगर मैं जिंदा बाहर नहीं आई तो?'

सनी ने बताया कि सबा को जब OT में लेकर गये तो मैं उस समय बहुत ही सहम गई थी। मुझे लग रहा था कि शायद मैं इस ऑपरेशन के बाद वहां से जिंदा बाहर आउंगी या नहीं। लेकिन उसके बाद सनी ने कहा कि इस मुश्किल हालात में सभी हमारे साथ हैं और हम पूरी हिम्मत के साथ इन हालातों का सामना कर रहे हैं। 

सनी ने बताया कि जब वह डॉक्टर के पास गए तो उन्हें इस बात का जरा भी इल्म नहीं था कि आने वाले समय में उनके साथ ये होने वाला है। क्योंकि उनकी पत्नी सबा डॉक्टर के द्वारा दी गई हर सलाह को अपनाया था। लेकिन वही होना था जो अल्लाह को मंजूर था।