Ranbir Kapoor and Alia Anniversarys Photos: पहली सालगिरह पर रणबीर ने अपनी पत्नी आलिया को दिया लाखों का बैग
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल को अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी को मनाया है. कपल की यह पहली सालगिरह बहुत ही खास रही है. क्योंकि इस एनिवर्सरी पर दोनों ने खुब मस्ती की है.

The Kalamkar, Viral Desk इंडस्ट्री के चर्चित कपल आलिया और रणबीर ने हाल ही में अपने पहली सालगिरह को सेलिब्रेट किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस खुशी के मौके पर कपल ने एक दुसरे को ढेर सारे गिफ्त दिये हैं. जिसमें में रणबीर का दिया हुआ एक गिफ्त चर्चा में है. रणबीर ने इस मौके पर अपनी वाइफ आलिया को चैनल ब्रांड का हैंडबैग गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत 12,250 अमेरिकी डॉलर के हिसाब से हैं यानी कि भारतीय कैरेंस की के हिसाब से ये बैग लाखों की कीमत का होने वाला है.
पिंक कलर के साथ दिखी आलिया
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिनों बीते दिनों रणबीर और उनकी पत्नी आलिया को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. इस दौरान देखा गया है कि आलिया के हाथ में चैनल ब्रैंड का बैग कवर था।
इसके अलावा एनिवर्सरी की शाम आलिया को एक पिंक कलर के क्लासी बैग के साथ नजर आई थी. फैंस का कहना है कि पति ने अपनी पत्नी आलिया को यह बैग गिफ्ट किया है. बता दें कि जब वो रणबीर के साथ बांद्रा वाले घर के बाहर नजर आए थे। माना जा रहा है कि ये आलिया का वही बैग, जिसे Ranbir Kapoor के द्वारा एक तोहफे के रुप में दिया गया है.
एनिवर्सरी पर एक्ट्रेस ने शेयर की ये प्यारी तस्वीरें
एनिवर्सरी के मौके पर आलिया ने 14 अप्रैल की रणबीर के साथ अपनी कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की है. तस्वीरों पर फैंस भरपूर मात्रा में प्यार बरसा रहे हैं. पहली फोटो Alia-Ranbir Kapoor के हल्दी सेरेमनी की है, वहीं दूसरी फोटो कपल के अफ्रिका वाले ट्रिप की है. तीसरी और आखिरी फोटो किसी पार्टी की है, जिसमें कपल एक-दूसरे की आखों देखते हुए रोमांटिक पोज दिये हैं. तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.


पिछले साल Alia-Ranbir ने की थी शादी
बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंधे थे. कपल की शादी की खबर ऑफिशियली नहीं की गई थी. क्योंकि इस शादी को सिक्रेट ही रखा गया था और इसमें परिवार से जुड़े सदस्य और कुछ अन्य लोग ही शामिल हुए थे। पिछले साल नवंबर में Aliaने एक प्यारी सी गुड़िया को जन्म दिया है. जिसका नाम Raha Kapoor है।