the kalamkar logo

Ranbir And Alia Leak: रणबीर और आलिया ने फोटो लीकर को लेकर लिये ये एक्शन, बोले- तुम ऐसे मेरे घर नहीं आ सकते

Ranbir Kapoor Alia Bhatt To Take Legal Action Against Paparazzi Who Leaked Actress Pictures पैपराजी फोटो लीक विवाद दिन दिन आगे ही बढ़ता जा रहा है. हाल ही में मिली जानकारी के तहत पता लगा है कि अभीनेता ने यह आरोप लगाया है कि आप ऐसे मेरे घर में नहीं घुस सकते हो.

 | 
Alia Bhatt Private Photos Leak!

The Kalamkar, Viral Desk Ranbir Kapoor, Alia Bhatt To Take Legal Action Against Paparazzi Who Leaked Actress Pictures: आलिया भट्ट और पैपराजी के बीच हुए फोटो लीक विवाद के मामला बढ़ता ही जा रहा है. दोनों पति पत्नी ने पैपराजी को कहीं का नहीं छोड़ा है. 

एक्ट्रेस का कहना है कि ऐसे को घर में घुसकर किसी की फोटो ले रहा है तो ये सही  नहीं है. ऐसे को किसी के निजी स्थान पर नहीं आ सकता है. फिलहाल रणबीर कपूर ने पत्नी के साथ हुई इस घटना पर चुप्पी तोड़ी है। 'तू झूठी मैं मक्कार' एक्टर ने बताया कि इस पूरे मामले पर वो कानूनी कार्यवाही के जरिए पैपराजी पर मामला दर्ज करने जा रहे हैं. 

भड़का रणबीर का गुस्सा

कुछ दिनों पहले आलिया भट्ट की तस्वीरें पैपराजी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी. जो कि किसी भी एक्ट्रेस के लिए सही नहीं है. आज के दिन उस मु्द्दे को लेकर कपल और पैपराजी के बीच तगड़ा बवाल हो गया है. आपने देखा होगा कि एक्ट्रेस की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हुई है, उसमें वह बालकनी में बेठी दिख रही है. एक्ट्रेस आलिया को खुद को ही नहीं पता था कि कोई उनकी इस तहर से तस्वीरें ले रहा है.

बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी आलिया के सपोर्ट में उतर आए थे। अब रणबीर ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है और एक लाइफ पार्टनर होने के नाते ये करना सही भी है. मिस मालिनी से बात करते हुए अभीनेता ने कहा है कि "ये निजता का उल्लंघन है। आप मेरे घर के अंदर आकर इस तरह से शूट नहीं कर सकते हैं. कोर्ट ने भी अभीनेता की इस बात पर हामी भरी है. जिसके बाद रणबीर ये भी कहते दिखते हैं कि ये मेरा घर है और आप इस तरह से मेरे घर में नहीं घुस सकते हैं.

बहुत घटिया थी ये हरकत

रणबीर ने आगे कहा, "हम इससे निपटने के लिए लीगल एक्शन ले रहे हैं। मैं इस मुद्दे के बारे में ज्यादा बता नहीं करना चाहता हूं. लेकिन जो भी काम किया गया है यह बिल्कुल गैर कानुनी है. ऐसे किसी के साथ नहीं करना चाहिए. चाहे वह कोई भी हो. " एक्टर ने पैपराजी कल्चर के बारे में भी बात की और कहा, "हम पैपराजी की इज्जत करते हैं। 

मैं सोचता हूं कि पैपराजी हमारे कल्चर की ही एक पार्ट है लेकिन ये नहीं है कि वह पार्ट है तो कुछ भी कर सकता है. वो हमारा साथ देते हैं तो हम भी उनके साथ काम करते हैं. लेकिन जो इस बार किया गया है यह समझ से बाहर है. लेकिन पैपराजी की ये काम मुझे बहुत परेशान कर रहा है. ऐसी तस्वीरें देखने के बाद लोग बिना बात के ट्रोल करने लग जाते हैं. 

जानिए क्या है पूरा मामला 

मामला 22 फरवरी के दिन से शुरु होता है. जब आलिया भट्ट के साथ हुई घटना के बारे में बताने के लिए सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया था। नोट में उन्होंने कहा कि दो अंजान शख्स ने कुछ ही समय पहले प्राईवेट तस्वीरें क्लिक कर ली है. जो कभी भी सोशल मीडिया पर शेयर हो सकती है. 

साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने घर बैठी थी. एक्ट्रेस ने एक न्यूज पोर्टल के उपर आरोप लगाते हुए कहा है कि कोई अनजान उनके घर आकर चोरी छुपे उनकी प्राईवेट तस्वीरें क्लिक करता है तो यह सही नहीं है. कोर्ट को इसपर कड़ी कारवाई करनी होगी. ताकि आने वाले समय में किसी भी एक्ट्रेस के साथ ऐसा ना हो.