the kalamkar logo

Rakhi Sawant Realtionship News: राखी सावंत की ओर से आया बड़ा ब्यान, कहा- मेरा आदिल वापिस मेरे पास आ गया है, देखें वायरल वीडियो

Rakhi Sawant Realtionship News: राखी सावंत और आदिल के रिस्ते को लेकर बहुत गलत खबरें आ रही थी, लेकिन अब सबकुछ सही हो गया है. 

 | 
राखी बोली-''मेरे पास वापिस आ गया है मेरा आदिल''

The Kalamkar, Viral Desk राखी सावंत की शादीशुदा जिंदगी में एक बार फिर से बवाल मच गया था, जिसको लेकर वह काफी समय से परेशानी थी. लेकिन अब राशी ने मीडिया से बात करते हुए सबकुछ सही होने की खबर दी है. 

राखी सावंत की पर्सनल लाइफ एक बार फिर सड़कों पर आ गई है।  उन्होंने मीडिया के सामने आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। राखी ने रोते हुए बताया कि अब उनकी मां नहीं रहीं इसलिए  कुछ भी खोने का डर नहीं। 

वह आदिल का पर्दाफाश करना चाहती हैं। राखी ने कहा, आदिल फेमस होने के लिए उन्हें सीढ़ी की तरह इस्तेमाल कर रहा था। उसका किसी और लड़की से अफेयर है और वह गंदे सबूतों के साथ आदिल को ब्लैकमेल कर रही है। राखी ने यह भी कहा कि आदिल उनसे कहता है कि घर की बात घर पर रखो लेकिन वह श्रद्धा की तरह फ्रिज में नहीं जाना चाहतीं।

लड़की कर रही है ब्लैकमेल

राखी पपराजी से बोलती हैं, मैं नहीं चाहती कि आप लोग आदिल के इंटरव्यूज लें और आदिल को स्टार बनाएं। उसको वही चाहिए था। मेरा इस्तेमाल करके बहुत बड़ा स्टार बनना था। आप लोग ऐसा करेंगे तो मैं जिम चेंज कर दूंगी। क्योंकि वह जानबूझकर मीडिया में नहीं आता। 

सिर्फ मीडिया में आएगा इंटरव्यू देने के लिए। मैं नहीं चाहती। झूठों का पुतला है वो। वो खुद जानते हैं कि मेरे पास सारे प्रूफ हैं। उसने कुरान पर हाथ रखकर कसम खाई कि उस लड़की को ब्लॉक कर देगा। उसने ऐसा नहीं किया और वह लड़की ब्लैकमेल कर रही है। क्योंकि उस लड़की के पास सारे गंदे प्रूफ्स हैं। मेरा मीडिया से एक ही निवेदन है कि उसको स्टार मत बनाएं। 

नहीं बनना चाहती सीढ़ी

राखी बताती हैं, अब मेरी मां नहीं रही तो मुझे कुछ खोने का डर नहीं। मैं उस लड़की को बताना चाहती हूं कि मैं जब बिग बॉस मराठी में रही डेढ़ महीना तो तुमने खूब फायदा उठाया। मैं नाम नहीं बताऊंगी। वक्त आने पर फोटो, वीडियो सब दिखाऊंगी। आदिल ने 8 महीने शादी इसलिए गुपचुप रखी ताकि वह अफेयर कर सके। आदिल कहते हैं, तुम मेरी खुदा, अल्लाह, भगवान हो। 

नहीं मुझे खुदा से कंपेयर न करो। मिट्टी हूं मिट्टी में मिल जाऊंगी। मुझे एक बीवी बनना है, मां बनना है। मैं एक इंसान बनना चाहती हूं। मैं यह कहना चाह रही हूं कि अभी मैं इनके अफेयर के फोटो, वीडियोज नहीं दिखाना चाहती। इसीलिए आदिल ने शादी के लिए मना किया फिर दुनिया के डर से कुबूल किया। मैं किसी की सीढ़ी नहीं बनना चाहती। मुझे सीढ़ी मत बनाओ। 

नहीं जाना चाहती फ्रिज में

राखी बोलीं, आदिल मैंने तुमको 10 मौके दिए कि सुधर जाओ। तुम कहते हो न कि घर की बात घर पर रखो। आदिल मुझे घर पर रखकर फ्रिज में नहीं जाना है। मैं शादीशुदा हक के लिए लड़ूंगी। उस लड़की को आदिल का साथ है, इसीलिए वह डंके की चोट पर कहती है, वह तुम्हें छोड़ेगा और मुझसे शादी करेगा। 

किसी के साथ नहीं है लॉयल

एक और वीडियो में राखी ने कहा, मैं उमराह करूंगी। मैं जीसस और अल्लाह को मानती हूं। आदिल अगर मेरे साथ लॉयल नहीं है तो मैं हर लड़की को कहती हूं कि वह किसी के साथ लॉयल नहीं है। आदिल तुम मुझे डायवोर्स नहीं दे सकते। मैं दुनिया के हर कोर्ट में जाऊंगी। 

मैं अल्लाह के कोर्ट में जाऊंगी। उस लड़की की धमकी में आकर उसने एक बार मुझसे यह तक बोल दिया था। राखी ने मीडिया से रिक्वेस्ट की कि उसे स्टार न बनाएं।

वीडियो हुआ वायरल 

 

कुछ ही समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें राशि ने कबूल किया है कि आदिल और उसका रिस्ता एकदम सही है. अब आगे से फैंस को ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलेगा. आदिल सिर्फ मेरा था और मेरा ही है, मुझसे मेरे आदिल को कोई नहीं छीन सकता है. साथ ही राशि ने ये भी कहा है कि उसे आदिल के बारे में ये सब नहीं बोलना चाहिए था. वह परेशानियों के कारण आदिल के बारे में ज्यादा बोल गई है. लेकिन अब सब कुछ सुखद है. दोनों का रिस्त पहले जैसा हो गया है.