the kalamkar logo

Rakhi Adil Case Updates :राखी ने आदिल पर लगाए कई आरोप, कहा- कई लड़कियों के साथ बना चुका है संबंध, मेरे साथ भी आधी-आधी रात तक...

Rakhi Adil Case Updates : राखी सांवत और आदिल खान अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. खबर मिली है कि राखी ने आदिल पर कई तरह कें आरोप लगाये हैं.

 | 
आदिल कई लड़कियों के साथ बना चुका है संबंध

The Kalamkar, Viral Desk Rakhi Adil Case: राखी सावंत अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी हुई है, हाल ही में खबर मिली है कि राखी ने आदिल को जेल भिजवा दिया है. आदिल पर राखी ने अननैचुरल सेक्स सहित कई आरोप लगाए हैं।

राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी की शादी अब लगभग बिखर ही चुकी है, राखी ने अपने पति आदिल पर अननैचुरल तरिके से संबंध बनाने के आरोप लगाये हैं. राखी के आरोपों के बाद आदिल को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक आदिल पर IPC के सेक्शन 377 (अननैचुरल सेक्स) 498A, 323, 406, 504 और 506 के तहत केस दर्ज करवाया गया है. 

राखी ने हाल ही में मीडिया कर्मियों के सामने आदिल का चिट्ठा खोला है, राखी का कहना है कि आदिल बहुत सारी लड़कियों के साथ सो चुका है. साथ ही राखी ने कहा कि आदिल ने उसे बहुत मारा है उसके हाथ जो भी लगता वह उसी से ही शुरु हो जाता है. 

साथ ही राखी ने ये बताया कि आदिल पर मैसूर में तीन कारें चोरी करने के भी केस चल रहे हैं. राखी का कहना है कि उसके पास कई ऐसे लड़कियों के फोन कोल्स आए हैं जो यह कहते हैं कि आदिल ने उनके जिस्म के साथ खेला है.

राखी ने आदिल पर लगाए ये आरोप

राखी सावंत और उनके शौहर के बीच काफी समय से झगड़ा चल रहा है, और अब ये लड़ाई पुलिस के पास पहुंच गई है. राखी ने आदिल पर कई सारे इल्जाम लगाये हैं. उनका कहना है कि आदिल उसे काफी समय से पीट रहा है. साथ ही वह उसके साथ गलत तरिके से संबंध बनाता है. 

राखी ने कहा है कि आदिल ने उसके सारे पैसे ले लिये हैं. आदिल की ही वजह से आज में अपनी मां का इलाज नहीं करा पाई हूं. 

वहीं राखी के भाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि हमारे पास काफी दिनों से लड़कियों के फोन आ रहे हैं जो ये कह रही है कि आदिल ने उनके साथ भी ऐसा ही किया है. वह बहुत सारी लड़कियों को धोखा दे चुका है.

बॉडी पर दिखे लव बाइट्स 

जनवरी में राखी सावंत ने अचानक अपने और आदिल के निकाह की खबरे सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. जिसके बाद राखी की मां का देहांत हो गया. मां के जाने के बाद राखी की जिंदगी पूरी तरह से तहस नहस हो गयी है. 

राखी को शादी के बाद अपनी प्रेमिका तनु के बारे में बताया. राखी ने कहा था कि जब वह बिग बॉस मराठी में थी उसके बाद से वह अपनी इस प्रेमिका के पास रह रहा है. 

राखी ने मां के निधन के बाद आदिल के शरीर पर लव बाइट्स भी देखे, जिसके बाद से ही राखी का मन आदिल से उठ गया है. लेकिन अब राखी ने परेशान होकर पुलिस का सहारा लिया है और आदिल पर कई आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है. अभी तक पुलिस ने आदिल को अरेस्ट करने के इलावा कोई फैसला नहीं लिया है. अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है.