PS-2 Day 3 Box Office Collection: Pathan के रिकॉर्ड को तोड़ रही ऐश्वर्या राय की फिल्म? देखें अबतक की कमाई

The Kalamkar, Viral Desk PS-2 Day 3 Box Office Collection: ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म Ponniyin Selvan 2 को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रफॉर्मेंस दे रही है. फिल्म के कमाई की बात करें तो पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है।
PS 2 Day 3 Collection in India: मणि रत्नम के निर्देशन में बनी ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म Ponniyin Selvan (Part-2) बॉक्स ऑफिस पर एक जबरदस्त कमाई के साथ आगे बढ़ रही है। फिल्म एक बार फिर एक बड़े रिकॉर्ड को छूने जा रही है. फिल्म के पहले दिन की बात करें तो एक शानदार कमाई के साथ फिल्म ने अपने ओपनिंग डे की शुरुआत की थी. वहीं दुसरे दिन भी फिल्म की कमाई बहुत ही शानदार रही है।
यह साफ हो गया कि फिल्म ने पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ का कलेक्शन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है। लेकिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कैसे चल रही है और फैंस किस तरह का रिएक्शन दे रहे हैं. इसके इलावा नॉर्थ इंडियन सिनेमाघरों में भी फिल्म के टिकट बिक रहे हैं? अगर बिक रहे हैं तो इनकी संख्या कितनी हो सकती है, तो आइए इन सारे सवालों को जवाब देखते हैं...
जानिए फिल्म PS2 का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन
भारतीय बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं दुसरे दिन PS2 के कलेक्शन में 9.17% की तेजी देखने को मिली और इसने डॉमैस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। बात करें अगरे तीसरे दिन (रविवार) के कलेक्शन की तो मिली जानकारी से पता लगा है कि फिल्म ने दोनों दिन की कमाई से ज्यादा का बिजनेस किया है। बता दें कि तीसरे दिन फिल्म ने 30 करोड़ की तगड़ी की कमाई की है।
First weekend PS-2 Box Office Collection
फिल्म को लगातार मिल रहे रिस्पॉन्स और इसकी एडवांस बुकिंग के आधार पर यह आंकड़े सामने आये हैं. लेकिन इस बात की पुष्टी नहीं की गई है। इस हिसाब से Ponniyin Selvan-2 का पहले वीकेंड का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 80 करोड़ 20 लाख रुपये हो गया है। यानि की फिल्म फैंस को काफी पसंद आ रही है। गोली की रफ्तार से चल रही है यह फिल्म तगड़ी कमाई कर चुकी है। अब चलिए ये भी जान लेते हैं कि फिल्म सबसे ज्यादा कमाई किस जगह से होती दिख रही है।
PS-2 Day 3 Box Office Collection in Tamil
आंकड़ों की मानें तो फिल्म सबसे तगड़ा रिस्पॉन्स तमिल बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है। यहां पर इसने पहले दिन 18.52 करोड़ और दूसरे दिन 20.26 करोड़ रुपये की कमाई की गई है. वहीं हिंदी बॉक्स ऑफिस पर इसने पहले दिन 1 करोड़ 7 लाख रुपये और दूसरे दिन 2 करोड़ 3 लाख रुपये की कमाई की है. मतलब साफ है कि ये फिल्म तगड़ी कमाई करने वाली है. मलयालम और तेलुगू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म को ठीक-ठाक ही रिस्पॉन्स देखने को मिला है. कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि ये फिल्म तगड़ी कमाई कर रही है और उम्मीद है कि आगे भी इस फिल्म की कमाई भी इस तरह से रहने वाली है.