PS 2 Box Office Collection Day 1: ऐश्वर्या राय की 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने पहले दिन ही लहराया परचम, देखें कितनी हुई है कमाई
Ponniyin Selvan 2 Box Office:ऐश्वर्या राय और विक्रम स्टारर फिल्म 'पीएस 2' का जादू हर तरफ देखने को मिल रहा है। हाल ही में फिल्म के पहले दिन की कमाई के बारे में जानकारी मिली है।

The Kalamkar, Viral Desk Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 1: मोस्ट पॉपुलर हिस्टोरिकल ड्रामा 'पोन्नियिन सेल्वन 2' सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज कर दी गई है। मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनीं ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ को पहले दिन ही फैंस के द्वारा पसंद किया जा रहा है। इसी क साथ अपने पहले पार्ट की तरह ही ‘पीएस 2’ ने भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एक जबरदस्त ओपनिंग के साथ फिल्म ने तगड़ी कमाई की है।
Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 1 Aishwarya Rai Vikram movie Indian Box Office Friday Collection PS 2 Box Office: ऐश्वर्या राय की 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने पहले दिन ही लहराया परचम, देखें कितनी हुई है कमाई
तमिल सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक ‘पीएस 1’ की तरह ही अब ‘पीएस 2’ भी एक नए रिकॉर्ड बनाने जा रही है। देखा जा रहा है कि फिल्म का उत्साह फैंस के अंदर भली भांति नजर आ रहा है. इतना ही नहीं पीएस 2 ने सलमान खान स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को भी यह फिल्म पस्त करने जा रही है। चलिए यहां जानते हैं 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने पहले दिन किस तरह की कमाई की है.
देखें फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' Box Office Collection Day 1
'पोन्नियिन सेल्वन 2'का ऑडियंस के इंतजार में बैठी थी. वहीं फिल्म के रिलीज होने के ये बेस्ब्री फैंस में और तेजी से बढ़ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म के पहले दिन की कमाई काफी दमदार रही है। कमाई के आंकड़ों की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने अपने ओपनिंग डे पर 32 करोड़ की शानदार कमाई के साथ शुरुआत की है।
बता दें कि ऑफिशियल आंकड़ों के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है। अभी तक ये आंकड़े अडवांस बुकिंग के आधार पर ही जारी किये गये हैं। प्रफेक्ट कमाई का अभी तक पता नहीं है. जैसे ही इसके बारे में कोई जानकारी मिलती है तो साइट पर इसके बारे में अपडेट दे दी जायेगी . वहीं फिल्म की ओपनिंग देखकर लग रहा है कि ये साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बनकर सामने आ सकती है।
‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ के स्टार कास्ट
बड़े बजट और मल्टी स्टारर फिल्मल ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज की गई है. अब आप भी सोच सकते हैं कि फिल्म का बजट भी काफी बड़ा ही रहा है। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्थी, तृषा, जयम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला के साथ-साथ आर सरथकुमार, प्रभु, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रकाश राज, पार्थिबन, रहमान, लाल, जयचित्रा और नासर के साथ कई कलाकरों को इस फिल्म में शामिल किया गया है।