Ponniyan Selvan-2 Worldwide Collection: पोन्नियन सेल्वन 2 की कमाई का आंकड़ा 200 करोड़ से हुआ पार, एक नये रिकोर्ड की ओर जा रही है फिल्म
Ponniyan Selvan-2 Collection: बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या की फिल्म का नाम आज के दिन चर्चा में चल रहा है। फिल्मPonniyan Selvan-2 Worldwide Collection की बात करें तो यह आंकड़ा 200 करोड़ से पार चला गया है।

The Kalamkar, Viral Desk Ponniyan Selvan-2 Worldwide Collection: ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म पोन्नियन सेल्वन सेल्वन 2 की कमाई तेजी से बढ़ रही है. हाल ही में खबर मिली है कि ऐश्वार्या की ये फिल्म 200 करोड़ से पार चली गई है। डायरेक्टर मणि रत्नम की एंटरटेनमेंट कंपनी मद्रास टॉकीस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फिल्म के 200 करोड़ के कलेक्शन के बारे में सूचना दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म 28 अप्रैल की रिलीज हुई थी।
Ponniyan Selvan-2 Worldwide Collection: Ponniyan Selvan 2's earnings crossed 200 crores
मद्रास टॉकीज का वीडियो शेयर की दी जानकारी
मद्रास टॉकीज के ट्विटर हैंडल ने फिल्म के कलेक्शन के बारे में जानकारी देते रहते हैं. हाल ही में एक क्लिप के जरीए फिल्म की एक बेहतरीन अपडेट दिया गयाहै. खबर मिली है कि ऐश्वर्या की ये नई फिल्म 200 करोड़ से पार हो गई है। साथ ही हैशटैग के साथ लिखा- चोला में वापस आ गये हैं। अब जल्द ही एक नई अपेडट दी जानी है। PS 2 बॉक्स ऑफिस पर आग की तरह चल रही है।
फैंस ने इस पोस्ट में लिखा है- सिर्फ 4 दिनों में 200 करोड़ क्लब (Ponniyan Selvan-2 Worldwide Collection) में शामिल हो गई PS-2! इसका मतलब है कि ये फिल्म 45+ दिनों में करीब 3000+ के पार भी चल सकती है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म एक नये रिकॉर्ड की ओर जा रही है. वहीं शाहरुख की फिल्म पठान भी अब रेड जोन में आ गई है। एक यूजर ने साउथ इंडियन एक्ट्रेस तृषा और तमिल एक्टर कार्थी को टैग करते हुए लिखा- आपकी लिए इतनी कमाई बहुत है।
कृष्णमूर्ति की नॉवेल पोंनियिन सेल्वन पर बनी है फिल्म
पोन्नियन सेल्वन 2 2022 में रिलीज हुई फिल्म पोन्नियन सेल्वन का ही सीक्वल बनाया गया है। फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति की नॉवेल पोंनियिन सेल्वन पर ही आधारित है। फैंस को ये फिल्म बहुत अधिक पसंद आ रही है। फिल्म पोन्नियन सेल्वन कल्कि कृष्णमूर्ति की नॉवेल के तीन पार्ट्स में बनाई गई है। जबकि पोन्नियन सेल्वन 2 बचे हुए दो पार्ट्स में बनाया गया है।
फिल्म में ऐश्वर्या राय, विक्रम, तृषा, जयराम रवि, कार्थी, ऐश्वर्या लक्ष्मी, शोभिता धूलिपाल, प्रकाश राज, जयाम, प्रभु, आर सारतकुमार, पार्थीबन, विक्रम प्रभु जैसे एक्टर्स ने चोला साम्राज्य की कहानी को आगे ले जाने की कोशिश की है। बता दें कि एक्टर कमल हसन ने फिल्म का नैरेशन किया है। ए आर रहमान के द्वारा फिल्म को म्यूजिक दिया गया है। मणि रत्नम के मद्रास टॉकीज और सुबासकरण के लाइका प्रोडक्शन में फिल्म को मिलकर प्रोड्यूस किया गया है।
ऐश्वर्या ने फिल्म में किये हैं एकसाथ दो रोल
फिल्म में जयाम (रवि मोहन) ने राजराजा चोला 1 का किरदार निभाया है जबकि ऐश्वर्या के द्वारा इस हिट फिल्म में डबल रोल दिया गया है। ऐश्वर्या ने पझुवूर की खूबसूरत रानी नंदिनी और उनकी मां मंदाकिनी देवी दोनों का रोल ऐशवर्या के द्वारा ही किया गया है। वहीं तृषा ने चोला साम्राज्य की राजकुमारी कुंदवाई का किरदार किया है। ये फिल्म वर्ल्डवाइड हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ जैसी प्रसिद्ध भाषाओं में रिलीज की गई है। फिल्म फैंस के दिल पर राज कर रही है।
फिल्म का नाम चोला साम्राज्य के पहले राजराजा 1 - अरुलमोझी वर्मन के एक अलग नाम से लिया है। इसका अर्थ है- कावेरी पुत्र। दरअसल, ऐसा माना जाता है कि बचपन में राजराजा को कावेरी नदी ने डूबने नहीं दिया था और उनकी जान को भी उसी ने ही बचाया था. इसलिए उन्हें कावेरी पुत्र के नाम से पुकारा जाता है।