Pathaan Box Office Collection Day 5: पठान की कमाई देख जले विरोधी, 5वें दिन भी छाए रहे किंग खान, कमाई गई 550 करोड़ के पार
Pathaan Box Office Collection Day 5: पठान की कमाई देखे विरोध करने वाले लोगों के विचार आने शुरु हो गये हैं. जिस तरह से पठान आगे बढ़ रही है . यह फिल्म बड़ा इतिहास रचने वाली है.

The Kalamkar, Viral Desk क्या आपको पठान की अबतक की कमाई के बारे में पता है. नहीं ना, अगर आप भी पठान फिल्म का विरोध करने वालो में शामिल हैं तो आपको बहुत बड़ा झटका लगने वाला है. क्योंकि पठान की पांच दिनों की कमाई 550 करोड़ के करीब पहुंच गई है. आपको यह जानकर हैरानी हो रही होगी. लेकिन ये बात बिल्कुल सही है. यह आकंड़ें आजतक रिपॉर्ट से लिए गये हैं.
Pathaan Worldwide Box Office Day 5: पठान फिल्म का दौर पांचवे दिन भी जारी है. फिल्म बहुत ही धुआंधार कमाई कर रही है. हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. देश ही नहीं विदेश में भी फिल्म की चर्चा हो रही है.
चार साल के बाद बड़े पर्दे पर दिखने वाले शाहरुख की ये फिल्म आग लगा रही है. अब तो इस फिल्म ने साउथ की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.
फिल्म के आने से पहले जिस तरह का विरोध हो रहा था उससे ये नहीं लग रहा था कि फिल्म इतनी हिट होने वाली है. लेकिन किंग खान की फैन फोलोंविंग ने विरोध करने वालों को मुहंतोड़ जवाब दिया है.
पठान की कमाई पर झूम उठे फैंस
सोशल मीडिया पर बहुत सी वीडियो देखने को मिल रही है. जिनमें फैंस फिल्म की तारिफ करते दिखे हैं. साथ में यह भी कहा है कि इस फिल्म ने विरोध करने वालों को करारा जवाब दिया है. सरकार ने भी किंग खान के आगे घूटने टेक दिये हैं.
फिल्म ने अबतक साउथ की कई फिल्मों के रिकॉर्ड को पस्त कर दिया है. आज पठान की फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो गये हैं. हमारे सामने पांच दिन की कमाई के आंकड़े आ गये हैं. लोगों में जैसी चाहत फिल्म से पहले नजर आ रही थी. उससे काफी ज्यादा फिल्म के आने के बाद दिखी है.
बॉक्स ऑफिस पर गुंजी पठान
देश में हर जगर पठान ही पठान हो रही है. सोशल मीडिया पर भी पठान ट्रेंड चल रहा है. शाहरुख की इस फिल्म ने बहुत तगड़ी कमाई की है और अभी भी कमाई जारी है. अभी तक के आंकड़ों की बात करें तो फिल्म ने 550 करोड़ रुपये कमा लिये हैं. अब आपको बता दें कि संडे फिल्म के लिए बहुत ही खास रहा है. 29 जनवरी के दिन फिल्म ने 70 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई की है.
5 दिन में 550 करोड़ से पार हुए पठान
रविवार की छुट्टी का असर भी पठान पर दिखा है. क्योंकि इस दिन भी फिल्म ने जबरदस्द कमाई की है. अबतक पठान की कमाई 550 करोड़ के आंकड़े के पास पहुंच गई है. यह आंकड़ा फिल्म की काबिलियत को प्रस्तुत करता है. जिस तरह की फिल्म है उसी तरह की कमाई फिल्म ले रही है.
बॉक्स ऑफिस के नंबर्स ने यह साफ कर दिया है कि शाहरुख असल में ही दुनिया के बादशाह है. लबें समय के बाद आई इस फिल्म ने हर किसी को अपना फैन बना लिया है. ऐसा माना जा रहा है कि शाहरुख की इस फिल्म ने सिनेमा जगत को एक जीवनदान दिया है.
पठान फिल्म का क्रेज तो आप इसकी कमाई से ही लगा सकते हैं. लोगों ने फिल्म के आने की खुशी में पटाखे जलाये हैं. लोगों ने तो नाच नाचकर इस फिल्म को देखा है. ऐसे में आप देख सकते हैं कि शाहरुख फिल्म जगत के बादशाह क्यों कहे जाते हैं. क्योंकि इनकी दीवानगी आज भी फैंस के उपर देखने को मिल रही है.