the kalamkar logo

Pathaan Box Office Collection: शाहरुख की 'पठान' बनेगी बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म, आज पार होंगे 400 करोड़!

pathaan, shah rukh khan, pathaan box office collection, pathaan biggest bollywood film, pathaan 400 crores, pathaan worldwide collection, shah rukh khan biggest film, shah rukh khan pathaan, pathaan box office
 | 
शाहरुख की 'पठान' बनेगी बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म, आज पार होंगे 400 करोड़!

The Kalamkar, Viral Desk शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस के लिए एक ऐसा तूफान साबित हो रही है, जो फिलहाल तो थमता नहीं दिख रहा. 10 वें दिन भी 14 करोड़ कमाने वाली 'पठान' एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी जंप ले रही है. शनिवार की कमाई का ट्रेंड बता रहा है कि 'पठान' बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है.

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने 4 साल बाद 'पठान' से ऐसी वापसी की है जिसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की होगी. 'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद सवाल उठने लगा था कि क्या शाहरुख का करियर ग्राफ अब नीचे की तरफ जाने लगा है? इसका जवाब 'पठान' ने ऐसा दिया है कि बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर नजर रखने वाले रिकॉर्ड्स का हिसाब लगाते हुए थकने लगे हैं! 

'पठान' को शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो गए. इन 10 दिनों में शाहरुख खान की फिल्म ने सिर्फ इंडिया में ही 378.15 करोड़ का बिजनेस कर डाला है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 729 करोड़ पहुंच गया है. 

शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी 'पठान' ने, शुक्रवार को इंडिया में 14 करोड़ का बिजनेस किया. शनिवार को बॉक्स ऑफिस से 'पठान' की कमाई का ट्रेंड इशारा कर रहा है कि अब 'पठान' सीधा टॉप पर जाने वाली है. 

शनिवार की एडवांस बुकिंग 

रिलीज के 10वें दिन, यानी शुक्रवार को एडवांस बुकिंग से 'पठान' का ग्रॉस कलेक्शन ऑलमोस्ट 3 करोड़ रूपए था और टोटल नेट कलेक्शन 14 करोड़ रहा. रिपोर्ट्स के अनुसार, अब शनिवार के लिए एडवांस बुकिंग से शाहरुख की फिल्म ने 5 करोड़ एडवांस ग्रॉस जुटा लिया है. यानी 11वें दिन फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग, शुक्रवार के मुकाबले अच्छा खासा बढ़ गया है और इसका असर फिल्म की कमाई पर भी दिखने वाला है. 

शनिवार की ट्रेंडिंग और अनुमान 

सैकनिल्क का डाटा बताता है कि शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को 'पठान' की ऑक्यूपेंसी बहुत बढ़ी है. शुक्रवार को फिल्म की सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी रात में थी और और ये आंकड़ा 18% से थोड़ा ह कम था. 

शनिवार को दोपहर के शोज तक ही फिल्म की ऑक्यूपेंसी 17% से ज्यादा चल रही है. 'पठान' के बॉक्स ऑफिस रन का ये ट्रेंड रहा है कि शोज रात में काफी भरने लगते हैं. अनुमान बताते हैं कि 'पठान' 11 वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 50% से ज्यादा जंप ले सकती है और 11वें दिन इसका कलेक्शन 22-24 करोड़ की रेंज में रह सकता है. 

बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म 

आमिर खान की 'दंगल' अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 387 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म थी. शनिवार को अगर 'पठान' अनुमान से कम भी कमाती है तो इसका कलेक्शन 18 से 20 करोड़ रहेगा. यानी हर सूरत में शाहरुख खान की 'पठान' 398 करोड़ रुपये का इंडिया कलेक्शन तो करेगी ही. और ये बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म बन जाएगी.

सिर्फ हिंदी की बात करें, तो 'पठान' का कलेक्शन अभी तक 364.50 करोड़ पहुंचा है. हिंदी में इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म 'बाहुबली 2' है जिसके हिंदी वर्जन ने ऑलमोस्ट 511 करोड़ का बिजनेस किया था. दूसरे नंबर पर KGF 2 है जिसका हिंदी कलेक्शन 434 करोड़ था. शनिवार की कमाई के साथ ही 'पठान' दंगल को पार कर के, तीसरी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बन जाएगी. 

शनिवार को 'पठान' का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 750 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करता नजर आ रहा है. बॉलीवुड का 'बादशाह' कहे जाने वाले शाहरुख के लिए इससे बेहतरीन कमबैक क्या ही होगा कि उनकी फिल्म रिलीज होने के, दो हफ्ते से भी कम समय में बॉलीवुड की टॉप फिल्म बन जाए. अब लोगों की नजर इस बात पर है कि 'पठान' वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा छू पाती है या नहीं, और इसका फाइनल कलेक्शन कहां जा कर रुकेगा.