Parineeti-Raghav Kiss Video: सगाई होने के बाद राघव ने पत्नी परणीति को सबके सामने किया लिप लॉक, देखें वायरल वीडियो
Parineeti-Raghav Kiss Viral Video: परिणीति चोपड़ा राघव चड्ढा संग सगाई करने के बाद बहुत ही खुश दिखाई दे रही है। दोनों इस खुबसूरत मौके को बहुत एन्जॉय कर रहे हैं। कपल के चेहरे की खुशी बता रही है कि दोनों इस फैसले से कितने सेटिसफाइड है। लेकिन अब सगाई के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

The Kalamkar, Viral Desk परिणीति और राघव की सगाई जहां हुई, वहां का इनसाइड वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह एक दुसरे के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन असली क्लिप तो तब शूट होते हैं जब दोनों एक दुसरे को किस करते हैं। जी हां सोशल मीडिया पर Parineeti और Raghav Kiss Video वायरल हुआ है और यह कोई फेक वीडियो नहीं है बल्कि दोनों कपल क्रीम कलर की आउटफिट में एक दुसरे को किस कर रहे हैं और घर आए मेहमान इन्हें देख रहे हैं। मामाला थोड़ा सा अजीब लग रहा है लेकिन बॉलीवुड है भाई यहां सब चलता है।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई का समारोह अब संपन्न हो चुका है और दोनों अब अपनी जिंदगी को नई शुरुआत देने जा रहे हैं। परिणीति और राघव चड्ढा ने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की है। दोनों इस फैसले से काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
इस सगाई की बात करें तो यहां परिवार के अलावा दोस्त और कई नेता शामिल हुए। सगाई और रोका सेरिमनी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
अब जो वीडियो वायरल हुआ है वह इस सगाई को एक अलग ही मोड़ दे रहा है। सोशल मीडिया पर सगाई करने वाले दो प्यार पंछी यानी कि परणीति और राघव का एक वीडियो लीक हुआ है। जिसमें वह एक दुसरे को लिप लॉक कर रहे हैं। जोश में होश खो देने वाले इस वीडियो को फैंस द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। इसी वीडियो से पहले कपल भंगड़ा डांस करते हुए भी दिखाई दिए थे। राघव और परणीति पंजाबी गानों पर डांस कर रहे हैं।
सगाई समारोह में आय ये मेहमान
Parineeti Chopra और Raghav Chadha की सगाई में सिंगर मीका सिंह ने भी शिरक्त दी है। मिका सिंह ने फिल्म इंडस्ट्री को एक के बाद एक हिट गाने दिये हैं। लेकिन देखा गया है कि पिछले कुछ समय से मिका का एक भी गाना सुनने में नहीं आ रहा है। लेकिन उम्मीद है जल्द ही यह सींगर एक बेहतरीन गाने के साथ सामने आयेगा।
मीका सिंह के गानों पर भी परणीति और राघव ने जमकर डांस किया है। यही नहीं दोनों ने बाद में सगाई वाला केक भी काटा है। फिर यह दोनों एक दुसरे खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान परिणीति और राघव चड्ढा खुशी से झूम रहे थे। एक-दूसरे को हमसफर के रूप में चुनकर उनके चेहरे पर जो खुशी और समाइल दिख रही थी वह बता रही थी कि एक दुसरे के प्रति दोनों का प्यार कितना है।
कब होगी शादी?
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा सगाई के बाद मीडिया से मिले और सभी को थैंक्यू कहा है। परणीति की बहन भी इस प्रोग्राम में शामिल हुई है। बाद में उन्होंने कपल की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर बधाई भी दी है। प्रियंका ने ये भी लिखा है कि वह दोनों शादी के लिए बेताब है।
मोतियों की ड्रेस में ट्रेडिशनल दिखी परणीति
अपनी सगाई में परिणीति चोपड़ा ने मोतियों से सजी ड्रेस पहनी थी और वहीं राघव चड्ढा वाइट कलर के पैंट कोट टाइप ड्रेस में काफी जच रहे थे। कपल एक दुसरे के साथ बहुत ही खुबसूरत लग रहे थे। राघव चड्ढा ने आइवरी शेड की अचकन और पजामा पहना था, जिसे मामा पवन सचदेवा के द्वारा तैयार किया गया है।
अब हर फैंस को परणीति और राघव की शादी का इंतजार हो रहा है। हर दिन जुबान पर यही सवाल रहता है कि आखिर शादी कब होने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि कपल इस साल के अंत में शादी के बंधन में बंध जायेंगे।