Parineeti Chopra Engagement Look: परिणीति चोपड़ा सगाई पर पहनने वाली है ऐसे कपड़े? देखें वायरल तस्वीरें
Parineeti Chopra-Raghav Chadda Engagement Photos:परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी सगाई को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं. खबर मिली है कि दोनों सगाई के इस खास मौके पर बहुत ही शानदार आउटफिट को कैरी करने वाले हैं।

The Kalamkar, Viral Desk Parineeti Chopra Engagement Outfit pics: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को आज के दिन चर्चा में रहने वाला कपल बना दिया है। सोशल मीडिया पर हर तरफ इन दोनों की सगाई के चर्च ही हो रहे हैं. इन दिनों अपनी शादी को लेकर दोनों लाइमलाइट में हैं. मंगलवार को कपल मुंबई और फिर दिल्ली एयरपोर्ट दिखाई दिये हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों दिल्ली में 13 मई को Engagement करने जा रहे हैं। अब परिणीति की सगाई की आउफिट की जानकारी लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. परिणीति अपनी लाइफ के इस खास मौके पर सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को अपनी ड्रेस को डिजाइन करने का जिम्मा दे रही है. अब दोनों की सगाई की आउटफिट एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई है.
parineeti chopra engagement outfit designed by manish malhotra:
1. ऐसी होने वाली है parineeti chopra engagement ड्रेस
परिणीति और राघव की शादी के लिए उनके फैंस का दिल धक धक कर रहा है। हर फैंस दोनों की सगाई को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहा है। इंडिया टुडे से मिली जानकारी से पता लगा है कि परिणीति के एक करीबी ने खुलासा किया है कि इस खास मौके पर ये कपल मनीष मल्होत्रा के द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस को कैरी करने वाले हैं।
मंगलवार को दिल्ली रवाना होने से पहले parineeti chopra को मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर देखा गया है। तब से लेकर अब तक हर फैंस एक्ट्रेस के डिजाइन मनीष मल्होत्रा को बता रहे हैं और कई युजर तो कह रहे हैं कि इस मौके पर हर सेलिब्रिटी यहीं से अपने आउटफिट का चयन करते हैं।
2. किसी खास ने दी है खबर
सूत्रों के अनुसार, 'मनीष मल्होत्रा के स्टूडियो और उनके घर में कई बार गईं परिणीति ने अपने जीवन के इस खास पल को और ज्यादा हसीन बनाने के लिए खास किस्म की ड्रेस को डिजाइन करवाई है। उन्होंने अपनी सगाई के लिए चुनी आउटफिट को अपनी बॉडी के हिसाब से चेक भी कर लिया है। लेकिन एक बात तो है पिछले काफी समय से देखा गया है कि parineeti chopra हैवी वर्क को प्राथमिकता ज्यादा देती है। वो कम वर्क वाली ड्रेस से दूर ही रहती है। ऐसे में सगाई पर भी परणीति हैवी वर्क की ड्रेस में ही दिखाई देने वाली है.
3. कब होने वाली है शादी
बता दें कि परिणीति और राघव मुंबई में लगातार दो दिन लंच और डिनर डेट पर दिखाई दिए हैं। कपल की बहुत सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है। इसी के बाद इनके अफेयर के चर्चों की पुष्टी की गई थी।
4. इस तरह से शुरु हुए थे अफेयर के चर्चे
हाल ही में एक्ट्रेस और आप नेता आईपीएल मैच देखते हुए भी दिखाई दिए हैं। इसके बाद कपल को मुंबई में डेट नाइट एंजॉय करते हुए देखा गया है। तमाम अटकलों के बाद अब फाइनली इनकी सगाई की डेट को शेयर कर दिया गया है। वहीं फैंस परिणीति और राघव की इंगेजमेंट की खबर ने सुर्खिंया बटोरनी शुरु कर दी है।