the kalamkar logo

Parineeti Chopra Engagement House Video: रंग बिरगीं लाइटों से जगमग हो उठा सगाई का स्थान, देखें वायरल वीडियो

Parineeti Chopra Engagement Viral Photos: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की लुकाछिपी वाले रिलेशन को अब ऑफिशियली लोगों के सामने ला दिया गया है। 
 | 
दुल्हन की तरह सजा परणीति का घर

The Kalamkar, Viral Desk सुत्रों के मुताबिक 13 मई यानी कल दोनों एक दुसरे को रिंग पहनाने जा रहे हैं। इस बीच परिणीति के मुंबई वाले घर का वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। मतलब की शादी की तैयारियां भी शुरु हो गई है। 

इंटरनेट पर चल रही खबरों की मानें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इस शनिवार, 13 मई को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले सगाई की एक रस्म को पूरा करने जा रही है। 

परिणीति और राघव पिछले कई हफ्तों से एक्साथ दिखाई दे रहे है। इसी बीच उन्हें फैशन डिजाइनर मनीष मल्हौत्रा के घर के बाहर भी देखा गया है। फैंस का कहना है कि एक्ट्रेस और राघव इसी डिजाइनर से अपने कपड़े तैयार कराने जा रहे हैं। 9 मई को उनकी सगाई की रस्म जल्द ही होने के बाद दोनों को एयरपोर्ट भी साथ देखा गया था. उसके बाद से ही ये पता लगा है कि अभी तक सगाई की रस्म पूरी नहीं हुई है। इससे पहले फैंस का कहना है कि केवल रोका ही हुआ है। 

पपाराजी के सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो और तस्वीरों में Parineeti Chopra के घर की जगमगाती लाइटें दिखाई दे रही है। इसी बीच इंस्टाग्राम पर भी फैंस द्वारा कई सारे वीडियो वायरल हो रह हैं जिसमें एक्ट्रेस का घर दुल्हन की तरह सजाया गया है। सुत्रों के हिसाब से तो लगता है उनकी सगाई की रस्म की तैयारी शुरू हो चुकी है।

सगाई में दस्तक देंगे इतने लोग 

NDTV से मिली जानकारी के मुताबिक Raghav Chadha और Parineeti Chopra की Engagement 13 मई 2023 को दिल्ली मे उन्ही के घर में ही होने वाली है. लेकिन वहीं एक जानकारी और भी मिली है कि इस खुशी के मौके पर कुल 150 करीबी शामिल होने वाले हैं। लेकिन अभी तक एक्ट्रेस ने इस बात की पुष्टी नहीं की है। शादी की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत में दोनों शादी करेंगे। 

दिल्ली में कई बार साथ दिखा या ये कपल 

किसी ने कहा है ना प्यार छुपाने से नहीं छुपता है। लाख कोशिशों के बाद भी Raghav Chadha और Parineeti Chopra का रिलेशन फैंस के सामने आ गया है। हाल ही में में दिल्ली की एक जगह पर दोनों को साथ देखा गया है। इस दौरान परिणीति को मैरून कुर्ता सेट पहने देखा गया, जबकि राघव चड्ढा को काली शर्ट और बेज पैंट पहना हुआ है। जैसे ही वह बाहर आते हैं तो पैपराजी के लोग एक्ट्रेस और नेता को अपने घेरे में ले लेते हैं। 

पैपराजी कपल से सवाल करता है कि वह अपनी शादी पर उन्हें आमंत्रित करने वाली है या नहीं। लेकिन परणीति भी इसपर कोई रिएक्शन नहीं देती है और वह नेता राघव का हाथ पकड़कर वहां से चली जाती है। लेकिन एक्ट्रेस के चेहरे की वो स्माइल बता रही है कि वह जल्द ही शादी करने वाली है।