Oscar Films On OTT: RRR से पहले इन फिल्मों को मिला है ऑस्कर अवार्ड, नीचे सूची में देखें नाम
Oscar Films On OTT:आरआरआर फिल्म की सफलता और मेहनत को देखने के बाद आज हर भारतीय खुश हो रहा है. क्योंकि लोगों के प्यार से ही इस फिल्म को ऑस्कर पुरुष्कार दिया गया है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म से पहले भी कई फिल्म को यह अवार्ड दिया गया है.

The Kalamkar, Viral Desk अब की बार पूरी दुनिया में इस फिल्म ने अच्छी धूम मचा रखी है और कई देशों में इस फिल्म के लगातार शो चल रहे है. लेकिन सबसे अच्छी बात तो यह है कि ऑस्कर जीतने वाली कई फिल्में अब भारत में भी ओटीटी पर उपलब्ध हो चुकी है. आइए जानते हैं, कौन-सी फिल्म आप कहां देख सकते हैं...
इस साल के ऑस्कर पुरस्कार भारत के लिए बहुत ही अहम रहे है. 95 साल के इतिहास में भारत को इस बार दो अवार्ड एक साथ मिले है. तेलुगु फिल्म आरआरआर ने गाने नाटू नाटू ने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का पुरस्कार जीतकर अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही शॉर्ट डॉक्युमेंट्री में "द एलिफेंट व्हिस्परर्स" को ऑस्कर अवार्ड मिला है.इस साल से पहले सात भारतीयों को ऑस्कर अवार्ड से नवाजा जा चुका है, जिनमें दो अमेरिकी-भारतीय शामिल भी हैं.
खास बात तो यह है कि बीते कुछ सालों में स्थितियां काफी बदल चुकी है और सिनेमा लोगों को पहले से काफी पसंद आने लगा है, आजकल तो कई लोगों ने सिनेमा को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाया हुआ है, ऐसे लोग हफ्ते में एक दिन सिनेमा जाने के लिए जरूर निकलते है और कई लोग दिन में अपना वक्त निकलकर टीवी पर फिल्में, गाने, नाटक आदि जरूर देखते हैं.
भारत में अब न केवल भारत की रीजनल फिल्में, बल्कि विदेशी सिनेमा और अन्य कंटेंट भी अब आसानी से दर्शकों को ओटीटी पर मिल जाता है और दर्शक अब पूरा लुफ्त उठाते हैं. यही कारण है कई ऑस्कर विजेता फिल्में इस बार पहले से ही दर्शकों के बीच हैं और उन्हें वे देख सकते हैं.
इस फिल्म को मिले 7 अवार्ड
भारत में चाहे आरआरआर और द एलिफेंट व्हिस्परर्स की गरज हर तरफ सुनाई दे रही है, लेकिन दुनिया की नजरें ऑस्कर विजेता फिल्म एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस पर है. इस फिल्म ने कुल 7 ऑस्कर जीते है. यह फिल्म भारत में सोनी लिव पर स्ट्रीमिंग कर रही है और फिल्म प्रेमी उसे इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
इस कॉमेडी ड्रामा को 11 श्रेणियों में नामांकन मिला था. जिसमें से इसने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (डैनियल शेइनर्ट और डैनियल क्वान), लीड एक्ट्रेस (मिशेल योह), सहायक अभिनेत्री (के हुई क्वान) जैसे प्रमुख खिताब जीते. इससे पहले यह फिल्म बाफ्टा अवार्ड, 5 क्रिटिक्स चॉइस मूवी अवार्ड, दो गोल्डन ग्लोब अवार्ड और चार स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स भी जीत चुकी है.
ये हैं फिल्म्स देखने के लिए प्लेटफॉर्म
इस फिल्म के अलावा कुछ और ऑस्कर विजेता फिल्में भी शामिल हैं, जो भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर अच्छी स्ट्रीम कर रही हैं. आप उन्हें देख सकते हैं.
आरआरआरः डिज्नी हॉटस्टार, जी5, नेटफ्लिक्स (सर्वश्रेष्ठ ओरीजनल गीतः नाटू नाटू
टॉप गन मेवरिक: प्राइम वीडियो (बेस्ट साउंड डिजाइन)
द एलिफेंट व्हिस्परर्सः नेटफ्लिक्स (बेस्ट इंटरनेशनल शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री)
पिनोचियोः नेटफ्लिक्स (बेस्ट एनिमेटेड फिल्म)
एवरीवेयर एवरीवेयर ऑल एट वंसः सोनी लिव (सात अवार्ड्स)
ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंटः नेटफ्लिक्स (बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म)
ब्लैक पैंथर-वकंडा फॉरएवरः डिज्नी हॉटस्टार (बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन)
अवतार 2: प्राइम वीडियो, एप्पल टीवी, डिज्नी हॉटस्टार (बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स)
सिनेमा से जुड़ी हर जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें- click here