नोरा के नये लुक पर फैंस ने कसे तंज, बोले- सब्जी का झोला लेकर कहां जा रही हो मैम- Nora Fatehi New Look
Nora Fatehi New Viral Look: नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक बार फिर अपने लुक के कारण फैंस द्वारा ट्रोल हो रही है। हाल ही में नोरा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

The Kalamkar, Viral Desk नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने ग्लैमरस अंदाज और शानदार डांस को लेकर हर दिन चर्चा में रहती है. लेकिन पिछले कुछ समय से देखा गया है कि एक्ट्रेस अपने लुक को लेकर बार बार फैंस की ट्रोलिंग का निशाना बन रही है.
आज नोरा के डांस का हर कई दिवाना है, बच्चों से लेकर बड़ों तक इनके डांस को पसंद किया जाता है। उनका ड्रेसिंग सैंस और लुक हर एक्ट्रेस से अलग है। वह हर दिन अजीब तरीके के लुक को कैरी करती है. अपनी चाल ढाल से लोगों को दीवाना बना लेती हैं। जहां लोग नोरा फतेही के अंदाज के दीवाने हैं तो वहीं कुछ ऐसे हैटर्स है जो बार बार एक्ट्रेस को ट्रोल करते हैं।
बेहद आकर्षक है नोरा का स्टाइल
नोरा फतेही (Nora Fatehi) को अक्सर घर के बार स्पॉट किया जाता है, वहीं सबसे ज्यादा वायरल होने वाले लुक एयरपोर्ट के ही होते हैं। नोरा हर बार अपने एयरपोर्ट लुक से इंटरनेशनल स्टार्स को मात देने में सफल होती है।
नोरा का ये लुक हुआ वायरल
इस बार भी नोरा काफी स्टाइलिश अवतार में एयरपोर्ट पर नजर आई ही है। इस लुक को आप देख सकते हैं कि इसमें नोरा ने नीले रंग का को-आर्ड सेट कैरी किया था। शॉर्ट स्कर्ट और ब्लेजर स्टाइल आउटफिट को उन्होंने हाई हील्स के साथ देखा गया है। साथ में उन्होंने गॉगल्स और काफी बड़ा वर्साचे टोट बैग कैरी किया है। इस लुक में एक्ट्रेस बहुत ही खास लग रही है।
ट्रोलर्स ने लगा दी क्लास
एक्ट्रेस अक्सर अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती है लेकिन इस बार के लुक ने तो एक्ट्रेस को रोने पर मजबूर कर दिया है। नोरा को खुद नहीं पता था कि इस लुक के कारण वह इतने बूरे तरिके से ट्रोल होने वाली है।
नोरा फतेही (Nora Fatehi) का लुक तो एकदम सही है लेकिन फैंस की नजर तो अभीनेत्री के बैग पर आकर रुक गई है। जी हां, वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस ने अपने हाथ में ब्लू कलर का बैग लिया है। जिसे सुकेश चंद्रशेखर से जोड़ कर देखा। वहीं एक ने कहा किये बैग तो लोखंडवाला की कांता बाई की याद दिलाता है।
एक युजर ने लिखा कि, क्या नोरा मैम आप तो अकेले अकेले सब्जी लेने जा रहे हो.
कई बार ट्रोलर्स की चपेट मे आ चुकी है नोरा
नोरा फतेही (Nora Fatehi) भले ही अपने इस लुक के कारण ट्रोल हुई है, लेकिन डांस की दूनिया में जो नोरा का नाम वह कोई नहीं ले सकता है। लेकिन देखा गया है कि नोरा को बार बार निशाना बनाया जा रहा है। बीते दिनों भी एक्ट्रेस अपनी चाल को लेकर चर्चा में रही थी। फैंस ने नोरा की चाल पर बहुत सारी बातें कही थी।
कई ने उनकी चाल की तुलना मलाइका अरोड़ा से करते हुए उन्हें सस्ती मलाइका का नाम दिया था। बता दें कि नोरा के काम की बात करें तो वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'थैक गॉड' में नजर आई थी। उसके बाद से अभी तक नोरा को किसी अन्य फिल्म में नहीं देखा गया है.