डांस करते हुए Nora Fatehi हुई Oops Moment की शिकार, तेज हवा के कारण एक्ट्रेस के दिख गये...
Nora Fatehi Oops Moment: नोरा फतेही का नाम डांस की दुनिया में सबसे पहले स्थान पर लिया जाता है. नोरा ने कुछ ही समय में दुनिया पर अपना सिक्का जमा दिया है. जब भी वह डांस करती है तो फैंस के अंदर उनकी कमर का लचीलापन मदहोश कर देता है. बैली डांस के जरिए एक्ट्रेस को बहुत से पुरुस्कार मिले हैं.

The Kalamkar, Viral Desk देखा गया है कि नोरा अपने डांस के लिए सुर्खियों में रही हैं। उनकी तरह कोई डांस नहीं कर सकता है. क्योंकि इंडस्ट्री की पहली ऐस महिली है जो अपनी कमर को इस तरह से हिला सकती है. इसी कारण से ही हर आइटम सॉन्ग में नोरा को देख जाता है. नोरा फतेही (Nora Fatehi) की कातिलाना अदाएं हो या फिर डांस मूव्स फैंस को हर चीज पसंद आ ही जाती है.
इंटरनेट की दुनिया में भी देख गया है कि नोरा का काफी बोलबाला रहा है. नोरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह पब्लिकली डांस करते नजर आ रही है. लेकिन देखते ही देखते तेज हवा के कारण एक्ट्रेस उप्स मोमेंट का शिकार हो जाती है. इस लाइव परफॉर्मेंस के बाद एक्ट्रेस का फेस शर्म के मारे लाल हो जाता है. नोरा के साथ यह पहली बार हो रहा है तो वह इससे काफी सहमी हुई सी दिख रही है.
ऊप्स मूमेंट का शिकार हुईं नोरा फतेही
सोशल मीडिया पर नोरा फतेही का एक वीडियो जोरों शोरों से शेयर किय जा रहा है. जिसमें वह कहीं लोगों के बीच डांस करती हुई दिख रही है. लेकिन डांस करते हुए नोरा के साथ ऐसा कांड हो जाता है कि वह उसकी उम्मीद भी नहीं करती है.
दरअसल जब नोरा डांस कर रही होती है अचानक हवा तेज होने लगती हैऔर नोरा डांस करते समय अपनी ड्रेस को नहीं सभाल पाती है और हवां में ड्रेस उड़ने लगती है. ऐसें में आप सोच सकते हैं कि शॉर्ट कपड़ों में रहने वाली नोरा का क्या हाल होता है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि नोरा पार्क में लोगों की भीड़ में कैसे खुद के कपड़ों को ठीक कर रही है. नोरा के डांस मुव्स हर किसी को हैरान कर रहे हैं. नोरा के इस उप्स मोमेंट से फैंस नजर ही नहीं हटा पा रहे हैं.
फैंस ने दिये ऐसे रिएक्सन
फैंस के अंदर बनी रहने वाली नोरा के इस वीडियो पर फैंस ने मजेदार रिएक्शन दिये हैं. एक युजर ने कहा- अरे थोड़ सा और उड़ जाता तो क्यो हो जाता. दुसरे युजर ने लिखा- मैं तो बार बार वीडियो को पोज कर नजारा देख रहा हूं. वहीं एक और युजर ने लिखा- इतने बड़े कैसे हैं यार इसके...इस कोमेंट के बारे में हम विस्तार से नहीं बता सकते हैं. आप वीडियो के नीचे जाकर खुद देख सकते हैं.