the kalamkar logo

Nirahua- Aamrapali Suhagrat Video: Nirahua ने छत पर जाकर पत्नी Akshara Singh के साथ किया पलंगतोड़ Dance, वीडियो हुआ वायरल

भोजपुरी की यू ट्यूब क्वीन कही जानेवाली आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेशलाल यादव निरहुआ की जोड़ी को देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. हाल ही में दोनों का एक रोमांटिक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों एक दुसरे को प्यार देते नजर आ रहे हैं. 

 | 
Nirahua ने छत पर जाकर पत्नी Akshara Singh के साथ किया पलंगतोड़ Dance

The Kalamkar, Viral Desk इन दोनों की जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. अब एक बार फिर दोनों ने फैंस की मांग पर एक और हॉट गाना पेश किया है. इस गाने का नाम फुटानी का फाटक हैं. जिसे गजब रिस्पांस फैंस के द्वारा दिया जा रहा है. इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

इस नए गाने 'फुटानी के फाटक' (Futani Ke Fatak) में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेशलाल यादव निरहुआ (Nirahau) का अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस गाने आम्रपाली दुबे दुल्हन और निरहुआ दूल्हे की पोशाक में नजर आए हैं. दोनों ने एक ऐसा पलंगतोड़ डांस किया है कि इसे देख हर कोई हैरान हो रहा है. फैंस के द्वारा इस वीडियो पर तरह तरह के कोमेंट किये जा रहे हैं. 

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahau) के भोजपुरी वीडियो सॉन्ग (Bhojpuri Song Video) 'फुटानी के फाटक' (Futani Ke Fatak) को समय से पहले ही सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है. गाने को देखने के बाद हर फैंस इस जोड़ी की तारिफ कर रहा है. बता दें कि इस गाने को चार लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस सॉन्ग को निरहुआ और प्रियंका सिंह ने मिलकर बनाया है. दोनों की जोड़ी के बिना इस गाने को तैयार करना संभव ही नहीं था. क्योंकि हर दिशा से फैंस इसी जोड़ी की ही मांग कर रहे हैं. इसके बोल संदीप साजन ने लिखे हैं, जबकि मधुकर आनंद ने इसमें Music दिया है.

मोनालिस ने किया गजब डांस 

गाने के वीडियो में Monalisa और Dinesh Lal Yadav Nirhua ठुमके लगाते दिख रहे हैं. फैंस को इस गाने में बहुत सी अच्छी चीजें देखने को मिली है. हर फैंस इस गाने की तारिफ करता दिख रहा हैं. दोनों की केमिस्ट्री इस गानें में लाजवाब दिख रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस गाने को आलोक कुमार और कल्पना ने आवाज दी है। जबकि गाने को Pyare Lal Yadav के द्वारा Write किया गया है. इस गाने के म्यूजि की बात करें तो राजेश और रजनीश ने इस गाने  में बेहद प्यार संगीत दिया गया है. 

फैंस के साथ काफी एक्टिव रहती है एक्ट्रेस 

Monalisa सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, एक्ट्रेस अपने फैंस के लिए हर दिन हॉट तस्वीरें शेयर करती है. जिससे फैंस का मन भी लगा रहता है. देखा गया है कि एक्ट्रेस मोनालिसा अपने फैंस को कभी निराश नहीं करती है. Monalisa आये दिन अपने Instagram पर फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। मोनालिसा बिग बॉस के शो में भी एक बार नजर आ चुकी है. देखा गया है कि शो के बाद से ही एक्ट्रेस की पॉपुलेरिटी तेजी से बढ़ी है.