the kalamkar logo

New Actor of Don 3: डॉन 3 में नहीं दिखने वाले हैं शाहरुख खान, इन नये सितारे को दिया DON बनने का मौका

Don 3: पठान के बाद हर फैंस को शाहरुख खान की फिल्म Don 3 का इंतजार बेसब्री से था. लेकिन अब ये इंतजार एक दुख की घड़ी लेकर आया है. क्योंकि इस बार की फिल्म में शाहरुख खान नहीं दिखने वाले हैं।

 | 
ये है Don 3 का नया हीरो

The Kalamkar, Viral Desk डान 3 फिल्म का नाम एक बार फिर सोशल मीडिया पर गूंज रहा है। बीत दिनों लोगों के Don 3 के बारे में एक अपडेट मिला है जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। शाहरुख खान के फिल्म छोड़ने की खबर आई है। इसके बाद से फैंस द्वारा एक नये अपडेट का इंताजर किया जा रहा था कि आखिर नया डॉन कौन होने वाला है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Don 3 को लेकर वह नया अपडेट आ गया है। सुत्रों से पता लगा है कि फिल्म में शाहरुख खान की जगह अब रणवीर सिहं को देखा जाना है. अब नये डॉन के रूप में सुपरस्टार रणवीर कपूर को देखा जाना है। 

रणवीर पर जताया भरोसा

डॉन फ्रैंचाइजी के आने की खबर ने लोगों का एक्साइटमेंट को और ज्यादा कर दिया है। बीत दिनों से खबर मिली है कि अब फिल्म Don 3 में शाहरुख खान को नहीं देखा जाना है। 

लेकिन न्यूज18 की रिपोर्ट ने एक नया अपडेट देते हुए फैंस के दुख को कुछ हद तक कम कर दिया है। नए डॉन के रूप में अब रणवीर कपूर को देखा जाना है। इसकी वजह बताई जा रही है कि प्रोडक्शन हाउस के साथ रणवीर दिल धड़कने दो और गली बॉय जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं. 

ऐसे में मेकर्स का ये फैसला कुछ हद तक सही साबित होने वाला है. अब डन 3 की सक्सेस का जिम्मा रणवीर को दे दिया गया है। उम्मीद है कि रणवीर सिंह मेकर्स के इस फैसले पर खरे उतरेंगे। 

पहले था बिग और शाहरुख को लेने का प्लान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स जल्द ही एक वीडियो के साथ फिल्म के बारे में धमाकेदार अपडेट देने वाले हैं। रणवीर के साथ यह वीडियो शूट किया गया है। बीते साल की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान दोनों को डॉन 3 में लेना चाहते हैं और रणवीर को कैमियो के रूप में लिये जाने की खबर थी। 

शाहरुख खान का फिल्म में ना होने के बारे में जानकारी मिली थी। लेकिन अब अपडेट मिला है कि उन्होंने इस फिल्म को खुद ने रिजेक्ट किया है।  पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख अब सिर्फ कॉमर्शियल फिल्में करने की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।