the kalamkar logo

Nawazuddin siddiqui Ex Wife: नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर लगे रेप के आरोप, पहली बीवी ने रो रोकर बताया उस रात का सच

Nawazuddin siddiqui Ex Wife: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के द्वारा एक शर्मनाक हरक्त का खुलासा हुआ है. खबर मिली है कि इस स्टार की पहली पत्नी ने रेप के दावे किये है. जाने क्या है पूरा मामला.

 | 
बेरहमी से किया रेप

The Kalamkar, New Delhi अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी के बीच जारी विवाद अब पुलिस और कोर्ट की झोली में चला गया है. लेकिन कोर्ट ने दोनों को अपने संबंध को ठीक करने की सलाह दी है. कोर्ट का मानना है कि इस तरह से जल्दबाजी करना दोनों की जिंदगी को खतरे में डाल सकती है. इसलिए कोर्ट ने दोनों को कुछ समय देकर मुकदमे पर विचार करने का फैसला किया है.

एक तरफ कोर्ट मुकदमे में सुलाह करने के आदेश दे रहा है तो दुसरी तरफ आलिया अपने पति द्वारा की गई एक हरक्त की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है. उन्होंने हाल ही में एक रोते हुई की वीडियो को शेयर किया है. जिसमें वह नवाज से कुछ बातें भी कह रही है.

नवाजुद्दीन अपनी पावर का करता रहा गलत इस्तेमाल 

आलिया का आरोप है कि  नवाजुद्दीन अपनी पावर का गलत प्रयोग करता है. वह अपने बच्चों के साथ भी बहुत भेदभाव करता है. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह यह कहती हुई सुनाई दे रही है कि मैं आप लोगों से ये जानना चाहती हूं कि जिस आदमी को ये नहीं पता कि उसके बच्चे छोटे से बड़े कब हो गए। 

जिससे बच्चों की पोटी साफ करने का पता नहीं है वह कैसा बाप बन सकता है. वो अपनी पावर का गलत यूज कर बच्चों को छीनना चाहता है. आज वह ऐसा कर खुद को एक महान बाप बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन ये महान बाप नहीं जूलमी पति बनते जा रहे है. मां की ममता को ठेस पहुंचाना सही बात नहीं है.

आलिया ने  रेप की शिकायत कराई  दर्ज 

आलिया ने ये बात कहने के बाद ऐसी बात कह देती है जिसे सुनने के बाद फैंस नवाज को गलत नजर से देख रहे हैं. वीडियाे के आलिया ने अपने नोट में लिखा-  'एक महान एक्टर जो महान इंसान बनने की कोशिश किया करता है अक्सर! उसकी बेरहम मां जो मेरे मासूम बच्चे को नाजायज बोलती है और ये घटिया आदमी चुप रहता है- हाल ही में आलिया ने अपने पति के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है. साथ ही फैंस को ये कहा है कि कुछ भी हो जाए मैं अपने मासूम बच्चों को उस जूलमी के पास नहीं जाने दूंगी.

कोर्ट ने दी सुलह करने की सलाह

सिद्दीकी ने उच्च न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर अलग रह रही अपनी पत्नी को इसके बारे में बताने के लिए कहा है. साथ ही नवाज से ये बात पुछी है कि उनकी बेटी और बेटा कहां है. ऐसे में न्यायमूर्ति ए. एस. गडकरी और न्यायमूर्ति पी. डी. नाइक की एक खंडपीठ ने अभिनेता और उनकी पत्नी को बच्चों के संबंध में अपने मतभेदों को ठीक करने के लिए कुछ समय दिया है. कोर्ट में नवाज ने अपने बच्चों की स्टडी को लेकर चिंता जताई है. साथ ही एक दुसरे से बात करने का अनुरोध किया है. कोर्ट का कहना है कि यदि सुलह हो सकती है तो आपके दोनों की जिंदगी के लिए बेहतर होगा.

सिद्दीकी ने लगाए पत्नी पर भी आरोप

सिद्दीकी ने भी आलिया पर कई आरोप लगाए हैं जिनके बारे में आलिया ने वीडियो में जिक्र नहीं किया है. प्रदीप थोराट ने अदालत को बताया कि-  ‘‘अभिनेता को इस बारे में जानकारी नहीं है कि उनके बच्चे कहां हैं। साथ ही कहा कि दोनों बच्चों की पढ़ाई खराब हो रही है. मुझे बच्चों की पढाई की चिंता हो रही है. नवाज ने बताया है कि बच्चे स्कूल नहीं  जा रहे हैं. '' उन्होंने कहा कि अभिनेता की पत्नी नवंबर 2022 में बच्चों के बिना दुबई से भारत आई थी। 

महिला और उसके बच्चे दुबई में रहते हैं. वकील ने भी सिद्दीकी से पूछा कि आपके बच्चे कहां है. लेकिन सिद्दीकी ने बताया कि उन्हें बच्चों के बारे में ज्यादा पता नहीं है. वह अपनी मां के साथ रह रहे हैं. वकील ने कहा कि दोनों बच्चे भी अपनी मां के साथ भारत आना चाहते हैं. वे अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए बार बार कह रहे हैं.