Nandamuri Taraka Ratna No More: हमारे बीच नहीं रहे टॉलीवुड एक्टर नंदमूरि तारका, अटैक के चलते हुई मौत
Nandamuri Taraka Ratna No More टॉलीवुड एक्टर नंदमूरि तारका रत्न का देहांत हो गया है. खबर मिली है कि एक कार्यक्रम में भाषण देते समय अचानक आए अटैक ने नंदमूरि की जान ले ली है.

The Kalamkar, New Delhi Nandamuri Taraka Ratna No More: टॉलीवुड एक्टर नंदमूरि तारका रत्न का देंहात हो गया है. इससे पहले भी इनकी सहेत को लेकर कई खबरें वायरल हो रही थी. लेकिन अब अचानक खबर मिली है कि अस्पताल में भर्ती नंदमूरि ने अपने प्राण त्याग दिये हैं.
जानकारी के मुताबिक पिछले 23 दिनों से वे बेंगलुरु के अस्पताल में बीमारी चल रहे थे, लाख कोशिंशो के बाद भी डॉक्टर नंदमूरि की जान नहीं बचा पाए हैं. इससे पहले 27 जनवरी को उन्हें हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद वह एकदम बेहोश होकर गिर गए थे. वहांसे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय वह आंध्र प्रदेश के चित्तूर में रोड शो कर रहे थे। यह पॉलिटिकल फुट मार्च कार्यक्रम था, जिसे नारा लोकेश ने तैयार किया था.
नंदमूरि तारका रत्न को अस्पताल में भर्ती कराया गया था
इसके बाद नंदमूरि तारका रत्न को कुप्पम के पास के अस्पताल में इलाज के लिए लेजाया गया था, लेकिन जिसके बाद एक खबर ने सभी फैंस को निराश कर दिया था. खबर ये थी कि उनका दिल काफी समय से काम नहीं कर रहा था. उन्हें 2:00 बजे रात को उसी दिन नारायण हृदयालय अस्पताल में रेफर कर दिया था. जिसके बाद इस अस्पताल में उनका इलाज शुरु किया गया था , लेकिन कोशिशों के बाद भी डॉक्टर इस दिग्गज को नहीं बचा पाए थे.
नंदमूरि तारक रत्न का निधन हो गया है
कुछ दिनों पहले अस्पताल ने यूएसए कार्डियोलॉजी स्पेशलिस्ट टीम को भी शामिल किया गया था, ताकि उनके इलाज के लिए कुछ सहायता मिल सके. लेकिन बाद में हर इलाज फेल ही होता जा रहा था और अब खबर मिली है कि उनका देहांत हो गया है. बॉडी को परिवार के हवाले कर दिया गया है.
डॉक्टर जल्द तारका के निधन से जुड़ी जानकारी देंगे
कहा जा रहा है कि डॉक्टर जल्द नंदमूरि तारका रत्न के निधन से जुड़ी नई जानकारी देते रहेंगे. हाल ही में एमआरआई करने के बाद डॉक्टर ने जानकारी दी है कि तारका रत्न के स्वास्थ्य की निगरानी रखी जा रही है। लेकिन जिस तरह की स्थिति दिख रही है उससे तो यही लगता है कि अब नंदमूरी की देहांत हो गया है.नंदमूरि तारक रत्न ने कई फिल्मों भी काम किया था. इंडस्ट्री के कलाकारों ने भी इस खबर का दुख प्रकट किया है. फैंस भी लगातार सोशल मीडिया पर श्रद्धाजंलि दे रहे हैं.