Meena Kumari Death: ज्यादा शराब पीने के कारण इस एक्ट्रेस की हुई थी मौत, आखिरी दिनों में बॉलीवुड से हो गई थी दूर
Meena Kumari Death: मीना कुमारी का नाम पुराने समय की मश्हूर अदाकार अभीनेत्रियों की टॉप लिस्ट में लिया जाता है. आज के दिन वह हमारे बीच नहीं है, लेकिन आज भी फिल्मी दुनिया में उनका नाम सरस्वति माता की तरह लिया जाता है.

The Kalamkar, Viral Desk मीना कुमारी जितनी खूबसूरत थीं, उतनी ही खूबसूरती उन्होंने अपनी फिल्मों में पेश की थी. बचपन से ही मीना के शरीर में बीमारियों ने घर ले लिया था. जिस वजह से वह कम उम्र में ही भगवान के पास चली गई. बचपन में गरीबी के दौर से गुजरने के बाद एक्ट्रेस ने अपने परिवार को संभालने के लिए पैसा कमाने का रास्ता चुना था.
Meena Kumari ने मजबूरी में अभिनय शुरू किया था, लेकिन वह आगे चलकर उनका पैशन बन गया था. आज के दिन एक्ट्रेस की पुणय तिथि है तो फैंस ने एक बक बार फिर एक्ट्रेस को याद किया है और यह जरुरी भी है क्योंकि बॉलीवुड को दुनिया के सामने लाने में पूराने दिग्गज कलाकारों का बहुत बड़ा हाथ है.
जन्म स्थान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मीना कुमारी का जन्म 31 मार्च 1933 को मुंबई में हुआ था। मीना ने स्कूल की पढ़ाई नहीं की थी, लेकिन उन्हें कई भाषाओं के बारे में जानकारी एक्ट्रेस को थी। वह शायरी को बहुत पसंद करती थी। साल 1939 में मीना ने अपने अभिनय करियर को शुरु किया था। वह विजय भट्ट की फिल्म 'लैदरफेस' में दिखी थी। 1952 में आई फिल्म 'बैजू बावरा' से उन्होंने प्रसिद्धि पाई, जिसने अभिनेत्री के करियर को आगे ले जानें बहुत काम किया था और इस फिल्म ने अभीनेत्री की जिंदगी को एकदम से बदल दिया था.
'ट्रेजिडी क्वीन' के नाम से जानी जाती थी एक्ट्रेस
Meena Kumari बचपन से ही अभिनय करती आ रही थीं, जिस कारण उनके लिए लाइट और कैमरे से दूर रहना उनके लिए आसान नहीं था. लेकिन जब वह मौत के करीब जा रही थी तो वैसे ही वह इस फिल्मी दूनिया से नफरत करने लग गई थी. फिल्मों और करियर को लेकर मीना की किस्मत जितनी अच्छी थी, उनकी असल जिंदगी काफी उतार चढ़ाव वाली रही थी. उन्होंने अपनी जिंदगी में इतने दुख देखे कि उन्हें 'ट्रेजिडी क्वीन' के नाम से जाना जाता था. बचपन से ही मीना कि जिदंगी में परेशानियों ने बसेरा ले लिया था. मौत से पहले इस एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ में एक भी पल हंस कर नहीं व्यतीत किया था.
ऐसे शुरु हुई थी लव स्टोरी
एक साथ काम करते हुए कमाल अमरोही और Meena Kumari को एक दुसरे से प्यार होने गया था. लेकिन हैरान कर देने वाली बात है कि शादीशुदा होने के बाद भी दोनों ने लोगों से छुपकर निकाह किया था. शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों के बीच दूरियां आनी शुरु हो गई थी. इस दूरी के आने का कारण ये था कि वह नहीं चाहता था कि मीना कहीं बाहर जाकर देर रात तक काम करे. जिसके बाद वह रोक टोक लगाने लग गए थे.
इंटरव्यू के दौरान कमाल के बेटे ताजदार (कमाल की पहली पत्नी से हुए बेटे) ने शादी के बारे में कुछ हैरान कर देने वाली बातों के बारे में जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि शादी से पहले कुछ शर्तों को रखा गया था, जैसे वह 6:00 बजे से पहले घर लौट आएंगी, रिवीलिंग कपड़े नहीं पहन सकतीं, किसी को-स्टार के साथ बाहर नहीं जाएंगी और ना ही कोई नई फिल्म करेगी. वह बस अपनी लाइफ को खुशी से जियेगी.
कैदी की तरह हो गई थी मीना की जिंदगी
कमाल की लगाई गईं पाबंदियों के कारण मीना को उनकी जिंदगी कैद जैसी लगने लग गई थी. जिसके बाद से दोनों में झगड़े होने शुरु हो गये थे. इसके अलावा एक शर्त और भी रखी गई थी कि वह मीना की फिल्म की स्क्रिप्ट खुद पढ़ेंगे. दोनों के बीच झगड़े बढ़ते गए और आखिरकार वो दिन आ ही गया था जब दोनों ने तलाक ले लिया. कुछ ही समय बाद दोनों अपने अपने रास्ते हो गए थे. इतना कुछ होने के बाद भी कमाल की फिल्मों में मीना को देखा गया था.
शराब के कारण Meena Kumari की हुई मौत
मीना कुमारी को शराब पीने की बूरी आदत लग गई थी. जिसके बाद से रोजाना शराब पीने से मीना को एक गंभीर बीमारी लग गई थी. कहा जाता है कि आखिरी दिनों में जब वह अकेली थीं, तब उन्हें अपनी गलती के बारे में अहसास होने लग गया था. कमाल ने भी उन्हें बाद में माफ कर दिया था.
लेकिन अब समय निकल गया था. क्योंकि अभीनेत्री को इस बीमारी ने बूरी तरह से घेर लिया था. वह लिवर सिरोसिस बीमारी की शिकार हो गईं और दवाई की जगह शराब का सेवन करने लगी थी. अब वो दिन आ ही गया था, जब 31 मार्च 1972 को Meena Kumari ने दुनिया को बाय बाय कह दिया था.