Manoj Angry on Anurag kashyap: अनुराग कश्यप से 11 साल तक गुस्सा रहे थे मनोज बाजपेयी, जानें क्या था इसके पीछे का कारण
Manoj Angry on Anurag kashyap: मनोज बाजपेयी का नाम आज इंडस्ट्री के टॉप कलाकारों में आता है, क्या आपको पता है कि अनुराग कश्यप और मनोज के बीच काफी समय तक जंग चली थी.

The Kalamkar, Viral Desk मनोज बाजपेयी ने बहुत सी हिट फिल्में की है लेकिन उनकी लाइफ में सत्या फिल्म की जो जगह है वह कोई नहीं ले सकता है. क्योंकि इस स्टार ने अपने करियर की शुरुआत सत्या फिल्म से ही की थी. आज मनोज जो भी है वह सत्या के जरिए ही है.
इस फिल्म ने स्टार को इंडस्ट्री में अलग ही पहचान दिलाई है. लेकिन क्या आपको पता है कि मनोज की ये फिल्म किसने की थी. नहीं ना, तो सुनिए ये फिल्म किसी और ने नहीं बल्कि उनके दोस्त अनुराग कश्यप ने ही की थी. लेकिन बाद में...
मनोज को इस फिल्म में बहुत ही गजब की एक्टिंग करते देखा था. लेकिन मनोज को ये मालूम नहीं था कि वह जिस फिल्म में काम कर रहा है, वह किसी और की नहीं बल्कि अनुराग कश्यप की ही है. मनोज को ये भी नहीं पता था कि आने वाले समय में दोनों की बातचीत ही बंद हो जायेगी. बाद में वो दौर आ गया, जहां दोनों ने 11 साल तक एक दुसरे से बात ही नहीं की. ये बात तो शायद उनके फैंस को भी नहीं पता होगी.
मनोज बाजपेयी ने ‘द लल्लनटॉप’ के साथ गुफ्त गूं करते हुए ये जानकारी दी है कि, अनुराग उनसे कतराता था वह कभी किस गली से जाता तो कभी किस गली से चलता था. साथ ही अनुराग ऐसा आदमी है कि उसके कान कोई भी भर सकता है, चाहे वह गली का बच्चा ही क्यूं न हो.
वह हर किसी की बात पर यकिन कर लेते हैं. मुझे आजतक ये समय में नहीं आया कि उसे ऐसा क्यूं लग रहा है कि मैं उसके साथ नहीं हूं. मैं उसका विरोध करता हूं. लेकिन बाद में उसने मेरे साथ बातचीत बंद कर दी, लेकिन मैंने भी सोच लिया कि यार जाने दो...
11 साल एक दुसरे से नहीं बोले
मनोज बाजपेयी ने बातचीत करते हुए आगे बताया कि यह मुद्दा फिर बाद में नष्ट नहीं हुआ हमारी 11 साल तक एक दुसरे से बात नहीं हुई. जिसके बाद मैंने ‘Dev D’ फिल्म देखी और मेरी फिल्में हिट नहीं हो रही थी. जिसके बाद मुझे काम मिलना बंद हो गया.
फिर मेरे मन में अनुराग से बात करने का ख्याल आया. फिर मैंने किसी बहाने से अनुराग को फोन लगाया और बधाई दी. लेकिन काम नहीं मांगा. फिर उसके दो साल बाद मुझे रात को कॉल आया और कहा कि एक सक्रिप्ट है क्या कहना है पढ़ोगे... फिर मैं अनुराग के पास चला गया, फिर दोनों ने मिलकर पिया और घर आ गए.
तिग्मांशु धूलिया की गलत हरक्त के कारण नाराज थे मनोज
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने हाल ही में अपनी शादी का एक किस्सा शेयर किया है. उन्होंने कहा कि मैं कार से उतर ही रहा था कि मैंने देखा कि मनोज बाथरूम कर रहा है. जिसके बाद मेरी नजर तिग्मांशु की तरफ गई जो उसके पास खड़ा गाली दे रहा था. जिसके बाद मनोज को गुस्सा आया और वह तिग्मांशु के पीछे इंट लेकर भागने लगा. एक बार तो मैं भी उसे देख चकित रह गया, लेकिन बाद में मैनें सोचा हमारी तो दोस्ती ही ऐसी है.