the kalamkar logo

Madhuri Dixit Kiss Video: विनोद खन्ना के साथ लॉक करने के बाद पछताई माधुरी दीक्षित, बोली- मेरा तो सेट पर ही निकल गया था...

Madhuri Dixit Kiss to Vinod Khanna: माधुरी दीक्षित का 15 मई को 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। एक्ट्रेस ने 1984 से ही फिल्मी दुनिया का सफर शुरु किया था। हर सफलता की कहानी के पीछे बहुत दर्द छुपा होता है। ऐसी ही माधुरी की स्टोरी में देखने को मिल रहा है। जहां वह एक किस के लिए बहुत परेशान होती है। 

 | 
विनोद खन्ना को किस करने के बाद पछताई माधुरी

The Kalamkar, Viral Desk 80 के उसी दौर में माधुरी ने 'दयावान' फिल्म में विनोद खन्ना को किस करती है, लेकिन उन्हें ये किस कहां ले जाता है इस बात का अंदाजा खुद माधुरी को भी नहीं था. उस किसिंग सीन को याद करने के बाद माधुरी आज भी खुद पर बहुत गुस्सा होती है। लेकिन आपको भी पता है कि फिल्मी दुनिया में किस रोमांस आम बात होती है. 

माधुरी दीक्षित ने अपने चार दशक लंबे करियर में 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। हर फिल्म में एक्ट्रेस ने अलग अलग रोल दिया है। लेकिन सबसे खास बात तो ये है कि माधुरी हर किरदार में हिट ही रही है। अपनी एक्टिंग से दिवाना बनाने वाली माधुरी ने अपने रोमांटिक फिल्मों से हर (Madhuri Dixit Kiss to Vinod Khanna) फिल्मी फैंस को अपना दिवाना बनाया है. 

एक फिल्म जो माधुरी दीक्षित को आज भी खाए जा रही है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस 1984 की  एक फिल्म का किस्सा शेयर करती है जो उन्हें आज भी हूबहू याद है।

Madhuri Dixit ने 'इंडियाटुडे' से बातचीत में उस किसिंग सीन के बारे में खुलासा किया था, जिसे करने का पछतावा एक्ट्रेस को आज भी याद है। यह किसिंग सीन 1988 में आई फिल्म 'दयावान' में विनोद खन्ना के साथ किया था। जिसके बाद इस सीन को लेकर फैंस ने भी काफी हंगामा किया था.

विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित 

किसिंग सीन करने के बाद माधुरी का हुआ ये हाल 

इस किसिंग सीन के बारे में पूछे जाने पर माधुरी दीक्षित ने कहा था, 'जब पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे खुद पर गुस्सा आता है कि मैनें उस समय कह देना चाहिए था कि मैं ऐसे किस नहीं कर सकती हूं। लेकिन मैं बहुत ही सहम सी गई थी। 

मेरे मन में ये विचार चल रहे थे कि कहीं इस किस की वजह से डायेक्टर की फिल्म का पूरा प्लान ना खराब हो जाए। ऐसे में अगर मैं यह सीन नहीं करूं तो कहानी पर इसका बूरा असर पड़ सकता है. जिसके बाद  में मैनें आंख बंद कर ये काम कर दिया था।

इस बात पर हुआ फैसला 

माधुरी दीक्षित ने आगे कहा था, 'इसके अलावा मैं फिल्मी परिवार से संबंध नहीं रखती थी। क्योंकि अगर कोई बच्चा फिल्मी परिवार से आता है तो वह इन बातोके बारे में पहले से ही जानता है और वह इस परिस्थिती को आसानी से हल कर देता है। तो मुझे इंडस्ट्री या इसके तौर-तरीकों के बारे में बिल्कुल भी ज्ञान नहीं था. 

मेरे लिए वह किस एक चुनौती की तरह था। मुझे उस वक्त नहीं पता था कि आप किसिंग सीन करने से मना भी कर सकते हो। उस फिल्म को भी इस किस से कोई फायदा नहीं मिला था। इसलिए मैनें ये फैसला अपने भविष्य को उज्ज्वल करने के लिए लिया था. 

1984 में एक्टिंग डेब्यू से ऐसे बनी सुपरस्टार 

माधुरी दीक्षित ने 1984 में फिल्म 'अबोध' से एक्टिंग की दुनिया की शुरुआत की थी। लेकिन शुरु की कुछ फिल्में एक्ट्रेस की बिल्कुल भी हिट नहीं रही थी। लेकिन जैसे ही फिल्मी करियर आगे गया तो वह एक्ट्रेस की ऊंचाइयों को भी साथ ले गया। 1988 में आई 'तेजाब' ने माधुरी को रातोंरात हिरा बना दिया था. 

1988 में ही 'दयावान' रिलीज हुई थी और वह फिल्म हिट रही थी। उसके बाद उन्होंने 'दिल', 'खलनायक', 'साजन', 'बेटा', 'हम आपके हैं कौन' और 'दिल तो पागल है' जैसी बहुत सी हिट फिल्में फैंस (Madhuri Dixit And Vinod Khanna Hit movies) को दी।