पिता के प्यार से वंचित रहे गये थे अभीनेता गोविंदा, अरुण अहूजा ने कभी नहीं माना अपना बेटा, जानें क्या है इसकी वजह
बॉलीवुड अभिनेता Govinda ने अपने करियर में बहुत नाम कमाया है। साथ ही अभीनेता ने बहुत सी हिट फिल्में दी है। लेकिन हाल ही में गोविंदा अपनी नीजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

The Kalamkar, Viral Desk गोविंदा ने अपने मजाकिया भावों और सबसे विचित्र हरकतों से गोविंदा ने दर्शकों तब तक हंसाया, जब तक कि उनके पेट में दर्द नहीं हो गया। हर किरदार में गोविंदा ने अपनी कामयाबी की परचम लहराया है. यही नहीं कई बार तो एक्टर ने महिला के अवतार में भी रोल प्ले किया है. जो लोगों में काफी हिट भी हुआ है.
अब तक कॉमेडी के बादशाह के रूप में जाने जाने वाले, 59 वर्षीय Govinda ने 165 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. लेकिन सबसे खास अभीनेता कि ये है कि इन्होंने जिस भी फिल्म में काम किया है वह हमेशा हिट रही है. जिसमें कुली नंबर 1, राजा बाबू, अंखियों से गोली मारे और हीरो नंबर 1 शामिल हैं। इन फिल्मों के जरिये गोविंदा ने अपने प्रशंसकों को खूब हंसाया है. यही नहीं फैंस भी गोविंदा से बहुत प्यार करते हैं. जब भी कोई फैंस अपने अभीनेता से मिलता है तो सबसे पहले पैरों के हाथ लगाकर प्रणाम करते हैं.
डांस करते हुए Nora Fatehi हुई Oops Moment की शिकार, तेज हवा के कारण एक्ट्रेस के दिख गये...
हालांकि, गोविंदा की निजी जिंदगी से जुड़े कुछ एक सच ऐसे हैं जो बहुत ही कम लोगों को पता है. क्या आप जानते हैं दिवंगत अभिनेता-निर्माता अरुण कुमार अहूजा के बेटे गोविंदा के अपने पिता जी के साथ संबंध बिल्कुल भी सही नहीं थे. अभीनेता को जन्म से ही पिता के प्यार की कमी रही है. अरुण कुमार ने कभी भी गोविंदा को अपना बेटा नहीं कहा है. कई बार तो सबके सामने उन्हें अपना बेटा मानने से इंकार कर दिया है.
अरुण अपने समय के एक लोकप्रिय अभिनेता थे, जिन्हें मदर इंडिया, अदालत और हरियाली और रास्ता जैसी बड़ी फिल्मों में अभिनय किया है. उन्होंने 1941 में गायिका और अभिनेत्री निर्मला देवी के साथ शादी रचाई थी. लेकिन उस शादी के बाद से ही अभीनेता के स्वभाव में बदलवा देखने को मिलने लगा था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभीनेता की पत्नी मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती थी. वलेकिन अरुण से शादी के बाद उन्होंने अपना नाम नाजिम से बदलकर निर्मला में तबदिल कर लिया था. हालांकि क्लासिकल गायिका निर्मला के गर्भ धारण करने के बाद परिवार में मुश्किलें आने लग गई थी.
बेटे के जन्म के बाद मां बनी साध्वी
जब Govinda अपनी मां की कोख में थे, तबू उनकी मां निर्मला ने साध्वी बनने के बारे में विचार किया था. 21 दिसंबर, 1963 को गोविंदा के जन्म के बाद, निर्मला पूर्ण रूप से एक साध्वी के रुप में उभरकर सामने आई थी और एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ शारीरिक संबंधों से लेकर खुद को दूर कर दिया था. कथित तौर पर, निर्मला के फैसले से गोविंदा के पिता नाराज हो गए और उन्होंने अपनी पत्नी के साध्वी बनने के इस फैसले का पूरा जिम्मेदार बेटे गोविंदा को ही ठहराया था. उनका मानना था कि अगर वह गर्भवति नहीं होती तो कभी साध्वी बनने का फैसला नहीं लेती.
डांस करते हुए Nora Fatehi हुई Oops Moment की शिकार, तेज हवा के कारण एक्ट्रेस के दिख गये...
गोविंदा को कभी नहीं मिला पिता का प्यार
गोविंदा ने कई बार मीडिया को दिये गये इटरव्यूज़ में इसके बारे में जिक्र भी किया हुआ है कि उनकी मां ने उनके जन्म के बाद कभी अपने पति को टच नहीं किया है. मिली जानकारी से तो यह पता लगा है कि अरुण अहुजा ने गोविंदा को अपने साथ खेलने के लिए कभी गोद में भी नहीं लिया।
इस तरह गोविंदा को कभी अपने पिता का प्यार नहीं मिला है. लेकिन इतनी कठिनाइयों के बाद भी फिल्मी दुनिया में अभीनेता ने अपने काम से परचम लहराया है. हालांकि, कुछ समय बीत जाने के बाद दोनों के बीच की दूरियां कम हो रही है.