Kritika Malik Baby Pics: Armaan Malik ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपने बेटे की तस्वीर, देखें Baby boy की क्यूट Photos
Armaan Malik Son Face Reveal: यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दूसरी वाइफ कृतिका मलिक ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. सोशल मीडिया के स्टार्स को फैंस बधाई दे रहे हैं. साथ ही अरमान ने अपने बेटे की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है.

The Kalamkar, Viral Desk Armaan Malik Kritika Malik Baby Zaid Malik Face Revealed Youtuber Shared Vlog Armaan Malik
Armaan Malik Kritika Malik Baby Face Reveal: जाने-माने यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) के घर में कुछ दिन पहले ही एक नन्हे मेहमान ने दस्तक दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक (Kritika Malik) पहली बार मां बनीं और उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया. अब अरमान ने सोशल मीडिया के फैंस के लिए अपने बेटे की कुछ क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है.
Armaan Malik ने दिखाया Baby boy की तस्वीरें
Armaan Malik ने सात दिन बाद अपने न्यू बॉर्न बेबी जैद (Armaan Malik Son Zaid) का चेहरा फैंस के सामने पेश किया है. उन्होंने लेटेस्ट व्लॉग शेयर किया है, जिसमें अपने बेटे की कुछ क्यूट तस्वीरें शेयर की है. फैंस सोशल मीडिया के सितारों को दिल से बधाई दे रहे हैं. फैंस को भगवान का यह तोहफा बहुत ही खुबसूरत लगा है. Armaan Malik और कृतिका अपने लाडले को लेकर हॉस्पिटल गए, जहां उनके बच्चे की क्यूट तस्वीरें क्लिक कर सोशल मीडिया के फैंस के बीच साझा किया है. फैंस को कपल का ये बेबी बहुत ही पसंद आ रहा है.
Armaan Malik और Kritika का बेबी Zaid के बहुत सारे फोटोशूट हुए. वह सभी लुक में शानदार लग रहे हैं. मां बेटे का अनूठा प्यार तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है. फिर अरमान और कृतिका का बेबी Zaid को लेकर घर आए, जहां पायल की गोद में जैद एक गहरी नींद लेते हुए नजर आ रहे हैं.
बेटे का मुस्लिम नाम रखने पर हुई थी बहस
अरमान मलिक ने अपने बेटे का नाम जैद रखा, जिसके बाद से फैंस में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. फैंस का कहना है कि एक बच्चे नाम हिंदू धर्म से जुड़ा होना जरुरी है. आपके फैंस इसमें अगर भेदभाव नहीं कर रहे हैं तो आपको भी धर्म को दूर कर साफ जिंदगी जीनी होगी. बेबी का मुस्लिम नाम रखना लोगों को रास नहीं आया, जिसके बाद अरमान और उनकी फैमिली को सोशल मीडिया पर बूरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है.
कहा जा रहा है कि अगर दोनों पत्नियां हिदूं परिवार से है तो ऐसा भेदभाव नाम में क्यों देखने को मिल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक अरमान मुस्लिम फैमिली से ताल्लुक रखते हैं, जबकि उनकी दोनों पत्नियां हिंदू परिवार से हैं. अरमान और पायल का एक बेटा भी है, जिसका नाम चिरायु रखा गया है.
अरमान की पहली पत्नी भी देने वाली है बच्चे को जन्म
Armaan Malik ने दो शादियां की हैं. पहली शादी उनकी Payal से 2011 में हुई थी और दूसरी Kritika से 2018 में हुई थी. पायल और Kritika की प्रेग्नेंसी में सिर्फ एक महीने का फर्क था. कृतिका की डिलीवरी के बाद अब जानकारी मिली है कि पायल भी जल्द ही बच्चे को जन्म देंगी.
3 हफ्ते के बाद उनकी डिलीवरी डेट को डॉक्टर्स के द्वारा दिया गया है. जल्द ही अरमान के परिवार में दो और नई खुशियां आने वाली है. हालांकि, तबीयत बिगड़ने के बाद Payal ने कहा था कि शायद 3 हफ्ते से पहले ही उनकी डिलीवरी होने के चांस लग रहे हैं. लेकिन बाद में ये संभव नहीं हो पाया था. उम्मीद है द कलमकार के सभी पाठकों को हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. ऐसी ही जानकारी पाने के लिए साइट पर बने रहें.