the kalamkar logo

Kisi ka bhai kisi ki jaan movie review In hindi: किसी का भाई किसी की जान फिल्म का रिव्यू

21 अप्रैल का दिन Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan फिल्म के नाम है यानी की सलमान खान की नई फिल्म सिनेमाघरों में लग गई है. अगर आप भी इस मूवी को देखने जा रहे हैं तो एक नजर Kisi ka bhai kisi ki jaan movie review पर मार लें।

 | 
िकसी का भाई किसी की जान

The Kalamkar, Viral Desk क़रीब साढ़े तीन साल बाद किसी फुल फ्लेज्ड पिक्चर से सल्लू भाई की इस  वापसी ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. हालांकि ये फ़िल्म वापसी नहीं, सिनेप्रेमियों के लिए शाप-सी है. ये पिक्चर सिर्फ़ भाई के फैंस ही देख सकतेहैं. क्योंकि किसी दुसरे की तो इतनी हिम्मत ही नहीं है कि वह इतनी वाहियात फिल्म थयेटर में जाकर देख ले. अगर आप भी भाईजान के फॉलोवर्र में से एक है तो आपके लिए फिल्म का रिव्यू जानलेवा हमले की तरह हो सकता है। तो अपने रिस्क पर ही रिव्यू पढिए. चलिए रिव्यू शुरू करते हैं...

मैं हर दिन द कलमकार के पाठकों के लिए फिल्म की रिव्यू की सूची लेकर आता रहता हूं. पर आज तो हम ऐसे फिल्म के रिव्यू के बारे में बताने जा रहें है जो लोगों का आर्थिक नुकसान होने से बचा सकता है. क्योंकि सल्लु भाई की नई फिल्म Kisi ka bhai kisi ki jaan किसी लोन से कम नहीं है जो लोग सिनेमा घरों में जाकर टिकट के रुप में लेकर पछता रहे हैं. 

देखें कैसी रही एक्टिंग 

मैं अक्सर रिव्यू में ऐक्टिंग की बात आखिर में ही करता रहता हूं, लेकिन आज मुझे मजबूर होकर ये काम पहले करना पड़ रहा है. क्योंकि यह एक गंभीर मुद्दा है। किसी विद्वान ने कहा है कि आपको बूरी बात पहले कह देनी चाहिए ताकि सामने वाला अपनी इस गलती में सुधार कर सके। इस फिल्म में सलमान खान के तीन भाई हैं. लव, इश्क़ और मोह. लव तो बने हैं सिद्धार्थ निगम. इश्क़ के रोल में हैं राघव जुयाल और मोह का किरदार जस्सी गिल के द्वारा किया गया है. 

Urfi जावेद की टॉपलेस वीडियो हुई वायरल, लोगों ने कहा: इसे दिखाए बिना चैन नहीं आता

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म में भर-भर के ओवर एक्टिंग. ऐसा ही उनकी तीनों प्रेमिकाओं शहनाज़ गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर के साथ है. इतनी ओवरएक्टिंग आपको कैंसर जैसी बीमारी दे सकती है। यदि ये लोग किसी कपड़े की अवस्था में होते तो इन्हें निचोड़ने पर 1000 लीटर वाली टंकी इनकी ओवर ऐक्टिंग की तरलता से भर जाती. इन लोगों से अच्छी एक्टिंग तो भाईजान ने की है. वाह भाईजान वाह...

ये मैं तब कह रहा हूं, जब सलमान ने ख़ुद ख़राब ऐक्टिंग का प्रदर्शन किया है। बता दें कि फिल्म में ओवरएक्टिंग के साथ साथ इमोशनल सीन भी दिये गये हैं। जिसमें भाईजान रोते हैं तो ऐसा लगता है  कि कोई किरायेदार मकान मालिक का भाड़ा लेकर भाग गया है. जब वह रोते हैं तो फैंस हसते हैं। आप सोच सकते हैं किइस फिल्म में कितने सिक्रेट तरीके से फनी सीन दिये गये हैं. अगर भरोसा नहीं होता ये वही आदमी है, जिसने 'बजरंगी भाईजान' में काम किया है. हालांकि ये वो आदमी भी है, जिसने 'रेस 3' में भी अभीनय किया है. 

यहां तो हो गई हर पार 

बता दें कि पूजा हेगड़े ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है. उन्होंने दर्शकों पर अन्याय बिल्कुल भी नहीं किया है. उनको फ़िल्म में स्क्रीनटाइम ज्यादा नहीं मिला है. उनके भाई बने वेंकटेश ने एक अच्छा कलाकार होने का प्रदर्शन किया है. उनके लिए ऐसे किरदार मक्खन के तौर पर होते हैं. उनकी पत्न का किरदार भूमिका चावला ने किया है. एक्ट्रेस को इतने सालों बाद देखने के बाद अच्छा फील हो रहा है. 

Urfi जावेद की टॉपलेस वीडियो हुई वायरल, लोगों ने कहा: इसे दिखाए बिना चैन नहीं आता

अभिमन्यु सिंह जैसे अच्छे एक्टर से भी फरहाद सामजी वाहियात एक्टिंग करवाने में कामयाब रहे हैं. तो वहीं बॉक्सर विजेंदर सिंह क्या ही ऐक्टिंग करेंगे! सबसे बढ़िया काम सतीश कौशिक के द्वारा ही किया गया है।  उनकी टाइमिंग हर बार कमाल की होती है ये तो किसी को बताने की जरुर ही नहीं है. यही नहीं इस फिल्म में उन्होंने मुशाहिरा पेश किया है. 

Writer ने ही जारी किया है ये मौत का फरमान 

फैंस के लिए ये फिल्म किसी मौत के फरमान से कम नहीं है. अब ज़रा एक नजर लिखाई पर डाल लेते हैं. माने तो क्या ही लिखा है भाई! आपको तो 21 तोपों की सलामी "जब तुम्हें सच का पता चलेगा, तो मैं हीं मानता की तममें इतनी हिम्मत है कि इस सच को सुन पाओ, " अरे ये मैं नहीं कह रहा, पिक्चर का डायलॉग है. ऐसे भयानक क्रिन्ज डायलॉग्स फिल्म में भर भर के दिये हैं. सलमान भाई अगर खुद फिल्म (Kisi ka bhai kisi ki jaan movie review In hindi) लिखने का काम करते तो इससे अच्छा लिख देते. वन्दे मातरम लिखने वाले बंकिम चन्द्र चटर्जी इस फ़िल्म को देखने के बाद कहते, "ये दानव धरती पर रहने के लायक ही नहीं है, क्योंकि यह तो दुसरे समुदाय का आदमी है. बात-बात पर फ़िल्म में सुनने को मिलेगा: 'इंसानियत में है दम, वन्दे मातरम' 'ऊपर वाले में है बड़ा दम, वन्दे मातरम'. माने क्यों भाई, फैंस करिए थोड़ा रहम, वन्दे मातरम.

एक और अजीब तरह की लिखाई-डायरेक्शन का एक डेमो आपके लिए पेश है. एक जगह वेंकटेश के लिए सलमान कहते हैं: "इनके लिए तो हम अपनी जान भी दे देंगे, खुशी-खुशी." सबसे पहले सलमान कहते हैं खुशी-खुशी." फिर सलमान भाई के बाद राघव, सिद्धार्थ और जस्सी बारी-बारी से कहते हैं: खुशी-खुशी… अरे भाई इतना ही शौक़ था खुशी-खुशी बुलवाने का, तो फिल्म के सभी किरदार को एकसाथ बुलवा दो फिल्म तो आगे हो सकती है. एक बंदा बेहोश हुआ जमीन पर पड़ा है. उसमें जान भरने के लिए खुशी खुशी बोलने वाले लौंडे सीटियां मारने लग जाते हैं. इसके बाद वो उठता है, गुंडों को पीटने लगता है और पीछे से लोग सीटियों का कोरस दे रहे होते हैं. इस बात का कोई सेंस है? फरहाद सामजी को तो फिल्म Kisi ka bhai kisi ki jaan देखने के बाद ये तो लग रहा होगा।

भाईजान को करना होगा बदलाव 

सलमान खान को अब समझना होगा कि ज़माना बदलने लगा है अब तो आपको भी बदलना होगा. ऐसा नहीं है कि भाईजान इंडस्ट्री छोड़ें. एक फैंस ने कहा है शर्ट उतारने से फिल्म (Kisi ka bhai kisi ki jaan movie review In hindi) हिट नहीं होने वाली है. ये 2023 है, इसमें 1985 की फ़िल्म बनाने का क्या तुक बनता है? एक लड़की से प्यार हो गया. फिर उसके परिवार  की रक्षा करने पहुंच गया. ये कोई सैंस है Bccc.....अकेला आदमी दर्जनों मुस्टंडों को पीट रहा है। 

ये हर बार फिल्मों में देखा गया है. सिर्फ़ सलमान के एक्शन के दम पर पिक्चर चलानी है, तो कैसे चलेगी? कुछ दिन पहले बॉलीवुड के द्वारा एक खबर को वायरल किया गया था। जिसमें कहा गया था कि अक्षय कुमार फैन्स ने एक ओपन लेटर लिखकर, 'हेराफेरी 3' से फरहाद सामजी को हटाने की अपील की जा रही है। किसी का भाई किसी की जान देखने के बाद तो जान से मारने की धमकियां भी मिल सकती है।

इस फ़िल्म को देखने के बाद 'सच्चे' सलमान खान फैन्स तो आत्महत्या करने की कोशिश कर सकते हैं. आप भी अपने सिर की खुजली को शांत करने जा रहे हैं तो सिनेमाघरों में जाकर इस फिल्म को बिना किसी एक्टिंग के देख सकते हैं. पर मेरा तो मानना है, खुशी खुशी ना रखें ये कदम, वन्दे मातरम.