KBKJ: 'किसी का भाई किसी की जान' Flop होने के बाद भाईजान का छलका दर्द, शो में बताया प्यार में धोखा
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office: ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान का नाम अब तो सामने ही नहीं आ रहा है. खबर मिली है फिल्म फ्लॉप हो गई है। रिलीज के सात दिन के बाद भी 100 करोड़ की लिस्ट में नहीं शामिल हो पाई है।

The Kalamkar, Viral Desk Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Day 7 Box Office Collection: अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की गिनती बॉलीवुड के जाने माने सितारों में की जाती है. लेकिन ये किसी फैंस को भी नहीं पता था कि अभीनेता को कभी ये दिन भी देखना पड़ सकता है. जी हां, ईद पर रिलीज हुई फिल्म किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी कमाल नहीं कर पाई है।
KBKJ: 'Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan' has a clean sweep, could not collect at the box office
वैसे तो सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फिल्में दी हैं, और उनका स्टारडम का रिकॉर्ड भी सबसे अलग है. लेकिन किसी को ये समझ नहीं आ रहा हैकि सलमान ऐसी फिल्म कैसे साइन कर सकते हैं, जो 100 करोड़ का आंकड़ा पार भी नहीं कर पाई है। कोविडकाल के बाद से ऑडियंस ने ये बात साफ कर दी है कि अब उन्हें थिएटर्स में लाना नामुमकिन है. ऐसा इसलिए कहा जाता है कि फिल्म रिलीज होने से पहले ही फ्लॉप हो गई है। फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का भी बॉक्स ऑफिस पर पत्ता साफ होता दिखाई दे रहा है।
देखें फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का Day 7 Box Office Collectionफिल्म किसी का भाई किसी की जान, ईद के खास मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज की गई थी. लेकिन ये नहीं पता था कि फिल्म के साथ ऐसा हो सकता है. इतना बूरा हाल सलमान की फिल्म का पहली बार हुआ है. देखा गया है कि सलमान के फेवरेट डे पर रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कुछ कर नहीं पाई है.किसी का भाई किसी की जान के पहले गानों से ही ट्रोल करना शुरु कर दिया था . फिल्म के फ्लॉप होने के संकेत तो पहले से ही आने शुरु हो गये थे।
फिल्म ने ओपनिंग डे में 15.81 करोड़ की कमाई की थी। जिसके बाद तो फिल्म की कमाई की चाल किसी बिना फ्यूल के बाइक जैसी हो गई थी। हालांकि वीकेंड में फिल्म की कमाई बढ़ी लेकिन वीकडेज से एक बार फिर बूरा हाल हो गया है। 7वें दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर काम तामम होता दिखाई दे रहा है.sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सिर्फ 3.50 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाई है। इसी के साथ फिल्म के कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो करीब 92.21 करोड़ रुपये हुआ है।
जान कहने वाली बना देती है भाई
फिल्म फ्लॉप होने के बाद अभीनेता का दर्द एक बार फिर से छलकता दिखाई दे रहा है. इस बार अभीनेता अपने प्यार को लेकर चर्चा मे बने हुए है। आप की अदालत में सलमान से कई सारे ऐसे सवाल किये जाते हैं जिसका सीधा निशाना उनकी निजी जिंदगी से होता है। इसी बीच फिल्म के नाम के बारे में पुछा जाता है कि किसी का भाई तो समझ आ गया लेकिन किसी की जान में अभी भी उलझन नजर आ रही है. तभी अभीनेता कहते हैं कि जिन्हें जान मानते हैं वह भाई कह देते हैं. इसके बाद दर्शक हंसने लग जाते हैं.
first day : 15.81 करोड़ रुपये
second day: 25.75 करोड़ रुपये
day 3: 26.61 करोड़ रुपये
Day 4: 10.71 करोड़ रुपये
Day 5: 6.12 करोड़ रुपये
6th day: 4.25 करोड़ रुपये
7th day: 3.50 करोड़ रुपये (अर्ली ट्रेंड्स)
टाइगर 3 से फैंस कर रहे हैं उम्मीद
सलमान खान की बीती रिलीज कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कुछ कर नहीं पाई है तो वहीं फिल्म 100 करोड़ के पास ही नहीं पहुंच पाई है। 2019 में भारत और दबंग 3 के बाद सलमान की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जल्वा नहीं दिखा पाई है। अब फैंस को सलमान की आने वाली फिल्म टाइगर 3 से काफी उम्मीद की जा रही है। उम्मीद है द कलमकार की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।