the kalamkar logo

तारक मेहता शो के चंपक चाचा की पत्नी के सामने कैटरीना कैफ भी हुई फेल, तस्वीरें देख आपका भी छूट जायेगा पसीना

तारक मेहता शो के चंपक चाचा के बारे में तो किसी बताने की जरुरत ही नहीं है. पिछले कई सालों से चंपक चाचा शो की कॉमेडी में चार चांद लगा रहे हैं. वैसे चंपक चाचा शो के लिए ही ऐसे लाबज में रहते हैं असल जिंदगी में वह काफी स्मार्ट दिखते हैं. 

 | 
चंपक चाचा की पत्नी देख आपके भी उड़ जायेंगे होश

The Kalmakar, Viral Desk टीवी का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पॉपुलर एक्ट्रेस ‘चंपक चाचा’ यानि अमित भट्ट रियल लाइफ में काफी यंग होने के बाद भी सो में दादा का किरदार निभा रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि 80 के उम्र के दिखने वाले चंपक की पत्नि बहुत सूंदर है. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से अमित भट्ट की पत्नी की कुछ खुबसूरत तस्वीरें दिखा रहे हैं. 

चंपक चाचा की पत्नी दिखती है हुस्न की मलिका

आपको बता दे की तारक मेहता शो में चम्पक चाचा का कैरेक्टर प्ले रते हैं. ऐसा नहीं है कि अमित भट्ट ज्यादा हैंडसम नहीं है तो उनकी पत्नी भी ज्यादा खुबसूरत नहीं होगी. हाल ही में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर अमित भट्ट द्वारा शेयर की गई है. जिसमें आप देख सकते हैं कि उनकी पत्नी कितनी खूबसूरत है. कृति लाइमलाइट से काफी दूरी रखती है. 

लेकिन वो कभी-कभी एक्टर के साथ सोशल मीडिया पर फनी वीडियो बनाती हुई दिखी है. फैंस ने सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को बहुत ज्यादा पसंद किया है. यही नहीं फैंस ने वीडियो पर मजेदार कोमेंट भी दिये हैं. बता दें कि कई बार अमित को मिलने के लिए उनके सेट पर भी दस्तक देती है. यही नहीं अणित भट्ट के मुंह से कई बार ये भी सुनने को मिला है कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं. सोशल मीडिया पर कपल का प्यार कई बार देखने को मिला है. 

अमित भट्ट को है बाहर घूमने का शौक 

इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमित ने कृति भट्ट के लिए रोमांटिक नोट लिखते हुए कहा है कि ‘तुम मेरे लिए सबकुछ हो।’ तस्वीर में दोनों ट्विनिंग करते हुए दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमित भट्ट को घूमने का काफी शौक है। यही वजह है कि वो अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालर फैमिली के साथ ट्रिप पर नजर आते हैं. जब भी अमित भट्ट अपनी पतनी के साथ कोई तस्वीर शेयर करते हैं तो वह कहीं बाहर ही नजर आते हैं. इन तस्वीरें के पीछे भी आप देख सकते हैं कि पीछे पहाड़ ही पहाड़ दिख रहे हैं. 

Amit bhatt wife

अमित भट्ट और कृति के दो जुड़वाँ बच्चे 

आपको बता दें कि अमित और कृति दो जुड़वा बच्चों भी हैं. दोनों बहुत ही प्यारे हैं. इन दोनों बच्चों का नाम देव और दीप भट्ट है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अमित का बेटा शो में टप्पू के दोस्त का रोल भी कर चुका है. लेकिन इस बात का खुलासा अब जाकर हुआ है. वैसे कुल मिलाकर देखा जाए  तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक फैमिली शो है जो पिछले 10 सालों से लोगों का मनोंरजंन कर रहा है.